New

होम -> सियासत

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 मई, 2019 02:49 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

Loksabha election results 2019: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है और कुछ खास सीटों के रुझान देखकर उनके नतीजों का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. इन सीटों में राहुल गांधी की अमेठी और पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. पीएम मोदी को तो कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है, लेकिन राहुल गांधी को स्मृति ईरानी कड़ी टक्कर दे रही हैं. आइए देखते हैं कुछ खास सीटों पर क्या चल रहा है.

1- अमेठी (Amethi Election Result 2019)- यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच तगड़ी टक्कर हो रही है. कभी राहुल आगे होते हैं तो कभी स्मृति ईरानी. दोपहर 1 बजे तक राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में स्मृति ईरानी 62 हजार वोट पा चुकी हैं, जबकि राहुल गांधी को सिर्फ 59,800 वोट ही मिले हैं. शुरुआत में तो कभी स्मृति ईरानी आगे होती थीं, कभी राहुल, लेकिन अब चुनाव नतीजे स्मृति ईरानी के हक में जाते दिख रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2019, लोकसभा चुनाव नतीजे 2019, चुनावस्मृति ईरानी आगे चल रही हैं, जबकि राहुल गांधी पिछड़ रहे हैं.

2- वाराणसी (Varanasi Election Result 2019)- वाराणसी लोकसभा सीट पर क्या होना है, ये सभी को पहले से ही पता था. इस सीट पर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था, जिसके चलते चर्चा काफी गर्म रही थी. दोपहर 1 बजे तक पीएम मोदी को 3.2 लाख वोट मिल चुके हैं, जबकि कांग्रेस के अजय राय बामुशअकिल 65 हजार वोट पा सके. उनसे अधिक तो सपा की उम्मीदवार शालिनी यादव ने करीब 1 लाख वोट पा लिए.

3- बेगूसराय (Begusarai Election Result 2019)- बिहार की सबसे चर्चित सीट बेगूसराय पर गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला हो रहा है. 1 बजे तक के रुझानों की बात करें तो गिरिराज सिंह को करीब 3.2 लाख वोट मिले हैं, जबकि कन्हैया कुमार को सिर्फ 1.1 लाख वोट मिले हैं. यानी गिरिराज सिंह करीब 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

4- भोपाल (Bhopal Election Result 2019)- जब भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल सीट से टिकट दिया था तो काफी विवाद पैदा हो गया था. कहा जाने लगा था कि मालेगांव धमाके की आरोपी को भाजपा ने टिकट देकर गलत किया है. दिग्विजय सिंह भी कहते दिखते थे कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बुरी हार होगी. खैर, रुझानों ने साफ कर दिया है कि यहां साध्वी प्रज्ञा ही जीतेंगी. 1 बजे तक जहां दिग्विजय सिंह को महज 2.2 लाख वोट मिले हैं, वहीं साद्वी प्रज्ञा को 3.4 लाख वोट मिले हैं. यानी साध्वी प्रज्ञा 1 लाख से भी अधिक वोट से आगे चल रही हैं.

5- उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi Election Result 2019)- यहां से शीला दीक्षित हारती हुई सी दिख रही हैं. 1 बजे तक की वोटिंग में मनोज तिवारी 3.3 लाख वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि शीला दीक्षित को सिर्फ 1.5 लाख वोट ही मिले हैं.

6- गोरखपुर (Gorakhpur Election Result 2019) - उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ की साख दाव पर लगी थी. यहां पर भाजपा के उम्मीदवार रवि किशन करीब 2 लाख वोट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ निषाद समाज को छोड़कर बाकी हर वर्ग ने उन्हें वोट दिया है. 1 बजे तक भाजपा के रवि किशन को करीब 4.8 लाख वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को करीब 2.8 लाख वोट मिले हैं.

7- आजमगढ़ (Azamgarh Election Result 2019) - यूपी के आजमगढ़ से भाजपा पद के उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर निरहुआ रुझानों में पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सीट पर करीब 70 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. 1 बजे तक अखिलेश यादव को 1.5 लाख वोट मिले हैं, जबकि निरहुआ को करीब 75 हजार वोट मिले हैं.

8- लखनऊ (Lucknow Election Result 2019) - उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा पीछे चल रही हैं, जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगे हैं. आपको बता दें कि इसी सीट पर कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अपनी पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था और सुर्खियां बटोरी थीं. 1 बजे तक के रुझानों के अनुसार राजनाथ सिंह को करीब 4 लाख वोट मिले हैं, जबकि पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को लगभग 1.8 लाख वोट मिले हैं.

9- गुना (Guna Election Result 2019) - मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अपना गढ़ खोते हुए से दिख रहे हैं. इस सीट पर वह भाजपा के डॉ. केपी यादव से पीछे चल रहे हैं. इस बार के चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दी थी, इसलिए वह अपने क्षेत्र में कम ही नजर आए, जिसे भी भाजपा ने भुनाने की पूरी कोशिश की होगी. 1 बजे तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को करीब 3 लाख वोट मिले हैं, जबकि केपी यादव को लगभग 4 लाख वोट मिले हैं.

10- रामपुर (Rampur Election Result 2019) - चुनावों से पहले ये सीट तब चर्चा में आई थी, जब समाजवादी पार्टी के आजम खान ने भाजपा की जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. इस सीट पर 1 बजे तक के रुझानों में आजम खान आगे चल रहे हैं, जबकि जया प्रदा पीछे हैं. आजम खान को लगभग 2.3 लाख वोट मिले हैं, जबकि जया प्रदा को करीब 1.6 लाख वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें-

EVM and Exit Poll FAQ: चुनाव नतीजों से पहले EVM और exit poll से जुड़े बड़े सवालों के जवाब

Elections 2019 मतगणना: जानिए कैसे होगी EVM और VVPAT की गणना? कब तक आएगा पूरा रिजल्ट

क्‍या होता है EVM Strong Room में? सभी पार्टियां जिसकी चौकीदारी में लगी हैं

#लोकसभा चुनाव 2019, #लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019, #चुनाव, 10 Hot Seats, Lok Sabha Election Results 2019, Who Is Winning On Hot Seats

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय