New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 मई, 2019 06:23 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

23 मई की सुबह ने ही पूरे दिन का मूड तय कर दिया. रुझान बता रहे हैं कि मोदी ही आ रहे हैं, लेकिन न्यूज चैनलों पर बीजेपी के खाते में 300+ सीटें दिखाई देने के बावजूद भी ट्विटर पर एक हैशटैक ट्रेंड कर रहा है #आ_रही_है_कांग्रेस. ये अपने आप में आश्चर्य था कि जब सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा है फिर भी कांग्रेस के समर्थक कांग्रेस के आने का दावा कर रहे हैं. लेकिन जब इस हैशटैग पर आ रहे ट्वीट्स को देखा तो सारी कहानी साफ हो गई.

#आ_रही_है_कांग्रेस असल में कांग्रेस के लिए किसी मजाक से कम नहीं है. देखिए इस हैशटैग पर लोगों ने किस तरह कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई है.

आ रही है कांग्रेस के साथ-साथ हाशटैग go back modi भी खूब चलाया गया, लेकिन आने वाले को कौन रोक पाया है. और आने वाले तो मोदी ही थे. लेकिन 'आ रही है कांग्रेस' के साथ कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने वालों के लिए उन्हीं का बनाया हुआ ये हैशटैग अब उन्हीं को मुंह चिढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें-

EVM and Exit Poll FAQ: चुनाव नतीजों से पहले EVM और exit poll से जुड़े बड़े सवालों के जवाब

Elections 2019 मतगणना: जानिए कैसे होगी EVM और VVPAT की गणना? कब तक आएगा पूरा रिजल्ट

क्‍या होता है EVM Strong Room में? सभी पार्टियां जिसकी चौकीदारी में लगी हैं

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय