सब कुछ साफ फिर भी 'आ रही है कांग्रेस'!!
ये अपने आप में आश्चर्य था कि जब सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा है फिर भी कांग्रेस के समर्थक कांग्रेस के आने का दावा कर रहे हैं. लेकिन जब इस हैशटैग पर आ रहे ट्वीट्स को देखा तो सारी कहानी साफ हो गई.
-
Total Shares
23 मई की सुबह ने ही पूरे दिन का मूड तय कर दिया. रुझान बता रहे हैं कि मोदी ही आ रहे हैं, लेकिन न्यूज चैनलों पर बीजेपी के खाते में 300+ सीटें दिखाई देने के बावजूद भी ट्विटर पर एक हैशटैक ट्रेंड कर रहा है #आ_रही_है_कांग्रेस. ये अपने आप में आश्चर्य था कि जब सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा है फिर भी कांग्रेस के समर्थक कांग्रेस के आने का दावा कर रहे हैं. लेकिन जब इस हैशटैग पर आ रहे ट्वीट्स को देखा तो सारी कहानी साफ हो गई.
#आ_रही_है_कांग्रेस असल में कांग्रेस के लिए किसी मजाक से कम नहीं है. देखिए इस हैशटैग पर लोगों ने किस तरह कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई है.
#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/CPQB1FK77I
— Chowkidar Sanam Patel (@sanampatel3) May 23, 2019
#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/BW31MxSg0F
— मिश्रा जी (@seniornikhil) May 23, 2019
#आ_रही_है_कांग्रेस। विपक्ष में????
— Abhishek chouhan (@abhishek2592) May 23, 2019
Time to again go on Vacation
Thailand #आ_रही_है_कांग्रेस#ElectionResults2019 #ModiAgain pic.twitter.com/0JulqNi2Hj
— Garima Wadhwani (@garima_wadhwani) May 23, 2019
#आ_रही_है_कांग्रेसजी हाँ हम तो 2016 से ही कह रहे है कि कांग्रेस आ रही है...लेकिन विपक्ष में☺️????☺️????
— Dr.Deepak Sharma (@DrDeepakSharm82) May 23, 2019
@JaiveerShergill bahut himmat chahie is haalat me bhi ye likhne kaa #आ_रही_है_कांग्रेस . Par chalo aise maze dena apkay leader ne he sikhaya haya . #JeetegaToModiHi https://t.co/C179511kKI
— Thought By Chance ???? (@Prateek_kataria) May 23, 2019
#आ_रही_है_कांग्रेस कहाँ ??????????????
— Rubbal Mittal रूबल मित्तल (@RubbalMittal09) May 23, 2019
#आ_रही_है_कांग्रेस is trending in Italy ???????? @badri_dk#Results2019 #LokSabhaElections2019 #LokSabhaElectionResults #आएगा_तो_मोदी_ही
— Deepak Singh (@iDpkSingh) May 23, 2019
इटली #आ_रही_है_कांग्रेस सपरिवार सहित स्वागत करो रे
— चौकीदार शशांक सारड़ा (@shardashashank) May 23, 2019
जी बिल्कुल रोड पर #आ_रही_है_कांग्रेस
— aAdRaSh dHoNi (@AmanAadrash) May 23, 2019
आ रही है कांग्रेस के साथ-साथ हाशटैग go back modi भी खूब चलाया गया, लेकिन आने वाले को कौन रोक पाया है. और आने वाले तो मोदी ही थे. लेकिन 'आ रही है कांग्रेस' के साथ कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने वालों के लिए उन्हीं का बनाया हुआ ये हैशटैग अब उन्हीं को मुंह चिढ़ा रहा है.
ये भी पढ़ें-
EVM and Exit Poll FAQ: चुनाव नतीजों से पहले EVM और exit poll से जुड़े बड़े सवालों के जवाब
Elections 2019 मतगणना: जानिए कैसे होगी EVM और VVPAT की गणना? कब तक आएगा पूरा रिजल्ट
क्या होता है EVM Strong Room में? सभी पार्टियां जिसकी चौकीदारी में लगी हैं
आपकी राय