मां के लिए पति तलाश रही आस्था को Twitter ने दिखाया समाज का आईना
अपनी मां के लिए रिश्ता तलाशने वाली आस्था वर्मा के ट्वीट पर जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं उनको देखकर इस बात का अंदाजा हो जाता है कि हम भारतीयों के लिए ट्विटर गंभीर विमर्श की जगह नहीं है और उन्हें सिर्फ हंसी ठिठोली चाहिए.
-
Total Shares
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है, जिसका इस्तेमाल करते हुए कब कौन सी बात तिल का ताड़ बन जाया कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं इसके कुछ सकारात्मक पहलू भी हैं. सोशल मीडिया का कितना 'सोशल यूज' हो सकता है? अगर इस बात को समझना हो तो हम आस्था वर्मा नाम की ट्विटर यूजर की प्रोफाइल का रुख सकते हैं. आस्था की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में आस्था के साथ उनकी मां हैं. उस तस्वीर के माध्यम से आस्था अपने लिए पिता और अपनी मां के लिए पति तलाश कर रही हैं. अपनी मां के लिए योग्य पति तलाश करने वाली आस्था ने अपने इस पोस्ट में उन खूबियों का भी जिक्र किया है जो उस व्यक्ति में होनी चाहिए जो उनकी मां से शादी करने वाला है. बात अगर आस्था के इस पोस्ट की हो तो आस्था ने ये पोस्ट पूरी गंभीरता के साथ डाला था. मगर इस पोस्ट पर जैसी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही हैं वो ये बताने के लिए काफी है कि लोगों का सोचने का नजरिया बहुत संकीर्ण है और वो गंभीर बातों को एक मजाक से ज्यादा कुछ और नहीं समझते हैं.
आस्था वर्मा के साथ जो ट्विटर यूजर ने किया उसने हमारे समाज की दिशा और दशा बता दी है
आस्था वर्मा ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ सेल्फी डालते हुए ट्वीट किया है और लिखा है की 'अपनी मां के लिए 50 साल के सुंदर व्यक्ति की तलाश कर रही हूं. इसके अलावा आस्था ने अपने इस ट्वीट में कुछ शर्तें भी लिखी हैं. आस्था के अनुसार उन्हें अपनी मां के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो शाकाहारी हो, शराब ना पीता हो और साथ ही जो संपन्न होना चाहिए.
Looking for a handsome 50 year old man for my mother! :) Vegetarian, Non Drinker, Well Established. #Groomhunting pic.twitter.com/xNj0w8r8uq
— Aastha Varma (@AasthaVarma) October 31, 2019
आस्था के इस पोस्ट पर सबसे दिलचस्प रुख उन लोगों का रहा है जिनके नाम के आगे नीला टिक लगा है. यानी जिनके ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड हैं. बात अगर ट्विटर वेरीफाइड एकाउंट्स की हो तो इस मामले के इतर प्रायः यही देखा गया है कि किसी भी मुद्दे को राई से पहाड़ बनाने में इनका अहम योगदान रहा है मगर इस मुद्दे पर ट्विटर के ये सेलेब्रिटी लोग कंधे से कंधा मिलाकर आस्था के साथ खड़े हुए हैं.
आईएएस ऑफिसर डॉक्टर दिव्या एस अय्यर ने आस्था को बधाई देते हुए लिखा है कि उनकी ये पहल वाकई काबिले तारीफ है.
That's a wonderful mom n daughter! #WomenForEachOther All the best
— Dr.Divya S.Iyer (@DSIyer) October 31, 2019
ट्विटर सेलेब्रिटी में शुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओएसडी निधि कामदार ने भी आस्था की इस पहल की सराहना की है और लिखा है कि ये बहुत अलग है और ट्विटर का बहुत अच्छा और बोल्ड इस्तेमाल किया गया है.
Very different, good and bold use of @Twitter !Good one @AasthaVarma !All the best ????????
— Nidhi Kamdar ???????? (@NidhiKamdarMH) October 31, 2019
वहीं रेड एफएम की आरजे मीरा ने भी आस्था के इस प्रयास की तारीफ की है और परिवर्तन की दिशा में इसे एक बड़ा कदम बताया है.
Love and hugs, Aastha. Can I point you to this conversation I’d had with a girl called Sanhita a while back. Mann kare aur time mile toh sunna. Thank you :) https://t.co/VtBr6fxL4g
— IshqMeera (@MeeMeera) October 31, 2019
बहरहाल हमने बात की शुरुआत उन लोगों के रिप्लाई से की थी जिन्होंने एक बेटी द्वारा अपनी मां की शादी की बात को एक मजाक की तरह लिया है. आस्था की पोस्ट पर जिस तरह के रिप्लाई आए हैं उन्हें देखकर इस बात का यकीन हो जाता है कि भले ही आस्था ने परिवर्तन की अलख जगाई हो मगर गंभीर विषयों के प्रति जो लोगों का नजरिया है उन्हें केवल अपने मनोरंजन से मतलब है.
आइये नजर डालें उन प्रतिक्रियाओं पर जो आस्था के इस पोस्ट पर आई हैं और समझने का प्रयास करें कि कैसे हमारा समाज एक बहुत ही गंभीर बात को बहुत हलके में ले रहा है.
इतने गंभीर मसले पर व्यक्ति कितना गिर सकता है इसे हम धीरज मेस्सी के उस पोस्ट से समझ सकते हैं जो उन्होंने डाला है. अपने रिप्लाई में धीरज ने विल्सन नाम के किसी व्यक्ति का स्क्रीन शॉट लिया है जो ये बताता है कि हमारा समाज कहां अ गया है.
No offence to anyone Just a reply pic.twitter.com/IIC8NAZkUc
— Dheeraj Messi (@MessiDheeraj) November 1, 2019
@ganeshk2014 के रिप्लाई पर गौर करें तो मिलता है कि उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर डाली है. एक बेहद गंभीर मसले पर राहुल गांधी की ये तस्वीर तमाम सवाल खड़े करती है.
Sorry sorry sorry????. pic.twitter.com/WweXQotwYd
— Another dimension (@ganeshk2014) October 31, 2019
मामले में दिलचस्प बात ये है कि लोगों की प्रतिक्रिया देखकर आस्था बिलकुल भी आहात नहीं हैं और वो लोगों को उसी अंदाज में जवाब दे रही हैं जिस अंदाज में वो उनसे सवाल कर रहे हैं.
Hahahahahaha. Inse na ho wo toh mai personally ensure karungi????????????????
— Aastha Varma (@AasthaVarma) October 31, 2019
सवाल ये है कि आखिर इतने बड़े मसले पर बेतुकी बातें करके लोग क्या साबित करना चाह रहे हैं.
— JAMES (@James_Beyond) October 31, 2019
@KickAssBadasss नाम के ट्विटर यूजर ने जो रिप्लाई किया है उसको देखकर इस बात का यकीन हो जाता है कि लोगों की मानसिकता बदलने में अभी लंबा वक़्त लगेगा.
युवा वरिष्ठ पत्रकार पोपटलाल तैयार है????दोनो में से कोई भी चलेगी???????? pic.twitter.com/mU1o6UKolD
— Divyam (@KickAssBadasss) October 31, 2019
@BabbuSingh420 ने जो प्रतिक्रिया दी है और जिस तरह उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल किया है बता देता है कि दोष हमारे समाज का नहीं बल्कि परवरिश का है.
Mota bhai kaise rahenge....Mata ji ke liye...???????? pic.twitter.com/DmvcQag7CB
— Babbu Singh (@BabbuSingh420) October 31, 2019
ऐसे भी तमाम यूजर हैं जो आस्था को ज्ञान दे रहे हैं कि वो गलत जगह पर अपने पिता के लिए रिश्ता खोज रही हैं. ऐसे लोगों को भी आस्था ने खूब जवाब दिया है और कहा है कि वो इस बात को जानती हैं मगर यहां ढूंढने में कोई हर्ज इसलिए भी नहीं है क्योंकि यहां पर उनकी आवाज सुनी जाएगी.
you are on the wrong website. There are proper websites for this very purpose
— Talking tree (@johnnyb80502050) October 31, 2019
आस्था के इस इस ट्वीट को अब तक चार हजार 600 लोगों ने री ट्वीट किया है जबकि तकरीबन 21 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है और इसपर प्रतिक्रियाएं हर अंदाज में आ रही हैं. मामले पर जिस तरह लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं उन्हें देखकर इस बात का एहसास हो गया है कि आस्था के इरादे तो सही थे मगर अपनी बात रखने के लिए जिस प्लेट फॉर्म का इस्तेमाल उन्होंने किया वो अभी इतना मैच्योर नहीं हुआ है कि उनकी बात को समझे. आस्था को समझना चाहिए था कि ट्विटर मौजमस्ती और चुहल से ज्यादा और कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें -
ट्रोलिंग के शिकार लोगों को Kalki Koechlin से कुछ सीख लेनी चाहिए!
राष्ट्रगान पर खड़े होने की बहस में पीरियड का बहाना क्यों?
Perfect selfie कैसे लें? एक मिनट का संघर्ष भरा वीडियो
आपकी राय