विधानसभा चुनाव नतीजे 2018 LIVE : मध्य प्रदेश में भाजपा ने पलट दिया है पूरा खेल
विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आखिरकार आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस अपनी बढ़त लगातार बनाए हुए हैं. मध्य प्रदेश में बिलकुल कांटे की टक्कर चल रही है.
-
Total Shares
विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आखिरकार आने लगे हैं. लंबी चुनावी प्रक्रिया, वाद विवाद, रैलियों और ईवीएम विवादों के बाद नतीजे देखकर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच की ये टक्कर क्या रंग लाएगी ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा. आज के नतीजे ये तय करेंगे कि लंबे समय से मुख्यमंत्री पद पर बने हुए नेता जैसे शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह का क्या होता है, उसी जगह सचिन पायलट, अशोक सिंह गहलोत, अजीत जोगी, रिचा जोगी, टीएस सिंह देव, भूपेश बघेल, के चंद्रशेखर राओ, उत्तम कुमार रेड्डी जैसे नेताओं को क्या सत्ता में आने का मौका मिलेगा?
मध्य प्रदेश की हालत देखकर लग रहा है कि आंकड़े किसी भी हालत में पलट सकते हैं.
दोपहर 12.15 बजे: कांग्रेस का प्रदर्शन अभी भी अच्छा है, लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ को छोड़कर हर राज्य में कांग्रेस बहुमत से दूर है और यही कारण है कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा ये समझ नहीं आ रहा है.
कांग्रेस को छत्तीसगढ़ छोड़ किसी भी राज्य में अभी तक पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है
दोपहर 12.00 बजे: मामला पूरा बदलता नजर आ रहा है और एक बार फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस आगे हो गई है और इसे देखकर लग रहा है कि कहां पर क्या हो जाए वो कहा नहीं जा सकता. बहुमत के आंकड़े से मध्य प्रदेश में दोनों में से कोई भी पार्टी पीछे नहीं है.
भाजपा एक बार फिर पीछे हो गई है और इस तरह का चुनाव यकीनन मोदी लहर के विरोध में नतीजे दिखा रहा है.
सुबह 11.45 बजे- भाजपा मध्य प्रदेश में बढ़त हासिल करती हुई
राजस्थान में फांसला अभी भी बड़ा है, लेकिन अगर नतीजों को देखा जाए तो किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है और ये देखा जाना है कि सरकार का नतीजा क्या होता है?
सुबह 11.45 बजे तक भाजपा और कांग्रेस के बीच का अंतर
इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल ये बन गया है कि क्या शिवराज सिंह चौहान अपनी गद्दी बचा पाएंगे? तीन हिंदी बेल्ट के राज्यों में सबसे कांटे की लड़ाई मध्य प्रदेश में ही कांग्रेस और भाजपा के बीच हैं. मध्य प्रदेश की पूरी तस्वीर बेहद दिलचस्प हो गई है. यहां आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में आंकड़ों की जो सूरत है वो रमन सिंह के लिए अच्छी नहीं है और कांग्रेस लगातार पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस ने यहां अपना बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की सूरत यही रहेगी.
11.30 बजे- मध्य प्रदेश में एकदम कांटे की टक्कर और इस कारण ये कहना की सत्ता विरोधी लहर का पूरा फायदा कांग्रेस को मिला है ये जल्दबाजी होगी.
मध्य प्रदेश में एकदम कांटे की टक्कर है.
सुबह 10.30 बजे- राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश भी भाजपा के हाथ से निकलता जा रहा है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 110, भाजपा- 84, अन्य- 01
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 116, भाजपा- 101, अन्य- 13
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 59, भाजपा- 24, अन्य- 07
तेलंगाना में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 16, भाजपा- 04, टीआरएस-91 अन्य- 08
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 11, भाजपा- 00, अन्य- 01, एमएनएफ- 16
सुबह 10.00 बजे- एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा आगे हो गई है और इसी बीच राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 78, भाजपा- 108, अन्य- 01
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 106, भाजपा- 109, अन्य- 05
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 54, भाजपा- 24, अन्य- 08
9.48 बजे- मध्य प्रदेश में भाजपा लगातार आगे है, लेकिन ये आंकड़ा कितनी देर तक चलता है ये देखना बाकी है.
राजस्थान में वसुंधरा के प्रति गुस्सा लगातार दिख रहा है.
9.45 बजे- मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर बहुत कम हो गया है.
सुबह के आंकड़े देखकर लग रहा है कि टक्कर बिलकुल कांटे की है
9.35 बजे- चुनावी नतीजों के कारण शेयर बाज़ार पर भी असर पड़ा है और शेयर बाजार डाउन हो गया है. ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर भी लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है.
Sensex down 500 points on early trends showing worst day for BJP and Modi #AssemblyElections2018 #ElectionResults2018
— Jagadish R Jain (@jagadishrjain) December 11, 2018
As sentiments turn negative, markets slip deep in red.#Sensex down 500 pts#Nifty down 150 pts.Early trends show BJP trailing in key States.#AssemblyElections2018
— Rutam Vora (@RutamV) December 11, 2018
Politcal Me: Worried about #Results2018 Economist Me: Chhod ye sab #SensexDown hai, paisa laga de.????#AssemblyElections2018
— Sumit Mishra (@_SumitMishra) December 11, 2018
9.30 बजे- अखिलेश यादव की ट्वीट देखकर ये लग रहा है कि भले ही उनका और कांग्रेस का साथ उतना नहीं चल पाया हो जितनी उम्मीद की थी, लेकिन फिर भी ये सोचा जा सकता है कि भाजपा की विरोधी सभी पार्टियां खुशी तो मना सकती हैं.
पांच राज्यों के चुनावी रुझानों की बड़ी बातें, देखिए एक नजर में Live:https://t.co/fOz5QPBVsD #Results2018 pic.twitter.com/OIrpwvhJEh
— आज तक (@aajtak) December 11, 2018
9.25 बजे- मध्य प्रदेश में भाजपा थोड़ी देर के लिए आगे हुई थी, लेकिन फिर से पीछे हो गई और कांग्रेस वापस से अपनी बढ़त बनाए हुए है. इसी बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट भी कर दी है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का जीतना कई पार्टियों को ऑक्सीजन देने की तरह होगा.
जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह ...तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 11, 2018
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 94, भाजपा- 65, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 102, भाजपा- 96, अन्य- 02
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 50, भाजपा- 19, अन्य- 06
9.20 बजे- ट्विटर पर ट्वीट करते लोग लगातार अपने अनुमान लगा रहे हैं.
Today's results are going to be eye opener for bjp. #Results2018 #AssemblyElections2018
— Sunny Roy???????? (@Bihari_Boy_) December 11, 2018
#AssemblyElections2018इस देश का कुछ नहीं हो सकता लोग कांग्रेस को चुन लेते हैं और फिर बाद मे कहते रहते है यार ये भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं होता #Results2018
— Rupinder singh (@rsbk82) December 11, 2018
9.15 बजे- नतीजे चाहें जो भी हों, लेकिन बड़े नेता जैसे वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, शिवराज सिंह चौहान, अशोक गहलोत अपने-अपने क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस- 94, भाजपा- 65, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 82, भाजपा- 85, अन्य- 02
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 50, भाजपा- 19, अन्य- 06
रुझानों पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, एमपी में बीजेपी बनाएगी सरकारLive:https://t.co/fOz5QPBVsD #Results2018 pic.twitter.com/B8VHScAK52
— आज तक (@aajtak) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 38, भाजपा- 19, अन्य- 05
तेलांगना में रुझानों के मुताबिक
टीआरएस- 41, कांग्रेस- 22, भाजपा- 01, अन्य- 04
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 04, एमएनएफ- 09, भाजपा- 01, अन्य- 04
सुबह 9.00 बजे- राजस्थान में वसुंधरा राजे के प्रति गुस्सा साफ दिख रहा है और राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क बढ़ता हुआ दिख रहा है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 53, भाजपा- 35, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 42, भाजपा- 37, अन्य- 00
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 22, भाजपा- 20, अन्य- 03
तेलांगना में रुझानों के मुताबिक
टीआरएस- 22, कांग्रेस- 18, भाजपा- 01, अन्य- 02
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 01, एमएनएफ- 00, भाजपा- 00, अन्य- 01
8.30 बजे- तीन राज्यों में कांग्रेस आगे चल रही है.
राजस्थान में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 49, भाजपा- 29, अन्य- 03
मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस - 22, भाजपा- 28, अन्य- 00
छत्तीसगढ़ में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 22, भाजपा- 20, अन्य- 03
तेलांगना में रुझानों के मुताबिक
टीआरएस- 10, कांग्रेस- 03, भाजपा- 00, अन्य- 00
मिजोरम में रुझानों के मुताबिक
कांग्रेस- 01, एमएनएफ- 00, भाजपा- 00, अन्य- 01
सुबह 8.00 बजे-
छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, 5 राज्यों के नतीजे देखिएLive:https://t.co/fOz5QPBVsD #Results2018 pic.twitter.com/7vHCXsNXQl
— आज तक (@aajtak) December 11, 2018
जहां एक ओर ये नतीजे लगातार बदल रहे हैं वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.
@narendramodi thinks "Sabka Saath Sabka Vikas" will make him win.????90% Gov. Schemes Beneficiaries r Muslims & Dalits.....still they give only Gaali not vote to him.#ScStAct annyoed @BJP4India's Traditional General Voters.#NOTA is showing its colors now????#Results2018#Modi
— Proud Indian⤴️???????? (@16abha16) December 11, 2018
आपकी राय