BJP MP कौशल किशोर के पारिवारिक विवाद ने एकता कपूर के सीरियलों को पानी पिला दिया!
लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के घर में जो चल रहा है उसे देखते हुए बस एकता कपूर के डेली सोप की याद आ जाती है. मामले में कन्फ्यूजन और संस्पेंस कुछ इस हद तक है कि लखनऊ पुलिस भी शायद ये नहीं समझ पा रही है कि अगर वो इस मामले की जांच करे तो इसकी शुरुआत कहां से हो.
-
Total Shares
चाहे टीवी सीरियल्स रहे हों या फिर फिल्में और वेब सीरीज 'सस्पेंस' एकता कपूर की यूएसपी रहा है. एंटरटेनमेंट के मद्देनजर यूं तो हजारों चीजें हैं लेकिन वाक़ई जो मजा सस्पेंस में है वो न तो क्राइम दे सकता है न रोमांस और कॉमेडी में. एकता कपूर के प्रोडक्शन से इतर आम जनजीवन में संस्पेंस कितना ग्रिपिंग होता है गर जो इस बात को समझना हो तो हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर का रुख कर सकते हैं. कौशल किशोर के घर में बेटे और बहू के कारण ऐसा बहुत कुछ हो गया है कि सांसद का घर, घर न होकर एकता कपूर का सेट हो गया है. ध्यान रहे बीते 3 मार्च को लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चली थी. मामला क्यों कि भाजपा सांसद के पुत्र से जुड़ा था इसलिए गोलीकांड से पुलिस में भी खलबली मच गई थी जिसने तत्काल प्रभाव में एक्शन लेते हुए आयुष के साले को हिरासत में लिया था. आयुष के साले का दावा था कि आयुष ने ख़ुद पर गोली चलवाई थी. वहीं सांसद की पुत्रवधू ने सांसद और उसके परिवार पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं और नार्को टेस्ट की बात की है. अभी ससुर और बहु के बीच चल रहा विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीजेपी सांसद के पुत्र ने वीडियो जारी कर अपने मां-बाप से माफी मांगी है. जैसे एक के बाद के चीजें सामने आ रही हैं पूरा मामला पेचीदा हो गया है और कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
लखनऊ में जो कौशल किशोर के घर हो रहा वो सस्पेंस की पराकाष्ठा है
लखनऊ में चल रहे हाई प्रोफाइल आयुष किशोर मामले में 6 अलग अलग वीडियो जारी हुए हैं जिन्होंने लखनऊ पुलिस तक को हैरत में डाल दिया है और जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं मामले की गुत्थी उलझती ही जा रही है. बताते चलें कि लखनऊ में पुलिस महकमा 3 मार्च को उस वक़्त सकते में आ गया जब ये खबर आई कि मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर को गोली मार दी गई है. शक के घेरे में आयुष किशोर के साले आदर्श आए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
शुरुआती जांच में शक की सुई आयुष किशोर के साले आदर्श पर गई तो पुलिस ने उसे उठा लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आदर्श ने इस बात को कबूल किया कि आयुष ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर फयरिंग कराने की साजिश रची. इस बात ने पुलिस को और परेशान कर दिया. अभी पुलिस आयुष किशोर को हिरासत में लेने की कोई रणनीति बनाती इससे पहले ही आयुष फरार हो गया.
My son Ayush rang me up around 2am&said that he was shot at. He also said that he had gone out with his brother-in-law when incident happened. If Ayush's brother-in-law shot at him, then, Ayush should've shared it.Police probe on.I've not registred an FIR yet: Kaushal Kishore, MP pic.twitter.com/2xdFboUh3j
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2021
बताया जा रहा है कि एक महिला से प्रेम विवाह करने वाले सांसद पुत्र आयुष किशोर अपने विवाह के फौरन बाद से ही घरेलू कलह का सामना कर रहे थे. आयुष लगातार अपनी पत्नी पर यही आरोप लगा रहे हैं कि उनकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा भी है. ये बात उसने आयुष को नहीं बताई थी वहीं महिला का कहना है कि आयुष झूठ बोल रहा है और वो उसके पास्ट से वाकिफ है. महिला ने भी आयुष पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं और सांसद पुत्र के वेश्यावृत्ति और रंगदारी में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं.
I request the Chief Minister to help me by conducting fair investigation. I urge for CBI enquiry and narco test of his and my family: Ankita, Daughter-in-law of BJP MP Kaushal Kishore on allegations made by Ayush pic.twitter.com/QtYnP0R9qM
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2021
फरार होने से पहले आयुष ने एक वीडियो जारी किया था यदि इस वीडियो का अवलोकन किया जाए तो इसमें आयुष ने अपने माता पिता से माफी मांगते हए कहा है कि, 'जो मैंने किया, उस लड़की (अंकिता) के जाल में फंसकर किया. कभी मैंने अपने मां बाप की बात नहीं मानी. हर बात मैंने उनके वरोध में की. मैंने जो किया मैं उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. वे (माता पिता) मुझे माफ कर दें.
अपने इस वीडियो में आयुष ने ये भी कहा कि परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मैंने अंकिता से शादी की, कुछ महीने तक ठीक चला. लेकिन धीरे- धीरे सब राज बाहर आने लगे. अंकिता ने पहले की किसी एक शख्स के साथ शादी की थी, जिसका तलाक नहीं हुआ है. मेरी पत्नी ने मुझ पर गोली चलवाई है और जल्द ही मैं सरेंडर करने वाला हूं.
मामले में दिलचस्प ये है कि आयुष फरार हैं और वो लखनऊ पुलिस जिसने घटना के मामले में दिलचस्प ये है कि आयुष फरार हैं और वो लखनऊ पुलिस जिसने घटना के फौरन बाद ही आयुष के साले को धर दबोचा था वो आयुष को ढूंढने के मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है. गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट में भाजपा सांसद कौशल किशोर और आयुष की पत्नी अंकिता को आमने सामने बैठाया गया जहां अंकिता ने कौशल किशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष अपने पिता का रौब गांठता था. उसे मारता-पीटता था. घटना के एक हफ्ते पहले भी उसे पीटा था.
Lucknow: Ankita demands narco test of BJP MP Kaushal Kishore's son Ayush and his family. https://t.co/oCUbIDJjka
— Samarth (@samsrivastava31) March 11, 2021
अंकिता ने दावा किया कि उसके पास आयुष के खिलाफ सबूत भी हैं. अंकिता के इन आरोपों पर सफाई देते हुए कौशल किशोर ने कहा है कि उनके बेटे ने अपनी मर्जी से शादी की थी जिसके बाद परिवार ने बेटे और बहू से अपने संबंध तोड़ दिए थे. मामले पर कौशल किशोर का कहना है कि उनका या उनके परिवार का आयुष से कोई लेना-देना नहीं है.
जैसा कि उपरोक्त बातों से खुद ब खुद साफ़ हो गया होगा इस मामले में बहुत पेंच हैं. गोलीकांड मामले में आयुष पहले पीड़ित थे जोकि अब आरोपी बन गए हैं और जिन्होंने लखनऊ की एक अदालत में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है.
लखनऊ के थाना मड़ियाव ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि उसे आयुष किशोर के सरेंडर से कोई आपत्ति नहीं है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी. साथ ही आयुष की पत्नी अंकिता ने अपने पति आयुष और उनके परिवार वालों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. अंकिता ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी उठाई है. अंकिता ने कहा कि उसे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है.
इस मामले में यकीन अंकिता का करें या फिर कौशल किशोर और आयुष द्वारा कही बातों का विश्वास किया जाए ये अपने आप में एक दिलचस्प सवाल है. यूं तो इस मामले में कई प्रश्न हैं लेकिन जवाब हमें तभी मिल पाएगा जब पीड़ित से आरोपी बना आयुष पुलिस के हत्थे चढ़ेगा। चूंकि मामले के अंतर्गत एक से एक नयी थ्योरी रोज ही आ रही है तो उससे न केवल जनता परेशान हैं बल्कि लखनऊ पुलिस भी उड़ी उडी घूम रही है कि अगर वो मामले की जांच शुरू करे तो सिरे को कहां से पकड़े.
This case is better than a #Crime #Thriller #MovieSon of BJP MP Kaushal Kishore convinced his brother in law to shoot himself so that he can trap his father .#BJPExposed pic.twitter.com/O3T1dLE2Gd
— Debasis (@Debasis_2020) March 4, 2021
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए इस गोलीकांड में जिस तरह का सस्पेंस बना है उसे देखकर ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि कौशल किशोर के परिवार और उस परिवार में चल रहे इस नाटक ने एकता कपूर को फेल कर दिया है. सस्पेंस ऐसा है जो न केवल ग्रिपिंग है बल्कि ये भी बता रहा है कि तकनीक की मदद से बड़े से बड़े खुलासे और गुड़ वर्क का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस बुरी तरह से विफल है.
बहरहाल अब जबकि ये मामला हमारे सामने हैं तो इसने कई पोल एक साथ खोली हैं. देखना दिलचस्प रहेगा कि आयुष पकड़ा जाता है या फिर जैसे अभी उसके वीडियो आए हैं आने वाले वक़्त में भी आते रहेंगे और सस्पेंस और कन्फ्यूजन यूं ही इसी तरह बरक़रार रहेगा.
ये भी पढ़ें -
कांग्रेस के बागी नेताओं G-23 के सवाल का जवाब है पीसी चाको का इस्तीफा!
Pakistan TikTok Ban: पाकिस्तान कोर्ट ने टिकटॉक बैन किया, चीन के अहसान तले इमरान कैसे मानेंगे?
आपकी राय