Sonia Gandhi Resignation की खबर के साथ कैसे कैसे विकल्प सामने आए?
सोनिया गांधी के इस्तीफ़ा (Sonia Gandhi Resignation) देने की खबरें तेज हैं. कहा जा रहा है कि 20 से अधिक बड़े नेताओं ने स्थायी कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करके CWC के चुनाव करवाने की मांग की है. इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नए नेतृत्व के नाम पर नेताओं के नाम उछाले जाने लगे.
-
Total Shares
चाहे मध्य प्रदेश हो या फिर राजस्थान जैसा गतिरोध कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं में आपस में देखने को मिला उम्मीद की जा रही कि पार्टी में कुछ निर्णायक चीजें देखने को मिलेंगी. वो समय इतनी जल्दी आएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो. अभी आंतरिक बगावत से कांग्रेस उभर भी नहीं पाई है ऐसे में पार्टी के अंदर फूटे 'लेटर बम' से खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि 20 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखकर 'बदलाव' की मांग की जिसे सोनिया गांधी ने गंभीरता से लिया और अपने इस्तीफे (Sonia Gandhi To step down) की पेशकश की है. ध्यान रहे कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष तो हैं लेकिन लंबे समय से कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग जोरों पर थी. बताया जा रहा है कि ख़ुद सोनिया गांधी ने कांग्रेस से नया अध्यक्ष चुनने की अपील की है. सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि आगे वो पार्टी की कमान अपने हाथों में नहीं लेना चाहतीं. जल्द ही कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई है और इसी बैठक में इस बात का फैसला होगा कि अब कांग्रेस का मुस्तक़बिल किन हाथों में आएगा.
इस खबर के बाद कि सोनिया गांधी इस्तीफ़ा दे रही हैं कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गयी है
इस घोषणा के बाद कि सोनिया इस्तीफा दे सकती हैं एक वर्ग वो भी है जो चाहता है कि राहुल गांधी दोबारा सामने आएं और इस जिम्मेदारी का बोझ अपने कंधों पर लें वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जिसका मानना है कि सोनिया की विरासत प्रियंका गांधी को संभालनी चाहिए ऐसा क्यों है? इसके पीछे दलील ये दी जा रही है कि जिस सूझ बूझ का परिचय प्रियंका ने राजस्थान में दिया और जैसे इन्होंने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई वैसी ही सूझ बूझ का परिचय यदि ये कांग्रेस का अध्यक्ष बन देती हैं तो फिर पार्टी की दिशा और दशा में एक अहम बदलाव देखने को मिलेगा.
सोनिया के बाद कांग्रेस के अन्य नेता राहुल पर दोबारा भरोसा करते हैं? या फिर वो प्रियंका गांधी को मौका देते हैं? या फिर कोई नया अध्यक्ष सामने आएगा? सवाल कई हैं जिनके जवाब वक़्त की गर्त में छिपे हैं. वहीं पार्टी के अंदर राहुल-प्रियंका के इतर कयासों का दौर शुरू हो गया है और कई ऐसे नाम निकल कर सामने आ रहे हैं जिनपर यदि विचार कर लिया जाए तो शायद 2024 के लोक सभा चुनाव तक कांग्रेस उस मुकाम पर आ जाए जहां आकर वो भारतीय जनता पार्टी को सीधी टक्कर और बेहद कड़ा मुकाबला दे सकती है.
In an earlier video conference meeting with Congress president Sonia Gandhi & Rajya Sabha MPs, I categorically appealed to Sonia Gandhi to give the leadership of Congress party to Rahul Gandhi as Narendra Modi is scared of Rahul Gandhi only: Assam Congress President Ripun Bora pic.twitter.com/wneTs95gv8
— ANI (@ANI) August 23, 2020
गौरतलब है कि एक ऐसे वक्त में जब कांग्रेस के खेमे से राहुल गांधी के समर्थन में आवाजें बुलंद हैं तो पार्टी के अंदर ही ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं जिन्होंने हमेशा ही राहुल गांधी और उनकी नीतियों जा विरोध किया है. ऐसे लोगों का मानना है कि भाजपा से लड़ाई जिस मुकाम पर आ पहुंची है वहां से राहुल गांधी शायद ही उसका नेतृत्व कर पाएं. बात राहुल के आलोचकों की चल रही है तो ऐसे में हम पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का जिक्र ज़रूर करना चाहेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि NDA के सफल होने के कारण एक मजबूत, एकजुट विपक्ष की अनुपस्थिति है और इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी को हर फैसला सोच समझ के लेना होगा. बता दें कि यहां कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी के उन लोगों को निशाने पर लिया था जो राहुल गांधी की वकालत कर रहे थे और चाहते थे कि राहुल कांग्रेस का अध्यक्ष बन अपनी सेवाएं दें.
सोनिया गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को स्थिति क्या होती है? क्या राहुल या प्रियंका अपनी रणनीति से पार्टी को दोबारा खड़ा कर पाते हैं ? इन सवालों के जवाब वक़्त देगा लेकिन जैसी प्रतिक्रियाएं इस फैसले के बाद ट्विटर पर आ रही हैं कहीं न कहीं ये यकीन हो जाता है कि सही लीडरशिप के अभाव में एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आइये नजर डालें ट्विटर पर और ये समझें कि सोनिया गांधी के इस्तीफे और राहुल गांधी के दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने की खबरों के बीच क्या कह रही है ट्विटर की जनता.
Sources claim: Sonia Gandhi to step down from the post of interim Congress president ahead of the crucial party meeting... means nothing.. this tyaag & sacrifice drama has been done before.. remember 2004! She will install a puppet like Dr MMS as party president..
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 23, 2020
कहा जा रहा है कि सोनिया के इस्तीफे में त्याग बलिदान जैसा कुछ नहीं है इस बार भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा जैसा 2004 में हमने मनमोहन सिंह के समय में देखा.
साथ ही इस बात पर भी बल दिया जा रहा है कि अगर आज कांग्रेस को वोट मिलता है तो इसकी एक बड़ी वजह गांधी परिवार है. अब अगर कोई नया व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है तो स्थिति काफी हद तक जटिल होगी.
For me & 11 crore voters who vote #Congress our leaders are ONLY the Gandhi's. Sonia Gandhi ji Rahul & PGV.We do not trust any other leader to fight the BJP/RSS but the Gandhi fly that has sacrificed a lot for this great nation. Proud to be a Gandhi supporter!#SundayThoughts
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) August 23, 2020
बड़ा सवाल ये भी हो रहा है कि सोनिया के जाने के बाद पार्टी में आखिर क्या नया बदलाव होगा.
Why so much fuss about #SoniaGandhi resigning as Interim President of Congress... Point is, what will change? pic.twitter.com/NE5zn7UIJ8
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) August 23, 2020
चूंकि कयासों का दौर शुरू हो गया है इसलिए लोग ये भी कह रहे हैं कि अब वो वक़्त आ गया है जब पार्टी की कमान शशि थरूर को दे देनी चाहिए
this man is perfect fit for national president #SoniaGandhi pic.twitter.com/tH2RhtwahG
— Shubhith Kumar (@shubhithk_nsui) August 23, 2020
लोग ये भी कह रहे हैं कि सिर्फ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह में ये जज्बा है कि वो इस जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकते हैं.
#SoniaGandhiThis person should be made the congress national presidentThis is the real entitlement to become Prime MinisterCaptain amrindar singh ???? pic.twitter.com/GdBj9jSVDo
— Street Jesus (@StreetJesus13) August 23, 2020
सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि आखिर सोनिया के जाने के बाद कांग्रेस का भविष्य क्या होगा?
It is estimated that around 100 Congress leaders (including MP's) , distressed at the state of affairs within the party, have written a letter to Mrs Sonia Gandhi, Congress President, asking for change in political leadership and transparent elections in CWC. Watch this space.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) August 17, 2020
अब जबकि कांग्रेस के खेमे से बड़ी घोषणा हुई है. तो इतना तो साफ़ हो गया है कि आने वाला वक़्त राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिहाज से महत्वपूर्ण तो है ही. साथ ही पार्टी का भी पूरा भविष्य इस फैसले पर निर्भर करता है. कुल मिलाकर आने वाला वक़्त दिलचस्प है इंतजार करना है और इसी के बाद फैसला हो जाएगा कि नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को अच्छे दिन दिखा पाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें -
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर गांधी परिवार का नजरिया बदल चुका है!
Bihar election: सीटों के बंटवारे से लेकर एनडीए के सभी सूत्र नीतीश कुमार के हाथ
Rajiv Gandhi को प्रमोट करना कांग्रेस के लिए मज़बूरी और जरूरत दोनों है!
आपकी राय