गुजरात चुनाव एग्जिट पोल : बीजेपी को सोशल मीडिया से मिली है चुनौती...
गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए जानते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं के बारे में.
-
Total Shares
गुजरात चुनाव को लेकर 7 न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल कराया. और सभी में बीजेपी को जीत दिला दी. जबकि कांग्रेस लगातार छठी बार सिर्फ संघर्ष करती दिख रही है. गुजरात में कुल 182 सीटें हैं और बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 92 सीटें जीतना जरूरी है. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को गुजरात की कुल 182 सीटों में से 99-113 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 1-4 सीटें आएंगी. अगर वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 47 फीसदी वोट, कांग्रेस को 42 फीसदी वोट और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलेंगे. इस चुनाव को लेकर कई एग्जिट पोल आए हैं, आइए जानते हैं अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा को कितनी सीटें मिली हैं.
गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ तो भाजपा के पक्ष में हैं, कुछ कांग्रेस के पक्ष में. आइए जानते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं के बारे में.
तेजस्वी यादव ने अलग-अलग चैनलों के बिहार चुनाव के एग्जिट पोल ट्विटर पर शेयर किए हैं और लिखा है- 'याद करिए बिहार चुनाव-2015 के एग्जिट पोल'. नीचे व्यंग्य भरे अंदाज में उन्होंने लिखा है- 'बाक़ी जो है वह हईय है.'
Remember #ExitPoll predictions for Bihar Elections- 2015 ????Today's Chanakya: BJP-155 GA-83 NewsX/CNX: BJP- 95 GA -135 Times Now-CVoter: BJP-111 GA-122Dainik Jagran: BJP-130 GA - 97 ABP/ Nielsen: BJP-130 GA- 108India Today-Cicero:BJP-120 GA- 117 बाक़ी जो है वह हईय है.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
रचित सेठ कहते हैं कि अधिकतर एग्जिट पोल के अनुमान दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु, बंगाल यूपी और पंजाब के लिए गलत निकले. उनमें पक्षपात भी दिखता है, इसलिए मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करता.
Most #ExitPoll predictions were wrong for Delhi, Bihar, Tamil Nadu, Bengal, Even UP & Punjab. Also they have an Urban Bias. That is why I never trust Exit Polls.
— Rachit Seth (@rachitseth) December 14, 2017
योगेन्द्र यादव ने गुजरात चुनाव पर आए एग्जिट पोल को लेकर ट्वीट किया है- मैं हैरान हूं, लेकिन सभी एग्जिट पोल पर भरोसा न करने का कोई कारण नहीं है, वह सभी एक ही दिशा में इशारा कर रहे हैं. अभी यह तो पता नहीं कि कितनी सीटें कौन जीतेगा, लेकिन यह साफ लग रहा है कि भाजपा ही गुजरात में जीतेगी.
Am surprised, but no reason to disbelieve all exit polls, since they all point in the same direction. We can’t still be sure of seats, but it seems clear that BJP enjoys an edge in Gujarat.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 14, 2017
भाजपा के सूचना और तकनीक के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर के कहा है कि योगेन्द्र यादव के अलावा सभी एग्जिट पोल गुजरात में भाजपा को ही जीतता दिखा रहे हैं, बाकी 18 दिसंबर को देखते हैं. गुजरात ने भाजपा पर लगातार छठी बार भरोसा जताया है.
Every exit poll except one done by ace psephologist @_YogendraYadav has predicted a win for BJP in Gujarat... Over to 18Dec now!
— Amit Malviya (@malviyamit) December 14, 2017
On 18Dec, Gujarat would have trusted BJP for the sixth time in a row! #BJPWinsGujarat
— Amit Malviya (@malviyamit) December 14, 2017
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत सोलंकी ने कहा है गुजरात के लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है.
I thank people of Gujarat for their tremendous love & support to @INCGujarat throughout the Campaign! With your love & support, on 18th December, Together we will embark on the journey of Navsarjan Gujarat for the inclusive development of Gujarat! #કોંગ્રેસઆવેછે
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) December 14, 2017
विजय चौथाईवाले ने ट्वीट किया है- एग्जिट पोल दिखाते हैं कि गुजरात के लोगों ने राहुल गांधी के मंदिरों में जाने के ड्रामे को नकार दिया है.
Exit polls show that people of #Gujarat have rejected temple visit theatrics of @OfficeOfRG #BJPWinsGujarat
— Vijay Chauthaiwale (@vijai63) December 14, 2017
#ExitPoll Result 2017: Five surveys predict #BJP win in #GujaratElection2017.My #cartoon for @firstpost.Details: https://t.co/RiKE3m0hgS pic.twitter.com/3ljdC7NLMh
— MANJUL (@MANJULtoons) December 14, 2017
ये भी पढ़ें-
वीरभद्र से गुस्सा और उदासीन कांग्रेस ने 50% वोट और 66% सीटें बीजेपी को दे दीं
गुजरात में बीजेपी-मोदी चुनाव जीत तो रहे हैं लेकिन 3 सिरदर्द के साथ...
आपकी राय