मैं प्रधानमंत्री को सैल्यूट करता हूं - केजरीवाल भी बोले आखिरकार !
सर्जिकल स्ट्राइक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अरविंद केजरीवाल का नजरिया बदल दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति की जोरशोर से तारीफ की है.
-
Total Shares
पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अरविंद केजरीवाल का नजरिया बदल दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति की जोरशोर से तारीफ की है - और सैल्यूट किया है.
अपील
केजरीवाल ने ये वीडियो अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है. वीडियो पर ग्राफिक्स के जरिये भी केजरीवाल ने लोगों से पूरा वीडियो देखने की भी अपील की है.
वीडियो के साथ ग्राफिक्स में लिखा है, "ये 2.52 मिनट की अपील है. यह बहुत संवेदनशील मामला है, कृपया पूरा देखें."
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के मल्टीपल स्ट्राइक से बैकफुट पर केजरीवाल, राहुल और...
इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने की सलाह दी है.
सैल्यूट
जय हिंद साथियों के साथ अपने वीडियो मैसेज की शुरुआत करते हुए केजरीवाल कहते हैं, "हमारे अपने प्रधानमंत्री जी से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, जो प्रधानमंत्री जी ने इच्छाशक्ति दिखाई है इस मामले में - उसके लिए मैं उनको सैल्यूट करता हूं."
इस वीडियो में केजरीवाल ने ये भी बताया है कि क्यों उनका खून खौल उठा?
इसे भी पढ़ें: क्या भारत को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक करने चाहिए?
केजरीवाल के इस वीडियो मैसेज पर लोगों ने खूब कमेंट भी किये हैं - और कमेंट के जवाब में भी खासे कमेंट हुए हैं. एक कमेंट में कहा गया है, "किसी ने केजरीवाल का अकाउंट हैक कर लिया है क्या?"
मेरे 100 मतभेत हो सकते हैं, लेकिन... |
एक अन्य कमेंट में कहा गया है, "आपको पांच दिन लग गये ये समझने में कि भारत का नेतृत्व सही हाथ में है. हमे भी समझ आ गया है कि बतौर मुख्यमंत्री आपका रिस्पॉन्स बहुत खराब है."
आपकी राय