New

होम -> सियासत

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 अक्टूबर, 2016 09:01 PM
राहुल मिश्र
राहुल मिश्र
  @rmisra
  • Total Shares

आपको याद होगा कि 2014 लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का मुखौटा चुनावी रैलियों में शामिल हुआ. अब अमेरिका में डेमोक्रैटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिलेरी क्लिंटन का मुखौटा अमेरिका के ओहायो राज्य में निकला है. ओहायो को रिपब्लिकल पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां हिलेरी कैंप डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चुनौती दे रहा है. ट्रंप पार्टी के समर्थकों को वोट डालने के लिए लगातार संदेश दे रहे हैं.

जी हां. ओहायो राज्य में वोटर लगभग तीन हफ्ते पहले से वोट डालना शुरू कर देतें हैं. पिछले हफ्ते लीक हुए डोनाल्ड ट्रंप के 11 साल पुराने आपत्तिजनक ऑडियो टेप से इस राज्य में रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की नॉर्थ कोरिया के ‘सनकी’ तानाशाह की तारीफ...

हिलेरी कैंप इस राज्य में अफ्रीकी अमेरिकी वोटर को साधने की कोशिश में हैं क्योंकि बराक ओबामा के चुनावों में इस वोट बैंक ने डेमोक्रैट पार्टी के पक्ष वोट दिया था. शुरुआती खबरों के मुताबिक हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में पोलिंग बूथ पर उत्साह देखने को मिल रहा है. डेमोक्रैट पार्टी के टेबल पर खासी भीड़ देखी जा रही है वहीं रिपब्लिकन टेबल इक्का-दुक्का लोग दिखाई दे रहे हैं.

hillary_mask_650_101316085720.jpg
 फैक्ट्री में तैयार हिलेरी का मुखौटा भी क्या दिखाएगा जादू (फोटो: चाइना डेली)

सोशल मीडिया पर ट्वीट, इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए जारी हुए पोस्ट और तस्वीरों के मुताबिक राज्य में हिलेरी के पक्ष मे महिलाओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

हैलोवीन, चुनाव और मुखौटा कारोबार

इसी महीने के आखिरी दिन (31 अक्टूबर) हैलोवीन का त्यौहार का मनाया जाना है. इस त्यौहार के लिए अमेरिका में सड़कों पर लोग अलग-अलग हुलिया और पोशाकों में निकलते हैं. त्यौहार का प्रमुख थीम ड्रैकुला, चुडैल जैसे भेष से रहता है और इसाई धर्म की मान्यता के मुताबिक इससे बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए किया जाता है.

trump_mask_650_101316082444.jpg
 चीन की फैक्टरी में बन रहा ट्रंप मुखौटा (फोटो: चाइना डेली)

चीन के प्रमुख अखबार चाइना डेली के मुताबिक जिनजियांग आधारित चीनी कंपनी में बड़े स्तर पर हैलोवीन के लिए पोशाक और मुखौटों को बनाने का काम चल रहा है. यहां की कंपनी में बने बड़ी मात्रा में प्रोडक्ट्स पहले ही अमेरिका की बाजारों में पहुंच चुके हैं. इस कंपनी को उम्मीद है कि इस बार चुनाव के चलते उन्हें हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के मुखौटों पर बड़े मुनाफे की उम्मीद है. कंपनी ने हिलेरी के मुखौटों से ज्यादा आमदनी की भी उम्मीद रखी है और इसीलिए उसने हिलेरी के मुखौटों की कीमत ट्रंप के मुखौटों से 2 डॉलर अधिक रखी है. फिलहाल अमेरिकी बाजार में हिलेरी के मुखौटों की सेल जोर पकड़ रही है वहीं ट्रंप को खरीदार का इंतजार करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की 'आडवाणी' बनने जा रही हैं हिलेरी क्लिंटन !

हिलेरी बनी मीडिया की चहेती

अमेरिका के 100 सबसे बड़े अखबारों में से 17 अखबारों ने हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोट डालने की अपील की है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में फिलहाल किसी अखबार से एंडॉर्समेंट नहीं आया है.गौरतलब है कि इंग्लैंड की तरह अमेरिका में भी अखबार, टेलीवीजन और रेडियो को स्वतंत्रता रहती है कि वह किसी उम्मीदवार विशेष के पक्ष में खड़े हो जाएं. ऐसे एंडॉर्समेंट करके अमेरिकी मीडिया उस उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष खबरें करती हैं. 

क्या छप रहा है

एंडॉर्समेंट करने वाले अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों के मुताबिक देश में सभी तबकों के बीच पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का उत्साह दिखाई दे रहा है. पार्टी की छोटी-बड़ी रैलियों में हिलेरी समर्थक महिलाएं हिलेरी का मुखौटा लगाकर निकल रही हैं.

ohio_hillary_650_101316082554.jpg
 ओहायो में हिलेरी को वोट देने आ रही महिलाएं (फोटो: फेसबुक)

अफ्रीकी अमेरिकी और इमीग्रेंट महिलाओं में हिलेरी के लिए खासे रुझान की खबरों लगातार दिखाई जा रही हैं. अफ्रीकी अमेरिकी वोटरों से लगातार अपील किया जा रहा है कि वह उसी उत्साह के साथ इस बार भी वोटिंग करें जैसा उन्होंने बराक ओबामा के लिए किया था. अब, क्या अमेरिका में हिलेरी का मुखौटो अपने पक्ष में मोदी के मुखौटे जितना वोट बटोर पाएगा यह तो गिनती के बाद ही पता लगेगा.

लेखक

राहुल मिश्र राहुल मिश्र @rmisra

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में असिस्‍टेंट एड‍िटर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय