डोनाल्ड ट्रंप-मिलेनिया कोविड पॉजिटिव हुए और प्रतिक्रिया डेमोक्रैट और रिपब्लिकन!
अमेरिका में चुनाव (US Presidential Elections) होने में कुछ समय शेष है ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप (President Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद एक नयी बहस शुरू हो गई है. आलोचकों का मानना है कि ट्रंप ने ये सब खुद को चुनाव में फायदा पहुंचाने की दृष्टि से किया है.
-
Total Shares
पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में है. विश्व के समस्त हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों और मौत ( Corona Deaths) दोनों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बात विश्व के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित देशों की हो तो वैश्विक महाशक्ति अमेरिका (America) भी इसकी चपेट में है और मुल्क के हालात किसी से छिपा नहीं हैं. क्योंकि जल्द ही अमेरिका में चुनाव (America Elections) होने हैं, ऐसे में माना जा रहा था की यहां कोरोना एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा और इसे डेमोक्रेट से लेकर रिपब्लिकन दोनों ही भुनाएंगे और अपना अपना फायदा निकालेंगे. अमेरिका में कोरोना को लेकर चल रही डिबेट अभी खत्म भी नहीं हुई है, ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Coronavirus Positive) और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के कोरोना पॉजिटिव होने से एक नई बहस को आयाम मिल गए हैं. जानकारी ख़ुद ट्रंप ने ट्वीट (Tweet) करके दी है.
ट्रंप सुर उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने से पूरे अमेरिका में कोहराम मच गया है
ट्रंप ने ट्वीट किया है कि 'आज रात मेरी और मेलानिया ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम तुरंत अपनी क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम इसका साथ मिलकर मुकाबला करेंगे.'
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
खबर सामने आने के बाद पूरे अमेरिका में कोहराम मच गया है और तमाम तरह की बातों और कयासों का दौर शुरू हो गया है. खबर का असर भारत में भी देखने को मिला है जिसने शेयर बाजार तक को प्रभावित किया है. ट्रंप की बीमारी की सूचना को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गंभीरता से लिया है और डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
भारतीय प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है और कहा है कि, 'अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और उनकी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वास्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
Wishing my friend @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS a quick recovery and good health. https://t.co/f3AOOHLpaQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
बता दें कि अभी बीते दिनों ही ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं. हिक्स, राष्ट्रपति के साथ एक रैली के लिए यात्रा पर निकली थीं. चूंकि हिक्स कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था और अपनी कोरोना जांच कराई थी.जिसका परिणाम पॉजिटिव आए हैं.
जैसा कि हम बता चुके हैं अमेरिका में चुनाव होने हैं और रिपब्लिकन से लेकर डेमोक्रेट्स तक दोनों ही दल अमेरिका में कोरोना वायरस और इससे हुई मौतों को चुनाव के मद्देनजर एक बड़े मुद्दे की तरह पेश कर रहे हैं तो ट्रंप की बीमारी के बाद प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था.
My guess is Trump getting COVID changes less than many people might expect. A new president will be inaugurated on January 20 and between now and then we are going to have a rough and ugly ride.
— David Rothkopf (@djrothkopf) October 2, 2020
मामले पर जहां ट्रंप समर्थक अपने नेता की सेहत की दुआओं के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं जो आलोचक या ये कहें कि विपक्ष है वो इसे ट्रंप का चुनावी स्टंट बता रहा है. आलोचकों का कहना है कि बीमारी का बहाना बनाकर ट्रंप अपनी नाकामियां छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. अब जबकि ट्रंप कोरोना की चपेट में आ ही गए हैं तो आइये ट्विटर के रुख करें और ये देखें कि क्या कह रहे हैं लोग.
I want to say in advance that all of the forthcoming Trump-COVID conspiracy theories are stupid and you’re a dumb person if you share them. There’s nothing strange about the president having a mild case of an illness that has infected millions (vast majority of whom recover)
— Matt Walsh (@MattWalshBlog) October 2, 2020
अमेरिका की जनता बस यही प्रार्थना कर रही है कि ट्रंप जल्द से जल्द ठीक हों और चुनावों में अपनी वापसी करें.
Trump has COVID.Get well soon from the hoax Mr. President.You have to live long enough to get clobbered in the election.
— Mrs. Krassenstein (@HKrassenstein) October 2, 2020
ट्विटर पर यूजर्स का ये भी कहना है कि अगर किसी को ये लगता है कि ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में है तो वाक़ई उसे इलाज की बहुत ज्यादा जरूरत है.
If you are giddy that President Trump and Melania have the Coronavirus you are the one that is really sick.TDS.
— C3 (@C_3C_3) October 2, 2020
अमेरिका की जनता ये भी कह रही है कि ट्रंप जल्द से जल्द ठीक हों ताकि उन्हें चुनाव हारते हुए देखा जाए. यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि ट्रंप ने तमाम तरह का फ्रॉड किया है जिसका पता हमें आगे चलेगा.
I hope Trump recovers. I want to see him lose the election, get dumped by his wife, get hit by a $400m tax bill, be indicted for fraud, and then get kicked in the groin by a runaway donkey
— Greg Jenner (@greg_jenner) October 2, 2020
लोगों ने ट्रंप की इस बीमारी में मौज मस्ती का भी सहारा ढूंढ लिया है और इस विषय पर तमाम तरह के व्यंग्य किये जा रहे हैं.
I saw a TV ad last night for @realDonaldTrump and it was all about how "positive" he was about everything. I didn't get it at the time, but now realize, he is SOOOOOO "positive". #KARMA pic.twitter.com/jZzABZk4Wl
— Ed Stanton (@EdStanton19) October 2, 2020
बता दें कि एक बड़ा वर्ग अमेरिका में ऐसा है जो ट्रंप और उनकी कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है और यही मांग कर रहा है कि ट्रंप चुनाव हारें ताकि नया राष्ट्रपति आए और सत्ता संभाले.
It is still a campaign. Trump doesn’t get a pass on accountability for 14 days.
— melissa “cancel ALL student debt” byrne (@mcbyrne) October 2, 2020
बहरहाल, ट्रंप बीमार हैं और कोरोना की चपेट में आए हैं. या फिर ये उनका चुनावी हथकंडा है? जवाब वक़्त की गर्त में छुपा है. लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद जैसी प्रतिक्रियाएं हैं. उनको देखकर इतना तो साफ़ है कि अब से ठीक एक महीने बाद होने वाला अमेरिका का चुनाव खासा दिलचस्प है. अमेरिका में राष्ट्रपति कोई भी बने लेकिन इस चुनाव के जरिये जनता को खूब मजा आने वाला है.
ये भी पढ़ें -
Trump राष्ट्रपति हैं या कोई डाक्टर या फिर वैज्ञानिक हैं...
दूसरे विश्व युद्ध के परमाणु हमले के बाद सबसे बड़ा बम धमाका !
ट्रंप एक बड़ा यू-टर्न हमें तीसरे विश्व युद्ध की तरफ ले जा रहा है
आपकी राय