क्या हैदराबाद विश्वविद्यालय, जेएनयू और जाधवपुर की राह चला बीएचयू?
पिछले साल से कई विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों के विरोध प्रदर्शन की घटना देखने को मिली है. जिसको लेकर खूब राजनीति भी हुई है. कुछ ऐसा ही हाल फिलहाल बीएचयू का भी है.
-
Total Shares
बीएचयू के सिंहद्वार पर दो दिनों से छेड़खानी का विरोध कर रही छात्राओं का धरना-प्रदर्शन शनिवार को हिंसक हो गया. इसे देखते हुए प्रशासन ने विश्वविद्यालय और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये हैं. साथ ही कैंपस को 2 अक्टूबर तक के लिए बंद घोषित कर दिया गया है. खबरों की माने तो करीब दर्जन भर छात्राएं पुलिस के साथ झड़प में घायल हो गईं हैं. ऐसा तब हुआ जब छात्राओं ने वाइस चांसलर के आवास में घुसने की कोशिश और पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा. इतने में दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. पुलिस ने काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनपर हाथ भी उठाया.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस विरोध प्रदर्शन को पीएम मोदी की बनारस यात्रा के समय किये जाने पर एक सोची समझी रणनीति बताया है. उन्होंने कहा है कि- 'कुछ अराजक तत्व और बाहरी लोग परिसर का माहौल ख़राब करने में लगे हुए हैं.'
बीएचयू की ये बालाएं सुरक्षा ही तो मांग रही हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. और इसमें राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं. सोशल मीडिया पर इस मामले में कई राजनीतिज्ञ ट्वीट कर यूनिवर्सिटी के कुलपति के साथ-साथ राज्य की मौजूदा योगी सरकार और नरेंद्र मोदी को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.
बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार।बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय।दोषियों पर हो करवाई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2017
BJP version of Beti Bachao, Beti Padhao in BHU https://t.co/2XWIG5CG2q
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 24, 2017
BHU की छात्राओं पर की गयी बर्बर लाठी चार्ज की मैं निंदा करता हूँ। उनकी माँग केवल सुरक्षा थी ,क्या यह माँग अनुचित थी?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
मोदी और योगी को यह माँग मानने में क्या एतराज़ हो सकता है? "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" केवल एक नारा ही है क्या?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
मोदी जी और योगी जी अगर थोड़ी भी शर्म है तो सम्बंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करो और छात्राओं से सार्वजनिक माफ़ी माँगो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
हम हिन्दू तो नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं उनके पैर छूते हैं दान देते है यह हिंदुओं का धर्म है और परम्परा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
और यह तथाकथित हिन्दुत्व के ठेकेदार कन्याओं पर लाठी बरसा रहे हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
वह भी मालवीय जी के द्वारा स्थापित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में। शर्म करो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
भाजपा के नेताओं धिक्कार है तुम्हें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
मोदी भक्तों कुछ कहना चाहोगे ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 24, 2017
Only a barbaric govt unleashes male police with lathis on women students. Why is BJP-RSS so scared of students? https://t.co/NOTfhqvgti
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) September 24, 2017
Modi said "Beti Bachao". We didn't know it meant saving women students from the brutality of his govts. This is in his own LS constituency.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) September 24, 2017
#बीएचयू में अपने अधिकारों, अपनी सुरक्षा-आत्मसम्मान के लिए लड़ रही छात्राओं पर लाठीचार्ज अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय है।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) September 24, 2017
Lathicharge on #BHU girl students for protesting harassment, demanding security-utterly shameful! Is this BJP's twisted idea of #BetiPadhao?
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) September 24, 2017
बेटियों के हॉस्टल में लाठी भाँजते सराकर के इन नंपुसक हाथों की बेशर्मी देख कर भी जो लोग इसे जायज़ ठहरा कर सो पा रहे हैं उनके धैर्य को प्रणाम???? https://t.co/BZ0Ehm3Ctc
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 23, 2017
Beti Maro Sarkar,Bacche Maro Sarkar,Youth Maro Sarkar,Kisan Maro Sarkar,Minority Maro Sarkar,Jobs Maro Sarkar, Ambani/Adani khub khao Sarkar https://t.co/3mHQnb2JAx
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 24, 2017
Lathi charged on girls and students of BHU is highly condemnable as it is sheer banning of freedom of expression and speech & never happened
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) September 24, 2017
I condemn the use of brutal force against protesting students in #BanarasHinduUniversity.Is this how BJP wants to empower women?#BHUProtest
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 24, 2017
I condemn the use of brutal force against protesting students in #BanarasHinduUniversity.Is this how BJP wants to empower women?#BHUProtest
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 24, 2017
A government which treats its students, demanding protection n security as rioters is very unfortunate..#BanarasHinduUniversity #BHUProtest
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 24, 2017
पिछले साल से कई विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों के विरोध प्रदर्शन की घटना देखने को मिली है. जिसको लेकर खूब राजनीति भी हुई है. कुछ ऐसा ही हाल फिलहाल बीएचयू का भी है. बीएचयू में छात्रों का एक धड़ा ये भी कह रहा है कि हम विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने देंगे.
ये भी पढ़ें-
मोदी की मौजूदगी में दुर्गा बनीं छात्राएं बता रही हैं रोमियो स्क्वाड की हकीकत
क्या 'इज्जतघर' बनवा लेने भर से बीएचयू की छात्राओं की इज्जत भी सुरक्षित हो जाएगी?
आपकी राय