मुस्लिम महिलाओं से मोदी को मिलने लगे हैं Return Gift
ट्रिपल तलाक की याचिकाकर्ता इशरत जहां का भाजपा ज्वाइन करना, ये बताने के लिए काफी है कि पश्चिम बंगाल का आगामी चुनाव कई मायनों में रोचक और सियासी दलों के लिए बेहद खास होने वाला है.
-
Total Shares
साल का पहला दिन है और एक ऐसी खबर आ रही है जिसने न सिर्फ सियासी गलियारों और विपक्ष बल्कि समाज विशेषकर मुस्लिम समाज को हिलाकर रख दिया है. खबर है की ट्रिपल तलाक की याचिकाकर्ता इशरत जहां ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. हो सकता है कि किसी व्यक्ति के भाजपा ज्वाइन करने को एक आम खबर की तरह देखा जाए. मगर जब बात इशरत जहां की हो और उनके भाजपा ज्वाइन करने की तो इसका खबर बनना और मीडिया में हाइप पाना लाजमी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खबर में कई तत्त्व जुड़े हैं और आज के राजनीतिक परिपेक्ष में इन तत्वों का अर्थ इतना गहरा है कि बिना इनके आज की राजनीति पर चर्चा शायद न हो सके.
इशरत जहां का भाजपा ज्वाइन करना आने वाले वक़्त में पश्चिम बंगाल की राजनीति को प्रभावित करने वाला है
कह सकते हैं कि, ये खबर अपने आप में एक कम्प्लीट पैकेज है. एक ऐसा पैकेज जिसमें तलाकशुदा इशरत के रूप में एक मुस्लिम है, मुस्लिम महिला हितों की बात पर अपनी राजनीति को नए आयाम पर ले जा रही भाजपा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मामता बनर्जी हैं, सरकारी नौकरी है, गरीबी है और नरेंद्र मोदी हैं. बात बहुत साधारण है जिस चीज से नरेंद्र मोदी का नाम जुड़ जाता है वो चीज अपने आप में ब्रांड बन जाती है. शायद अभी इसे जल्दबाजी कहा जाए मगर वो दिन दूर नहीं जब हम भाजपा में इशरत जहां को मुस्लिम महिला हितों के ब्रांड के रूप में देखें.
सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक तीन तलाक का मुद्दा ले जाने वाली पश्चिम बंगाल की इशरत जहां उन पांच याचिकाकर्ताओं में से एक हैं जो अपने तलाक के बाद से बदहाली की जिंदगी जी रही हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा में तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिनियम)-2017 विधेयक के पास होने के बाद इशरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है और भाजपा में आने का फैसला किया है.
गरीबी की मार झेल रही इशरत भाजपा में आ गयी है और जल्द ही उन्हें नौकरी भी मिल जाएगी. जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप. पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी भी इशरत के इस फैसले से खुश हैं. उन्होंने इशरत को मिठाई खिलाकर पार्टी में अपनाते हुए कहा है- 'चूंकि इशरत जहां आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. अतः वो मोदी सरकार से आग्रह करेंगी कि उन्हें नौकरी दी जाए.' ध्यान रहे कि चटर्जी ने राज्य की ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री ने इशरत की स्थिति जानते हुए भी उनकी किसी भी प्रकार की कोई भी मदद नहीं की है.
2020 में बंगाल में चुनाव हैं ऐसे में इशरत का राजनीति के मैदान में आना पूरे राज्य के अलावा देश भर में एक बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है और शायद यही कारण है की सोशल नेटवर्किंग साइट "ट्विटर" पर भी लोग इस खबर को अपने नजरिये से देख रहे हैं और इसपर अपने तर्क दे रहे हैं.
Congratulations to Ishrat Jahan for fighting for the women rights and against the regressive practise of Triple Talaq. Thank you PM Shri Narendra Modi ji for giving equal rights to women by passing the law against Triple Talaq. #TripleTalaqBill pic.twitter.com/tJ29Y8AJez
— Locket Chatterjee (@me_locket) December 30, 2017
A tale of two Ishrat Jahan and the starking contrast between two political parties......
Communal BJP fights for Muslim women rights embraces Anti triple talaq crusader Ishrat Jahan.
Secular Congress subverts Institutions covers up for Terrorist Ishrat Jahan for Muslim votes ! pic.twitter.com/WhpcSwfjKb
— Naina ???????? (@NaIna0806) January 1, 2018
#Bengal Ishrat Jahan, Bengal's crusader against instant triple talaq, joins BJP pic.twitter.com/q0YZ5BzREF
— Chayan Chatterjee (@Satyanewshi) December 30, 2017
Those idiots who are quoting terrorist Ishrat Jahan with the #IshratJahan who has joined BJP to support Triple Talaq issue are same people who congratulated Sagarika Ghose for getting married with Zaheer Khan in place of Sagarika Ghatge. ????????
— Ravi ???????? (@hypernationlist) January 1, 2018
"Ishrat Jahan" one of the petitioners in the triple talaq case, has joined the BJP, the party's state unit general secretary Sayantan Basu said today. Sources said Ishrat was felicitated by the Howrah BJP unit yesterday and inducted into the party.
— Totlani Krishan (@kktotlani) January 1, 2018
Congress distorted Terrorist Ishrat Jahan affidavit & dropped LeT link for Vote Bank whereas BJP invited Triple Talaq petitioner Ishrat Jahan to join Party for Women Empowerment. Terrorist is luckier than Petitioner as Terrorist has lot of support whereas Petitioner faces boycott
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 1, 2018
on the 1st day of 2018 congi,samajwadi etc ko mirchi laga di!!!! "Ishrat Jahan"
— kalagirsa (@kalagirsa) January 1, 2018
Senior BJP leader Subramanian Swamy said more Muslim women should join politics
His statement comes in the backdrop of Ishrat Jahan, a petitioner in the triple talaq case#ISoAgree ???? https://t.co/tA8Kty6pne
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) January 1, 2018
Flip side of Triple Talaq Ishrat Jahan knew,but played truant for fame. Women in Islam have a provision called 'Khula' unlike Talaq for men
— B1DON (@B1DON) January 1, 2018
उपरोक्त ट्वीट और इशरत के इस फैसले को देखकर एक बात तो साफ है भले ही पश्चिम बंगाल का चुनाव दूर है मगर जो तैयारियां चल रही हैं उनको देखकर यही लग रहा है कि बंगाल का चुनाव रोचक और कई लिहाज से बेहद खास होने वाला है.
ये भी पढ़ें -
10 बिंदुओं में जानें तीन तलाक को क्रिमिनल बनाने के मायने
शाहबानो से शायरा बानो तक तीन तलाक पर कितनी बदल गई कांग्रेस
ट्रिपल तलाक पर ओवैसी का अड़ंगा, पूरी लोक सभा का कहना "तलाक, तलाक, तलाक!"
आपकी राय