'भारत माता की जय' पर ओवैसी को मिला जावेद अख्तर का करारा जवाब
ओवैसी के 'भारत मां की जय' नहीं बोलने वाले बयान पर जावेद अख्तर ने जो जवाब दिया वो न सिर्फ ओवैसी बल्कि भारत के हर इंसान को सुनना चाहिए.
-
Total Shares
हाल ही में महाराष्ट्र के लातूर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- 'मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. कोई मेरी गर्दन पर चाकू भी रख दे, तब भी नहीं बोलूंगा, क्योंकि संविधान में कहीं नहीं लिखा कि भारत माता की जय बोलो.'
कह सकते हैं कि ये एक राजनैतिक स्टंट था. लेकिन अगर ऐसा है तो ये निहायती बेहुदा था, जिसने भारतीयों को काफी निराश किया. लेकिन महशूर शायर जावेद अख्तर ने ओवैसी की इस बात पर करारा जवाब दिया. राज्यसभा में अपने आखिरी भाषण के दौरान जावेद अख्तर ने ओवैसी पर निशाना साधा. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- 'एक नेता ने खुद को नेशनल लीडर समझ लिया है, जबकि वो हैदराबाद के एक मोहल्ले का नेता है.'
ये भी पढ़ें- असदउद्दीन ओवैसी के नाम खुला पत्र
उनका कहना था कि 'संविधान ये नहीं कहता कि भारत माता की जय बोलो, लेकिन संविधान तो उन्हें शेरवानी और टोपी पहनने को भी नहीं कहता. भारत मां की जय कहना हमारा कर्तव्य है या नहीं, ये मैं जानना भी नहीं चाहता क्योंकि भारत मां की जय बोलना मेरा अधिकार है.'
सुनिए भाषण-
इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ के सीजीएम कोर्ट में ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में पीआईएल दायर की गई है, जिसपर फैसला अब कोर्ट करेगा लेकिन जावेद अख्तर ने ओवैसी को जो जवाब दिया वो उनके लिए किसी चांटे से कम नहीं था, जिसकी गूंज ओवैसी के कानों में हमेशा गूंजती रहे तो अच्छा हो.
आपकी राय