मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने भी लव जिहाद की बहती गंगा में हाथ धो लिए...
कर्नाटक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश भी लव जिहाद (Love Jihad) के लिए सख्त है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक ला रहे हैं जिसमें 5 साल के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा और गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा.
-
Total Shares
बिहार का चुनाव हो चुका है और नतीजे हमारे सामने हैं. बात निकट भविष्य की हो तो बंगाल और उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के रूप में दो बड़े चुनाव हमारे सामने होंगे. चूंकि 2014 के बाद से तमाम अहम मोर्चों पर भाजपा को फतेह मिली है इसलिए भविष्य में होने वाले इन दो प्रमुख चुनावों के लिए भी भाजपा की तैयारी पूरी है. जैसे भाजपा के तेवर हैं, आगामी चुनावों में मुद्दा क्या रहेगा इसका भी निर्णय पार्टी द्वारा कर लिया गया है. मुद्दा लव जिहाद (Love JIhad) है जिसे लेकर राजनीति किस हद तक तेज होने वाली है. गर जो इसे समझना हो तो हम मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के उस बयान को देख सकते हैं जिसमें उन्होंने लव जिहाद के मद्देनजर कानून (Law on Love Jihad in MP) लाने की बातें की हैं. लव जिहाद पर कैसे रुख नरोत्तम मिश्रा के हैं ये कहना अतिशयोक्ति न होगा कि कहीं न कहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने भी लव जिहाद की बहती गंगा में हाथ धो लिया है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने लव जिहाद से निपटने के लिए अपनी योजना बना ली है
लव जिहाद पर अपना पक्ष रखते हुए शिवराज सिंह सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगले विधानसभा सत्र में 'लव जिहाद' के मद्देनजर विधेयक लाया जा रहा है. मिश्रा ने कहा है कि इस नए विधेयक के अंतर्गत लव जिहाद करने वाले लोगों के लिए 5 साल की सजा का प्रावधान है साथ ही जो व्यक्ति इसमें शामिल पाया गया उस पर गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा. नरोत्तम मिश्रा के अनुसार इस विधेयक में लव जिहाद मामलों में सहयोग करने वाला भी मुख्य आरोपी की तरह ही देखा जाएगा और उसे बराबर का दोषी माना जाएगा.
विधेयक में नियम रखा जाएगा कि शादी के लिए स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए एक महीने पहले कलेक्टर के यहां आवेदन करना अनिवार्य रहेगा.
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश से पहले कर्नाटक और हरियाणा की राज्य सरकारों की तरफ से भी बयान आया था कि वहां कि राज्य सरकारें ने 'लव जिहाद' को लेकर कानून लाने पर विचार कर रही हैं. गौरतलब है कि अभी बीते 6 नवंबर को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि वो 'लव जिहाद' के नाम पर हो रहे जबरदस्ती के धर्म परिवर्तन को लेकर कानून लाने पर जल्द से जल्द फैसला करना चाहते हैं.
कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने लव जिहाद को सामाजिक बुराई की संज्ञा देते हुए कहा था कि मामलों की गंभीरता के मद्देनजर अब वो वक़्त आ गया है जब लव जिहाद से निपटने के लिए देश में एक कानून लाने की जरूरत है. उन्होंने बताया था कि कर्नाटक सरकार इस संबंध में विशेषज्ञों के साथ कानूनी संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर रही है.
Haryana govt mulling law against "love jihad", says Home Minister Anil Vij says, a day after UP CM Yogi Adityanath announced that his government will bring a legislation to deal with it.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2020
वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इसके संदर्भ में राज्य के डीजीपी को निर्देश दिए थे कि वो इन मामलों को गंभीरता से लें और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दें.
Allahabad HC said religious conversion isn't necessary for marriage. Govt will also work to curb 'Love-Jihad', we'll make a law. I warn those who conceal identity & play with our sisters' respect, if you don't mend ur ways ur 'Ram naam satya' journey will begin: @myogiadityanath pic.twitter.com/zx6927bzvo
— Oxomiya Jiyori ???????? (@SouleFacts) October 31, 2020
अब जबकि बात लव जिहाद की चल रही है तो हमारे लिए उत्तर प्रदेश का जिक्र करना बहुत ज़रूरी हो जाता है. बात अगर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की हो तो ट्विटर पर उनके तमाम ट्वीट्स हैं जिनमें उन्होंने विषय की गंभीरता पर प्रकाश डाला है और कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में कोई लव जिहाद में शामिल पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.
Mr.Yogi Adityanath's warning on Love Jihad :He said that those who 'conceal their identities' and 'play with the honour of sisters and daughters' should mend their ways immediately.Govt is planning a law against 'Love Jihad' he said.I appreciate it???? @myogiadityanath pic.twitter.com/xVLCZf9UEB
— Savya Pipil (@Adv_Savya_Pipil) November 1, 2020
बहरहाल अब जबकि नरोत्तम मिश्रा की बातें हमारे सामने हैं. तो देखना दिलचस्प रहेगा कि एमपी में लव जिहाद से निपटने वाला ये कानून कब तक लागू होता है. कानून कितना प्रभावी रहेगा इसका फैसला समय करेगा लेकिन जो वर्तमान है और जिस तरह देश के किसी न किसी हिस्से से लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं इतना तो तय है कि आने वाले वक़्त में अलग अलग दल लव जिहाद को खूब भुनाएंगे और इससे वोट हासिल करेंगे. फ़िलहाल बात नरोत्तम मिश्रा की हुई है तो कानून लाने की बात कहकर उन्होंने बिगुल बजा दिया है और बता दिया है कि भविष्य में राजनीति का एक बड़ा आधार लव जिहाद होगा.
ये भी पढ़ें -
बिहार चुनाव के बाजीगर और दिलबर पर भारी दिलरुबा
रीता बहुगुणा की पोती की मौत ने खड़ा किया बड़ा सवाल !
बंगाल में 'ब्लड पॉलिटिक्स' की कहानी, आज की नहीं बहुत पुरानी है, डरावनी भी!
आपकी राय