मोदी को जन्मदिन पर चेतावनी भरा 'गिफ्ट'
बाबा रामदेव ने न सिर्फ मोदी सरकार को चेतावनी दी बल्कि उन्होंने सीधा चैलेंज भी दिया कि अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वो पेट्रोल 35-45 रुपए प्रति लीटर दे सकते हैं. साथ ही ये भी कहा कि पेट्रोल को जीएसटी के सबसे सस्ते स्लैब में लाना चाहिए और 28 प्रतिशत में नहीं.
-
Total Shares
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 68 साल के पूरे हो गए हैं. नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर जहां लोगों ने ट्वीट का अंबार लगा दिया वहीं मोदी खुद अपना जन्मदिन वाराणसी में बच्चों के साथ मना रहे हैं. जहां एक ओर नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है वहीं दूसरी ओर योगा गुरू बाबा रामदेव का चेतावनी भरा भाषण वायरल हो रहा है.
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में रविवार शाम बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी सरकार को सीधी चेतावनी दी. बाबा रामदेव के अनुसार पेट्रोल और डीजल के कारण ही मोदी सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पेट्रोल को 35-45 रुपए प्रति लीटर कर सकते हैं बाबा रामदेव..
बाबा रामदेव ने न सिर्फ मोदी सरकार को चेतावनी दी बल्कि उन्होंने सीधा चैलेंज भी दिया कि अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वो पेट्रोल 35-45 रुपए प्रति लीटर दे सकते हैं. साथ ही ये भी कहा कि पेट्रोल को जीएसटी के सबसे सस्ते स्लैब में लाना चाहिए और 28 प्रतिशत में नहीं. आखिर लोगों की जेबें जो खाली हो रही हैं.
बाबा रामदेव ने सीधे तौर पर कह दिया है कि वो 2019 चुनाव में भाजपा का साथ नहीं देंगे
मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों के लिए हमेशा रेवेन्यू की दुहाई देती है और इसी पर सवाल खड़े करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, 'आखिर पेट्रोल और डीजल पर कम रेवेन्यू लेने से देश तो चलना बंद नहीं हो सकता. अमीरों से ज्यादा टैक्स वसूला जा सकता है.'
मोदी सरकार के आने से पहले पेट्रोल और डीजल ही था जिसको लेकर जोर-शोर से भाजपा वालों ने प्रचार किया था. अब भले ही कितनी भी वैश्विक महंगाई, अमेरिका और ईरान के राग अलाप ले, लेकिन एक बात तो है कि मोदी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा महंगाई को लेकर बढ़ता जा रहा है. हालांकि, ये बात भी सही है कि मोदी सरकार अगर 1 रुपए भी पेट्रोल और डीजल पर ड्यूटी कम करती है तो केंद्र सरकार को 14000 करोड़ रेवेन्यू का नुकसान होगा. इसका सीधा असर पड़ेगा फिस्कल डेफिसिट पर जिसे जीडीपी का 3.3 प्रतिशत रखने का टार्गेट सरकार पूरा नहीं कर पाएगी. अगर मौजूदा ड्यूटी देखी जाए तो पेट्रोल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर ड्यूटी सरकार वसूलती है और इसमें वैट हर राज्य में अपने हिसाब से बदल जाता है.
तो क्या नरेंद्र मोदी को दिया चेतावनी भरा गिफ्ट?
अब इसे बाबा रामदेव की चेतावनी कहें या तोह्फा लेकिन नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले ही योगगुरू ने ये घोषणा कर दी कि कीमतें बढ़ाने के चलते वो 2019 इलेक्शन में भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे. गौरतलब है कि 2014 में बाबा रामदेव ने जोर-शोर से मोदी सरकार के लिए प्रचार-प्रसार किया था. जहां एक तरफ मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ हमेशा बाबा रामदेव करते आए हैं वहीं दूसरी तरफ इस बार ऐसा लग रहा है कि रामदेव जी मोदी सरकार के साथ नहीं हैं और न ही वो नरेंद्र मोदी के मामले में गुस्सा कम करने को तैयार हैं.
चेतावनी की बात करें तो बाबा रामदेव ने कहा कि, 'महंगाई की आग तो मोदी सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी.' इसका मतलब सीधा है. रामदेव जी नरेंद्र मोदी को सीधी चेतावनी दे रहे हैं. यहां तक कि नरेंद्र मोदी के समर्थक रहे बाबा रामदेव राफेल मामले में भी बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के खिलाफ सवाल उठाने को सही कहा.
बाबा रामदेव के इस बयान के बाद ट्विटर पर भी लोगों ने 35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल वाली बात दोहरानी शुरू कर दी.
Baba ramadev on fire Business magnet???baba says if govt allows he can sell fuel for 35-45 rupees #BabaRamdev #ifpossible #business #plan #market #confused #optimistic
— vasu venkatesh Paruchuri (@ParuchuriVasu) September 17, 2018
#BabaRamdev oovach....If Govt allows to sell Petroleum products he cansell petrol-diesel at Rs.35 - 40...!!!
— kashyap vaishnav (@kashyapvaishnav) September 17, 2018
अब भले ही रामदेव इसे नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से न जोड़ें, लेकिन एक बात तो पक्की है कि बाबा रामदेव नरेंद्र मोदी से खफा लग रहे हैं. और मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले ऐसे इंसान का भाजपा से कन्नी काट लेना जिसके देश-विदेश में लाखों अनुयायी हों ये भाजपा के लिए थोड़े झटके की बात तो है.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए जन्मदिन बधाइयों के साथ-साथ कई लोगों की चेतावनी भी दी और पीएम के लिए निगेटिव ट्वीट भी की.
Happy Birthday to #RafaleUddinModi. Don’t worry it’s his last birthday as PM. Next year he won’t be a PM. So enjoy the party with GobarCake, Gauumutra drinks, Pakodas and chai from naale Ka Gas. Chef-Ali. ???? pic.twitter.com/jQZrwnDITg
— Ashwin Mane. ???????? (@NJCP_INDIA) September 17, 2018
साहब काशी में जन्मदिन मनाएंगे और झारखंड या छत्तीसगढ़ में को बच्ची भात भात कहते कहते ईश्वर को प्यारी हो रही होगी। #HappyBirthDayPM
— नाना पाटेकर (@DesiStupides) September 17, 2018
Tumhara Kia Hua Her Wada Jumla NiklaVikas se ummeed thi wo bhi pagla nikla#FekuDiwas #JumlaDiwas#HappyBdayPMModi #HappyBirthDayPM pic.twitter.com/W9NN3lWNnD
— Urban Naxal Alok Verma ???????? (@IamAlok_INC) September 17, 2018
नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और किसी के जन्मदिन पर इस तरह के ट्वीट करना कुछ सही नहीं. खास तौर पर तब जब सामने वाला इंसान भारत का पीएम हो. इंसान की नहीं तो पद की गरिमा तो की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय