New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 नवम्बर, 2015 02:49 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

इस दुनिया की 'अबूझ पहेली' और 'सबसे सीक्रेट देश' का खिताब मिला है उत्‍तर कोरिया को. तानाशाही शासन वाला ये देश अक्सर साउथ कोरिया और अमेरिका से टकराव की वजह से चर्चाओं में रहता है. पर चर्चा में रहने के और भी अजीब कारण हैं जिन्हें सुनकर आप बस यहीं कहेंगे कि ''हद है''.

अभी हाल ही में एक आदेश आया है कि नॉर्थ कोरिया के युवाओं को उनके नेता किम जोंग उन के हेयरस्टाइल की तरह ही बाल कटवाने होंगे. मतलब इस देश में लोगों का हेयरस्‍टाइल क्‍या होगा, इनके नेता ही डिसाइड करते हैं. हम अपने देश के नेताओं को तो बेकार में ही कोसते हैं.

korean-leader650_112715012110.jpg
                                     किम जोंग उन- अब नॉर्थ कोरिया के सारे युवा इन्हीं का हेयरस्टाइल रखेंगे

इतना ही नहीं और भी बहुत कुछ है जो जिसे पढ़कर आप अजीब महसूस करेंगे. जैसे-

* नॉर्थ कोरिया में जींस पहनना गैरकानूनी है. यहां जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद का हिस्सा माना जाता है.

* यहां के कैलेंडर में यह साल 2015 नहीं, बल्कि 104 है. यहां के राजा किम सुंग के जन्मदिन से लोग वर्षों की गिनती करते हैं.

* उत्तर कोरिया में गांजे पर कोई पाबंदी नहीं है और न ही इसे नशीले पदार्थों में गिना जाता है.

* यहां हर 5 साल में चुनाव होते हैं, और बैलेट पर सिर्फ एक ही नाम होता है. यानी वोटों का रुझान एक ही ओर होता है. वह भी 100%.

* यहां ट्रैफिक लाइट्स या तो होती नहीं और जो होती हैं वो कभी काम नहीं करतीं.

* यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. जिसमें डेढ़ लाख लोग एक साथ बैठ सकते हैं. सख्त निर्देश हैं कि शासक की रैली के दौरान इसकी एक भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए.

* हाल ही में दुनियाभर की एयरलाइंस पर होने वाले सर्वे में कोरियाई एयरलाइंस को दुनिया की सबसे घटिया एयरलाइंस बताया है. पिछले 20 सालों से एक भी नया विमान नहीं खरीदा गया. 64 पुराने विमानों का बेड़ा 1960 के दशक का है. कॉकपिट में किसी भी तरह की डिजिटल सुविधाएं नहीं हैं. यात्रियों के सामान का वजन भी मैनुअल ही होता है.

* नॉर्थ कोरिया में अगर किसी को सजा मिले तो उसकी तीन पुश्तें भी वो सजा भोगती हैं. मतलब दादा, पिता और बच्चों तक को उसके साथ जेल में काम करने के लिए जाना पड़ता है.

* नॉर्थ कोरिया का दावा है कि वहां साक्षरता की दर 99% है.

* नॉर्थ कोरिया में केवल तीन टीवी चैनल हैं. दो केवल वीकेंड्स पर दिखाए जाते हैं और तीसरा केवल शाम को.

* स्कूलों में छात्रों को फीस के साथ साथ कुर्सी, मेज जैसी चीजों के लिए भी पैसा देना पड़ता है.

* नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्‍योंगयांग में केवल पढ़े लिखे, भरोसेमंद, स्वस्थ और वफादार लोग ही रह सकते हैं. फिलहाल इस शहर में 30 लाख लोग रहते हैं.

* संसाधनों की कमी के कारण नॉर्थ कोरिया के खेतों में मानव मल को फर्टीलाइजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

#उत्तर कोरिया, #किम जोंग उन, #देश, उत्तर कोरिया, किम जोंग उन, देश

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय