आज नहीं तो कल... NOTA तय करेगा नेता
बिहार के राजनीतिक इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा NOTA वोट पड़ा है इस विधान सभा चुनाव में. जीतन राम मांझी और पप्पू यादव से लेकर बीजेपी-कांग्रेस को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है...
-
Total Shares
बिहार चुनाव आया और चला गया. कुछ जीत गए, तो किसी के नसीब में हरा रही. अब तो बस सरकार बननी बाकी है. जो जीत गए, उनकी खुमारी उतरने में समय लगेगा, जो हार गए, उन्हें सदमे से बाहर आने में. और तब तक समीक्षाओं का दौर चलेगा. इन्हीं सब के बीच एक समीक्षा और सही. यह समीक्षा न तो राजनीति की है न ही नेता की. यह समीक्षा है NOTA की. बिहार के राजनीतिक इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा NOTA वोट पड़ा है इस विधान सभा चुनाव में. अगड़े-पिछड़े के शोर-शराबे के बीच जिनकी 'गिनती' तक नहीं होती, हाजिर है उसकी समीक्षा.
- NOTA पर कुल 2.5% वोटरों (9,47,276 मतदाता) ने उंगली दबाई.
- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिले 2.3% वोट
- बहुजन समाज पार्टी को मिले 2.1% वोट
- सीपीआई (एमएल-एल) पर 1.5% वोटरों ने अपना भरोसा जताया
- मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) को 1.4% वोटरों का साथ मिला
- सीपीआई को 1.4% वोट मिला
- समाजवादी पार्टी को सिर्फ 1% लोगों ने वोट दिया
- सीपीएम को मिला 0.6% वोटरों का साथ
- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को मिले 0.5% वोट
- ओवैसी की पार्टी AIMIM को मिले केवल 0.2% वोट
- NOTA से ज्यादा वोट केवल सात पार्टियों को मिले (बीजेपी - 24.4, आरजेडी - 18.4, जेडीयू - 16.8, निर्दलीय - 9.4, कांग्रेस - 6.7, लोक जनशक्ति पार्टी - 4.8 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी - 2.6)
पार्टियों का वोट शेयर पार्ट - 1 |
बिहार में लगभग 6.69 करोड़ वोटर हैं. विधानसभा सीट हैं राज्य में 243. मतलब एक विधानसभा सीट में औसतन 2 लाख 75 हजार वोटर. NOTA पर 9,47,276 लोगों के मुहर का मतलब हुआ 3 से 4 विधानसभा के प्रतिनिधि हुए NOTA. अभी इनकी 'गिनती (हार और जीत में निर्णायक भूमिका)' नहीं होती है तो राजनीतिक छटपटाहट भी नहीं दिखती है... सोचिए अगर गिनती होने लगे तो क्या सीन होगा!
पार्टियों का वोट शेयर पार्ट - 2 |
हार और जीत के मंथन में अगर आज नेता लोगों ने NOTA पर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब इन्हीं नेताओं का भविष्य हाईकमान नहीं बल्कि NOTA तय करेगा. कौन जानता है शायद वो वक्त भी आएगा जब NOTA की गिनती भी होगी और विधानसभाओं या संसद में NOTA बैठा होगा... खाली कुर्सी तब शायद ज्यादा मारक हुआ करेगी!
पार्टियों का वोट शेयर पार्ट - 3 |
आपकी राय