New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 25 जुलाई, 2018 02:11 PM
हमज़ा आमिर
हमज़ा आमिर
  @Haz855
  • Total Shares

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान का ये आम चुनाव बहुत अहम् है. क्योंकि पाकिस्तान के इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार होगा जब सत्ता एक सरकार से दूसरी सरकार को शांतिपूर्वक ढंग से हस्तांतरित होगी. लेकिन एक कड़वी सच्चाई ये भी है कि आजादी बाद से आज तक पाकिस्तान में कोई भी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है.

2018 का यह चुनाव इसलिए ही और अधिक संवेदनशील और महत्वपूर्ण हो गया है. चलिए फिर आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में चुनाव कब होता है, क्यों और कैसे:

• आम चुनाव 2018, 25 जुलाई 2018 को हो रहे हैं

• मतदान पाकिस्तानी समयानुसार सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा.

• चुनाव के नतीजे रात 9 बजे से पता चले की उम्मीद है. हालांकि पूरी तस्वीर आधी रात के बाद साफ होने की उम्मीद है.

pakistan, electionमतदान के दिन विस्फोट में 22 लोगों की मौत पाकिस्तान में लोकतंत्र की हकीकत बताता है

कोई वोट कैसे करता है?

• पाकिस्तान के अंतिम चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार, पाकिस्तान में कम से कम 105 मिलियन पंजीकृत मतदाता हैं.

• हर मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र से दो सीटों (नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली) के लिए मतदान करने में सक्षम होता है.

• 25 जुलाई को पूरे पाकिस्तान के चार प्रांतों पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पुख्तुनख्वा और सिंध से मतदान होगा.

कितनी सीटें पार्टी को सत्ता तक पहुंचाएंगी:

• नेशनल असेंबली (एनए) कम से कम 272 सीधी सीटें हैं जबकि कम से कम 70 आरक्षित सीटें हैं.

• एक पार्टी को बहुमत के लिए 137 सीटों की आवश्यकता होती है तभी वो सरकार बनाने में सक्षम होगें.

सत्ता के मुख्य दावेदार कौन हैं?

• पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की अध्यक्षता शाहबाज शरीफ कर रहे हैं.

• इमरान खान की अध्यक्षता में पाकिस्तान तहरिक-ए-इंसाफ (पीटीआई).

• बिलावल भुट्टो जरदारी की अध्यक्षता में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी).

• मुताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए), एक धार्मिक पार्टी गठबंधन.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में 'मोदी-मोदी' और भारत के दम पर लड़ा गया चुनाव !

पाक चुनाव से पहले आर्मी ने पीएम चुन लिया है!

अच्छे दिन का ख्वाब दिखाने की बीमारी जब पाकिस्तान पहुंची

लेखक

हमज़ा आमिर हमज़ा आमिर @haz855

लेखक इंडिया टुडे टीवी में इस्लामाबाद से रिपोर्टर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय