नवाज शरीफ बच निकले तो विरोधी सनी देओल बन गए हैं !
तारीख पे तारीख... जी हां, पनामा पेपर्स लीक मामले में नवाज शरीफ पर चल रहे मुकदमे गुरुवार को स्पष्ट फैसला न आ पाने कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पाकिस्तान में सनी देओल वाले फोटो लोग ट्वीट कर रहे हैं.
-
Total Shares
ठीक साल भर पहले यानी अप्रैल 2016 में पनामा में गैरकानूनी ढंग से पैसों का निवेश करने वाले दुनियाभर के रसूखदारों की सूची दुनिया के सामने आ गई थी. अपना नाम आने के कारण आईसलैंड के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ पद पर बने रहे. पाकिस्तान में इमरान खान और पीपीपी के आसिफ अली जरदारी उनसे इस्तीफे की मांग करते रहे. गुरुवार को इस मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया. शरीफ बंधुओं को बरी नहीं किया गया है, लेकिन इसके बावजूद उनके विरोधी फैसले से मायूस हैं.
पांच जजों की बेंच ने 3-2 के बहुमत से इस मामले की जांच के लिए जेआईटी (ज्वाइंट इनवेस्टिगेशन टीम) बनाने को कहा है, जिनके सामने नवाज शरीफ और उनके भाई को पेश होना होगा. विरोधी इस फैसले को शरीफ बंधुओं के लिए बच निकलने वाली गली बता रहे हैं. जबकि शरीफ समर्थक अपने नेताओं को सजा न मिलने के कारण खुशी मना रहे हैं. पाकिस्तान में लोग बड़े पैमाने पर गुस्से में हैं.
Supreme Court has denied the justice to Pakistan. Shame on the Judges.JIT pay JIT, Tareekh pay Tareekh.#PanamaCase #Panama #PanamaPapers pic.twitter.com/V9lSDHaPgp
— ???? (@AsfiTanoli) April 20, 2017
LoL a verdict so worthless it will remembered for 20 years #panamapapers
— Amna (@PrayFurRohingya) April 20, 2017
J.I.T? Why? Just another way to protect Nawaz Sharif ... shame on judiciary of pakistan #PanamaPapers #PanamaCaseJudgement #SupremeCourt
— Javeria Kashif (@syedajavi) April 20, 2017
Pakistani awam lost today#PanamaPapers#PanamaCase #supremeCourt is a joke
— ¥*Malik*¥ (@tiy2620) April 20, 2017
पिछले साल अप्रैल में पनामा पेपर्स ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया था. और इस पर से पर्दा आज पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के फैसला साथ उठ जाएगा. इस सुनवाई की खासियत ये है कि इस फैसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का राजनीतिक भविष्य टिका हुआ है. पाकिस्तान के कई राजनैतिक दलों (तहरीक-ए-इंसाफ, जमात-ए-इस्लामी, आवामी मुस्लिम लीग व अन्य दलों) ने नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की थी.
पाकिस्तान में इस फैसले का किस बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, इसका अंदाजा लोगों के ट्विटर रिएक्शन से लगाया जा सकता है. लोग बेचैनी से इस केस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. यही नहीं क्रिकेटर से नेता बने और तकरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को लोग अभी से ही बधाईयां दे रहे हैं. कोई उन्हें सच्चा योद्धा बोल रहा है तो कोई अगला प्रधानमंत्री.
देखें कुछ ट्विटर रिएक्शन-
Thanks @ImranKhanPTI youre a ferocious tiger r hopes r associated wid u ❤Ya Allah pls grant us justice#PanamaCase#PakistanAwaitsJustice pic.twitter.com/QlL4QzaN2B
— ????D I Y A???? (@DiaLuvPak) April 20, 2017
तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के असद उमर ने लिखा है- 'आज एक ऐतिहासिक फैसले का दिन है इंशाल्लाह. इस देश के सत्तारूढ़ अभिजात्य लोगों का उत्तरदायित्व तय करना हमारे देश में लंबे समय पेंडिग है. उम्मीद है कि ये आज से शुरू होगा.'
Day for a historic verdict Inshallah. True accountability of the ruling elite of this country is long over due and hopefully begins today
— Asad Umar (@Asad_Umar) April 20, 2017
हज़ीफा फातिमा ने इमरान खान को धन्यवाद दिया है- इस दिन को संभव करने लिए बहुत धन्यवाद इमरान खान. कोई इस दिन की कल्पना भी कर सकता था? आपने हमें पाकिस्तानी होने पर गर्व का एहसास कराया है!
#PanamaCaseThank you Imran Khan for even making this day possible.Who could've imagine this? You make us proud of being Pakistani!
— ⓗHazeefa Fatimahⓕ (@Hazeefamanzoor) April 20, 2017
सोहेल अहमद ने लिखा है- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मतलब होता है कानून में भरोसा. ये फैसला साबित कर देगा कि हमारा भरोसा सही था या गलत.
#PanamaCase -Decision to approach "Supreme Court" meant "trust" in judicial process; decision will prove if it was right or wrong for ever ☺
— Sohail Ahmad (@sohail14126) April 20, 2017
अरीबा बिलाल लिखती हैं- सभी की आंखें सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं हैं. प्लीज हमें निराश मत कीजिएगा. आशा है कि आज हमें भ्रष्ट नवाज शरीफ और जरदारी से छुटकारा मिलेगा.
All eyes are on SC. Please don't let us down. Hopefully today is the day we get rid of the corrupt Sharif (and Zardari). #PanamaCase
— Areeba Bilal (@IAreebaBilal) April 20, 2017
वहीं कुछ लोग नवाज का मजाक बनाने से भी नहीं चूक रहे. तो कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए भी इज्जत अफजाई करते दिख रहे हैं.
Anxiety starts #fingerscrossed #PanamaCaseDecision #PanamaCase pic.twitter.com/7frxQRkDvD
— Fahad Shakeel (@FahadShakeel) April 20, 2017
Dedicated to #PanamaCase judges. #Pakistan #PanamaPapers pic.twitter.com/CJzt6DpJWJ
— asrinfo (@asrinfo) April 20, 2017
वहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने ट्वीट करके अपने पिता को सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद दिया है- फैसला चाहे जो भी आए. नवाज़ शरीफ के लिए लोगों के भारी समर्थन को देखकर बहुत खुश हूं. किसी भी नेता के लिए यह सबसे बेशकीमती संपत्ति होती है.
Whatever the verdict, am amazed & humbled to see the overwhelming support for Nawaz Sharif. For a leader, that's the most prized possession.
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 20, 2017
1990 के दशक में शरीफ ने लंदन में संपत्ति खरीदी थी और ये मुकदमा इसी का है. इस दौरान शरीफ दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. पनामा पेपर्स से इश बात की जानकारी मिली थी कि पाक प्रधानमंत्री के बच्चों के स्वामित्व वाली कुछ कंपनियां हैं जो बाहरी मुल्कों में कारोबार कर रही हैं, जिनका लेनदेन लाखों डॉलर में है. उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट दोपहर करीब 2 बजे फैसला सुनाएगी.
एक कहावत है कि ऊपर वाले घर देर है अंधेर नहीं. जो सौदा नवाज ने 90 के दशक में अपना भविष्य संवारने के मकसद से किया था आज वही उनका वर्तमान और भविष्य दोनों खत्म करने के लिए तैयार है. देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठता है कितने जोर की चोट नवाज साहब को लगती है.
ये भी पढ़ें-
पाक के बारे ये बातें तो शायद पाकिस्तानियों को भी ना पता हों!
दाऊद को पकड़ने का मोदी का सपना क्या पूरा होगा ?
कुलभूषण को भारत और पाकिस्तान ने मोहरे के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है
आपकी राय