PM Modi के स्वैग पर आलोचकों ने लगाया meme का 'ग्रहण'!
Narendra Modi solar eclipse देखते हुए सोशल मीडिया पर प्रकट हुए, और देश की सभी खबरों और चर्चाओं पर ग्रहण लग गया. Twitter पर यही चर्चा थी कि प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्य ग्रहण देखने के लिए जो चश्मा (Modi Sunglasses) पहना है, उसकी कीमत क्या है. मोदी के आलोचकों ने अपने ढंग से इन तस्वीरों का आनंद लिया.
-
Total Shares
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का शुमार दुनिया की उन चुनिंदा शख्सियतों में है जिनकी एक एक अदा के लोग दीवाने हैं. चाहे जितनी भी आलोचना हो मगर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि मोदी स्टाइलिश (PM Modi tyle And Personality) व्यक्तित्व के मालिक हैं. जब बात स्टाइल की आती है तो देश के प्रधानमंत्री उसमें किसी तरह का कोई समझौता नहीं करते. बात समझने के लिए उन तस्वीरों को देखना भी काफी दिलचस्प होगा जो प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की हैं. पीएम मोदी सूर्यग्रहण (PM Modi Watching Solar Eclipse) देख रहे थे. बताया जा रहा है कि मौसम में छाई धुंध के चलते पीएम ग्रहण को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाए लेकिन लाइव स्ट्रीम के जरिये उन्होंने केरल के कोझिकोड में सूर्य ग्रहण होते हुए देखा.
ट्विटर पर डाली गई तस्वीरों के कारण देश के प्रधानमंत्री खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं
जैसा कि हम बता चुके हुए हैं देश दुनिया की निगाह पीएम मोदी पर रहती है इस कारण पीएम की ये तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. आपको बताते चलें कि देश के पीएम की इन तस्वीरों को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है तो वहीं इस तस्वीर पर 2 हजार से ऊपर कमेंट और 8 हजार के आस पास रीट्वीट पड़े हैं. ट्विटर पर Gappistan Radio नामक हैंडल से जब कहा गया कि प्रधानमंत्री की सूर्य ग्रहण देखने वाली तस्वीर meme बन गई है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया- 'स्वागत कीजिए.. आनंद लीजिए.'.
Most welcome....enjoy :) https://t.co/uSFlDp0Ogm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
Like many Indians, I was enthusiastic about #solareclipse2019.
Unfortunately, I could not see the Sun due to cloud cover but I did catch glimpses of the eclipse in Kozhikode and other parts on live stream. Also enriched my knowledge on the subject by interacting with experts. pic.twitter.com/EI1dcIWRIz
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
जैसा कि हम बता चुके हैं प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं साथ ही इनपर मीम भी बन रहे हैं तो आइये देखें कि एक ऐसे वक़्त में जब नागरिकता संशोधन कानून के चलते भाजपा समेत पीएम मोदी की आलोचना हो रही हो. जगह-जगह विरोध हो रहा है अपने पीएम के स अंदाज को कैसे देख रही है देश की जनता.
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी की ये तस्वीरें इसलिए भी लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं क्योंकि इस पूरे इवेंट में सबसे ज्यादा सुर्खियां प्रधानमंत्री के चश्मे ने बटोरी हैं. तमाम ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने इस चश्में की कीमत तक बता दी है और कहा यही जा रहा है कि जो चश्मा प्रधानमंत्री मोदी ने लगाया हुआ है उसकी कीमत लाखों में है.
पीएम की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए @carlie_sir नाम के यूजर ने लिखा है कि इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि एक और सर्जिकल स्ट्राइक की संभावनाएं हैं. यूजर के अनुसार जब पूरी दुनिया सूर्यग्रहण देख रही होगी उस वक़्त मोदी यही सोच रहे होंगे कि अगर इस समय सर्जिकल स्ट्राइक की जाए तो इसका फायदा भारत को मिल सकता है.
Seems like there is a possibility of another surgical strike.I wonder if Modi is thinking while rest of the world is busy watching eclipse we can have some advantage over it. #CoolestPM #MunnaBadnaamHua #solareclipse2019 @kunalkamra88 pic.twitter.com/oIQYQ62R6O
— Shaikh Arbaaz (@carlie_sir) December 26, 2019
तमाम लोग ऐसे भी हैं जो इन तस्वीरों के बाद यही कह रहे हैं कि जिस वक़्त मोदी की ये फोटो ली गई उस वक़्त में देश के विपक्ष के बारे में सोच रहे थे.
Ye modi ka style hai re baba ????#solareclipse2019#modi pic.twitter.com/ugPLCj4grr
— Rohit Sachdev (@RohitS2017) December 26, 2019
ऐसे भी यूजर हैं जो मौका कोई भी हो पीएम मोदी की आलोचना के लिए किसी भी चीज को मुद्दा बना ही देते हैं. ऐसे में हम @sunil_Jnvu की उस प्रतिक्रिया को देख सकते हैं जहां सूर्य ग्रहण को देश के प्रधानमंत्री की उपलब्धियों तक से जोड़कर देखा जा रहा है.
Modi ji with his achievements in last six years. (Big Zero) #solareclipse2019 pic.twitter.com/8rk9tcv4jq
— Sunil Choudhary (@sunil_Jnvu) December 26, 2019
देश के प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों के बाद ज्ञान और नैतिकता की भी बातें ट्विटर पर शुरू हो गई हैं. लोगों का मत है कि एक ऐसे समय में जब देश की अर्थव्यवस्था पाताल में जा रही हो. GDP लो हो हम इस पर बात कर रहे हैं कि मोदी ने सूर्यग्रहण के वक़्त क्या किया.
While economy is down, GDP is low, Thousands of Govt. Jobs are vacant in Central government as well as state government. But NO ! A group will talk about what Mr. Modi wears, what he eats, when he sleeps ??? & guess who is shifting focus of common citizens ? #solareclipse2019
— Swaraj Singh Rathore (@ImSSRathore) December 26, 2019
जैसा कि हम बता चुके हैं तस्वीरों में सबसे ज्यादा चर्चा चश्मे पर हो रही है तो ऐसे भी तमाम यूजर्स हैं जिन्होंने बता दिया कि देश के प्रधानमंत्री ने जो चश्मा लगाया है वो किसी ब्रांड का है और इसकी कीमत कितनी है.
Thats Retro Buffalo Horn. ₹3K se ₹5K mein mil jayega. Kuchh bhi daal doge bhaiyya modi ke nafrat mei log RT kar hi denge ????????♂️????????
He is #CoolestPM watching #solareclipse2019
PM Annual salary is 19.9Lakh. https://t.co/z1WKGiYGIG pic.twitter.com/YeYlhdrbe4
— TANUJ k SHANDIL (@tnjshandil) December 26, 2019
इन तस्वीरों के बाद पूरा सोशल मीडिया ऐसी तमाम तस्वीरों से पटा पड़ा है जिन्हें देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी को काबू में रख पाए.
Modi ji : Rajnath bhai jara bataie to is sunglass me hum kese dikh rahe hai
Rajnath Singh : Modi ji Ek ameeri to aap me bhi hai,me aapki fakeeri ki kadi ninda karta hu#CoolestPM#RangaBilla#SolarEclipse#SolarEclipse2019 #PmBrandedFakeerHai#BrandedFakeer#CoolestPM pic.twitter.com/Sv4lwI50mJ
— Rofl.Tadipaar (@RoflTadipaar) December 26, 2019
बंगाल का चुनाव नजदीक है. क्या भाजपा क्या तृणमूल कांग्रेस दोनों ही इन चुनावों के लिए बहुत गंभीर हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे भी यूजर हैं जिनका कहना है कि जिस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी सूर्यग्रहण देख रहे हैं उसी वक़्त ग्रहण में उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिखीं.
Modi ji #solareclipse2019 देखने का प्रयास करते हुए pic.twitter.com/MxJPOrz2Md
— AshishMishraPunewale (@aashish81us1) December 26, 2019
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का चश्मा वो मुद्दा बना है जिसपर सबसे ज्यादा बहस हो रही है. लोग कह रहे हैं कि आखिर कोई कैसे इतना महंगा चश्मा इस्तेमाल कर सकता है.
I have no problem with PM Modi wearing sunglasses worth $2000
But he should stop calling himself a Fakeer then#solareclipse2019 #Eclipse #Eclipse2019 #EclipsePH #eclipsesolar pic.twitter.com/JNQp7AOSMN
— ????????kurshidul alam laskar (كورشيد) (@kurshidul786) December 26, 2019
लोग अपने प्रधानमंत्री के इस रूप को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं.
Modi ji ❤️#solareclipse2019 #CoolestPM pic.twitter.com/O8ScogpOyb
— Vishal Sunita Kushwaha. (@iamvslk) December 26, 2019
ट्विटर पर जनता ने वो वीडियो भी शेयर किये हैं जिनमें प्रधानमंत्री मोदी सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देखते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH | #AnnularSolarEclipse: Coolest PM Narendra Modi shared his enthusiasm about watching the #SolarEclipse, which was visible in several parts of India.(editorji)#SolarEclipse2019 | #SuryaGrahan | #SuryaGrahan2019 | #RingofFire(Source: YT|Slooh) pic.twitter.com/rM5Ol82LmS
— ????????Gurkanwal Singh???????? (@RealGurkanwal) December 26, 2019
बहरहाल, चाहे आलोचना हो या कुछ और हो इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौका कोई भी हो न सिर्फ पीएम मोदी उसे पूरी तरह भुनाते हैं बल्कि उसके दम पर सुर्खियां भी खूब बटोरते हैं. सूर्यग्रहण के ही मामले को अगर देख लें वायरल हुई अपनी फोटो में उन्होंने फिर एक बार ये साबित कर दिया कि एक स्वैग तो झलकता है उनके व्यक्तित्व में.
ये भी पढ़ें -
CAA vs NPR vs NRC: मोदी सरकार को भला-बुरा कहने से अच्छा है कंफ्यूजन दूर कर लीजिए
CAA Protest: मोदी विरोध के नाम पर अरुंधती रॉय देशद्रोह के लिए तो नहीं उकसा रहीं?
झारखंड हारने के बाद भाजपा के सामने 2020 की चुनावी चुनौतियां
आपकी राय