महिला-मत हथियाने के लिए 'जाल' बिछाते सियासी दल
देश के दो राष्ट्रीय दलों के चुनावी घोषणा पत्रों को देखें तो अंदाजा हो जाएगा कि महिला मतदाता कितनी महत्वपूर्ण हो गई हैं. तो क्या सियासी दल औरतों की सियासत में ताकत को पहचान गए हैं? तो क्या अब संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का विधेयक पास होने का वक्त आ गया है?
-
Total Shares
एक बेहद चर्चित इश्तिहार दूरदर्शन में आता था. लाइनें कुछ यूं थीं, 'एक चिड़िया अनेक चिड़िया, दाना चुगने बैठ गईं थीं, इतने में एक बहेलिया आया....' अब तो याद आ ही गया होगा. दरअसल चुनाव आयोग की वेब साइट पर महिला मतदाताओं के बढ़े आंकड़े और सियासी दलों के बीच महिलाओं को लुभाने के लिए मची होड़ को देखकर मेरी आंखों के सामने इस इश्तिहार की पिक्चर एकदम जीवंत हो उठी.
ओडीशा में बीजू जनता दल (बीजद) ने लोकसभा चुनावों में 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया तो पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी ने ठीक यही घोषणा कर दी. तेलंगाना के के. चंद्र शेखर राव भी महिलाओं के हिमायती बनने से नहीं चूके. ये तो रही लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट देने में लगी होड़ की बानगी. लेकिन देश के दो राष्ट्रीय दलों के चुनावी घोषणा पत्रों को देखें तो अंदाजा हो जाएगा कि महिला मतदाता कितनी महत्वपूर्ण हो गई हैं. तो क्या सियासी दल औरतों की सियासत में ताकत को पहचान गए हैं? तो क्या अब संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का विधेयक पास होने का वक्त आ गया है? 1996 में पहली बार एच.डी. देवगौड़ा के प्रधानमंत्रित्व काल में यह विधेयक लाया गया. 2010 में वह पल आया जब राज्यसभा में विधेयक पास हुआ लेकिन लोकसभा में इसे पारित नहीं करवाया जा सका. सबसे नजदीक में इसे 2018 में पेश किया गया लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया
कुल मिलाकर विधेयक की मांग अब तीसरे दशक में पहुंच चुकी है, लेकिन 'राजनीतिक मंशा' की कमी के चलते विधेयक अब तक पास नहीं हो पाया. खैर, छोड़िए कहानी दरअसल सियासी दलों के बीच महिलाओं के मतों को हासिल करने की होड़ औक इनके लिए लुभावनी योजनाएं लाने और चुनावी वादों से शुरू हुई थी तो कम से कम एक बात तो पूरी तरह स्पष्ट है कि महिला हिमायती दिखने वाले ये दल, दरअसल योजनाओं और वादों का जाल बिछाकर वोट हथियाने की जुगत में लगे हैं. स्पष्ट बहुमत होते हुए भी मौजूदा मोदी सरकार भी इस विधेयक को पारित नहीं करवा पाई या यों कहें मंशा ही नहीं थी. तो आखिर महिलाओं के लिए इतनी भारी भरकम योजनाएं क्यों? कहानी के पहले पैरे में उठाए गए इस सवाल का जवाब, चुनाव आयोग के आंकड़ों में छिपा है.
दअरसल 1962 से लेकर अब तक के आंकड़े देखें तो महिला मतदाताओं की संख्या कमोबेश बढ़ी है जबकि पुरुषों की संख्या घटी है. सीएसडीएस के 2014 के लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का आंकड़ा जहां 65.63 फीसदी था वहीं पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 67.09 फीसदी रहा. यानी वोटों के मामले में जेंडर गैप दो फीसदी से भी कम रह गया. चुनाव आयोग के आंकड़े देखें तो 1962 में जहां यह आंकड़ा 16.7 था वहीं 2009 में घटकर 4.4 फीसदी रह गया.
तो एक बात तो साफ है कि महिलाओं के प्रति सियासी दलों का बढ़ा प्रेम महिलाओं के बढ़े वोटों से दलों के दिलों की बढ़ी धड़कन का नतीजा है न कि सियासी दलों में आए उदारवाद का, पितृसत्ता के खत्म होते दौर का.
सियासी दलों ने डाला वादों का चुग्गा-
कांग्रेस के चुनावी वादे
कांग्रेस ने कहा, सत्ता में आए तो, न केवलव संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण वाला विधेयक कांग्रेस लेकर आएगी बल्कि सरकारी नौकरियों में भी 33 फीसदी का आरक्षण देंगे. इतना ही नहीं, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसी सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 33 फीसदी की जाएगी. राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को दूसरे आयोगों की तर्ज पर संवैधानिक दर्जा देने के का वादा भी किया.
भाजपा ने लिया संकल्प
तीन तलाक और हलाला के खिलाफ भाजपा विधेयक पास कराएगी तो बेटी 'पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के तहत लड़कियों की शिक्षा पर ज्यादा खर्च करेगी. महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के मामलों में जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की संख्या बढ़ाएगी. काग्रेस से एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए महिला कार्यबल रोडमैप भाजपा बनाएगी. देश में 10 फीसदी तक कुपोषण कम करने का लक्ष्य भी भाजपा ने महिलाओं को ध्यान में रखकर ही साधा है.
अब महिलाएं अपने वोट का फैसला खुद करती हैं
सजग होती महिलाएं
कांग्रेस ने दिसंबर, 2018 में राजस्थान के करौली में औरतों के वोट डालने के व्यवहार को जानने के लिए सर्वे किया. 40,000 औरतों के बीच किए इस सर्वे में जवाब चौंकने वाले थे. 75 फीसदी औरतों ने कहा कि वे अपने आदमियों से अलग और स्वतंत्र रूप से उम्मीदवार को चुनने का फैसला लेती हैं. यह सर्वे भले ही सीमित हो मगर उस स्थापित धारणा के खिलाफ है जिसके मुताबिक औरतों के वोट का फैसला पुरुषों ही करते हैं.
2009 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में भी खुद-मुख्तार दिखीं औरतें
2009 में किए गए सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार भी औरतें वोट डालने का फैसला खुद ही लेती हैं. सर्वे में औरतों से तीन सवाल पूछे गए. पहला, क्या आपके वोट की अहमियत है? सैंपल में ली गई औरतों में से 76 फीसदी ने कहा 'नहीं' और 89 फीसदी ने कहा 'हां'. दूसरा सवाल था, क्या आप अपना वोट खुद तय करती हैं? जवाब में 82 फीसदी ने कहा 'नहीं' और 88 फीसदी का जवाब 'हां' में था.
तो क्या चिड़ियां दाना चुगने आएंगी? चुनाव आयोग का आंकलन कहता है कि ट्रेंड कायम रहेगा और इस बार भी महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ेगा. लेकिन छोटे छोटे ही सही पर पिछले कुछ सालों में हुए सर्वे ये बताते हैं कि अब केवल वोट ही नहीं बल्कि उम्मीदवार और सरकार चुनने का फैसला भी औरतों का ही होगा.
ये भी पढ़ें-
अमेठी में राहुल गांधी के सामने स्मृति इरानी से बड़ी चुनौती है वायनाड का सवाल
फर्जी वोटों के लिए फर्जी उंगलियों का सच जान लीजिए
EVM का जिन्न लोकसभा चुनाव में भी निकलकर सामने आ गया है
आपकी राय