New

होम -> सियासत

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 जून, 2020 09:33 PM
प्रभाष कुमार दत्ता
प्रभाष कुमार दत्ता
  @PrabhashKDutta
  • Total Shares

गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत-चीन (India-China) झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संतुष्ट नहीं हैं. ट्विटर पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार से सवाल किया कि गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों (Indian Army) को किसने निहत्था भेजा? हालांकि, विदेश मंत्री जयशंकर ने तथ्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह गलत बात न फैलाई जाए कि हमारे सैनिक निहत्थे थे. दोनों के बीच पूर्व में हुए समझौतों के तहत ही वहां फायरिंग नहीं हुई. राहुल गांधी के इस आरोप की इसलिए भी आलोचना हो रही है, क्योंकि इस समय ये सवाल उठाने से किसी का फायदा नहीं होने वाला. खासतौर पर सर्वदलीय बैठक से पहले. हालांकि, इससे पहले राहुल गांधी चीन के मसले पर भारत सरकार को अपना समर्थन देने की बात भी कह चुके हैं. समर्थन और फिर अचानक विरोध को लेकर राहुल गांधी से ही सवाल पूछे जाने लगे हैं. ट्विटर पर. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी.

China, India, laddakh, Rahul Gandhi, Congress चीनी डेलिगेशन के साथ राहुल गांधी संग सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

सवाल इसलिए कि अमूमन राहुल गांधी चीन को लेकर अलग रुख़ रखते रहे हैं. जब डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं आंखों में आंखे डालकर एक-दूसरे के सैनिकों की सेहत का अंदाज़ा लगा रही थी, तो राहुल गांधी ने चीन के राजदूत से मिलकर राजनीतिक हड़कंप मचा दिया था. तब की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर चीन के साथ गुपचुप बातचीत करके भारत का पक्ष कमज़ोर करने का आरोप लगाया था.

फिर, पिछले साल के लोकसभा चुनाव के वक़्त राहुल गांधी मानसरोवर की तीर्थयात्रा पर गए थे. वहां वो चीन के कई अधिकारियों से मिल आए थे. उनमें से कुछ कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना के वरिष्ठ नेता भी थे. ऐसे में राहुल के चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी से कथित संबंधों को लेकर भी कुछ लोग सवाल कर रहे हैं. और 2008 का वाकया याद दिलाया रहे है.

भारत में मनमोहन सिंह की सरकार थी. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी यूपीए गठबंधन में जिसे लेफ़्ट फ़्रंट बाहर से समर्थन दे रही थी. उधर, चीन में ओलंपिक गेम्स की तैयारी चल रही थी. चीन ने आधिकारिक तौर पर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया था. मनमोहन सिंह तो गए नहीं. उनकी जगह तब के खेल मंत्री एमएस गिल शामिल हुए और वीआईपी गैलरी में जॉर्ज बुश, हु जिंताओ समेत तमाम विश्व नेताओं के साथ बैठकर समारोह का मज़ा लिया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चीनी सरकार की ख़ास मेहमान दीर्घा में बैठी थीं. चीन के दौरे पर सोनिया गांधी के साथ तब कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों बच्चे भी गए थे. ओलंपिक गेम्स के उद्घाटन से एक दिन पहले, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच एक समझौता हुआ.

राजनीतिक, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर विचार-विमर्ष के लिए. कांग्रेस की तरफ़ से राहुल गांधी ने मेमोरैंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर दस्तख़त किया. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना की तरफ़ से वांग चियारुई ने दस्तख़त किए. यह समझौता पार्टी के स्तर पर हुआ था.

सोनिया गांधी और तब के चीनी उपराष्ट्रपति शी जिनपिंग कांग्रेस-कम्यूनिस्ट पार्टी समझौते के गवाह थे. राहुल के दस्तख़त किए जाने से पहले उन्होंने और सोनिया गांधी ने शी चिनपिंग के साथ एक अलग मीटिंग भी की थी. यह समझौता उस वक़्त हुआ जब भारत की कम्यूनिस्ट पार्टियां कांग्रेस सरकार से नाराज़ चल रही थीं. अमेरिका से परमाणु क़रार को लेकर दोनों में अनबन थी.

लेकिन शी जिनपिंग और सोनिया गांधी ने इस समझौते को सहमति देकर एक नया रास्ता खोलने की उम्मीद जताई थी. साल 2008 में ही शी को हु के बाद चीन के राष्ट्रपति का सबसे मजबूत दावेदार समझा जाने लगा था. कांग्रेस के लिए यह कोई अनोखा समझौता नहीं था. नेल्सन मंडेला की अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस के साथ भी कांग्रेस का समझौता था.

लेकिन, ये दोनों पार्टियां गांधीवादी विचारधारा की राजनीति की बात करती है जबकि कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना गांधी के उलट माओ के हिंसक क्रांतिकारी आंदोलन से उपजी है. कांग्रेस और अफ़्रीकी कांग्रेस प्रजातांत्रिक व्यवस्था की पार्टियां हैं जबकि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी डिक्टेटरशिप वाली सत्ता में भरोसा करती है. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत-चीन विवाद के बीच में कठघरे में खड़ा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें -

India-China war फिलहाल तो संभव नहीं, इत्मीनान रखिए...

PM Modi को चीन पर अब 'डिप्लोमैटिक सर्जिकल स्ट्राइक' करना होगा!

India-China Galwan valley news: आखिर उस रात गलवान घाटी में हुआ क्या था?

लेखक

प्रभाष कुमार दत्ता प्रभाष कुमार दत्ता @prabhashkdutta

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में असिस्टेंट एडीटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय