ED के राडार पर आए और नपे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर राजनीति तो होनी ही थी!
हिमाचल चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. कोलकाता की एक कंपनी से जुड़ा हवाला का लेन-देन दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की गिरफ्तरी का कारण बना है जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है.
-
Total Shares
दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन अब 9 जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. कोलकाता की एक कंपनी से जुड़ा हवाला का लेन-देन सत्येंद्र कुमार जैन को महंगा पड़ा है. आम आदमी पार्टी के बड़े और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबियों में शुमार जैन की गिरफ़्तारी पर ईडी ने अपना पक्ष रखा है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच हुई जिसमें ये पाया गया कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन लोकसेवक की भूमिका में थे, तब उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे.
सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी ने अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ा दी हैं
वहीं ईडी ने इस बात का भी जिक्र किया कि जैन ने इस रकम का इस्तेमाल दिल्ली और उसके आसपास कृषि योग्य भूमि की खरीद के लिए लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए किया. ध्यान रहे, जैन की जिंदगी में भूचाल 2017 में उस वक़्त आया जब ईडी ने सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच की शुरुआत की थी.
Enforcement Directorate arrests Delhi Health Minister Satyendar Jain in a case connected to hawala transactions related to a Kolkata-based company: Officials pic.twitter.com/7zBWfUiAAF
— ANI (@ANI) May 30, 2022
ऐसा बिलकुल नहीं है कि ये सब अचानक ही हुआ है. बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत सत्येंद्र जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. उस वक़्त ईडी पर तमाम तरह के आरोप लगे थे जिसपर कहा ईडी ने एक बयान जारी किया और कहा था कि उसने संपत्ति की कुर्की के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है.
अब जबकि जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले ने राजनीतिक रंग ले लिए हैं. लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और जैसा इस एक्शन पर लोगों का रुख है सवालों के घेरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके दावे हैं. जैन की गिरफ्तरी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने ट्वीट किया है और केजरीवाल के ईमानदारी भरे शासन के दावे को फर्जी करार दिया है.
As ED arrests @SatyendarJain in a money laundering case , @ArvindKejriwal claim of transparency & corruption free Govt comes a cropper . No Governance in Punjab & Ad Governance in Delhi has become a curse on both the states . But expect some strange logic in next few hours .
— B L Santhosh (@blsanthosh) May 30, 2022
वहीं इस गिरफ़्तारी पर संजय सिंह और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने कहा है कि ये मामला साफ़ दर्शाता है कि जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं संजय सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया है और कहा है कि बीजेपी हिमाचल में चुनाव हार रही है और उसी हार की खीझ के परिणाम स्वरुप ये एक्शन लिया गया है.
This case highlights misuse of probe agencies...Soon he (@SatyendarJain will be out as it's a baseless case...BJP is losing Himachal Pradesh polls...: AAP's Sanjay Singh on ED arresting Satyendar Jain in a case connected to hawala transactions related to a Kolkata-based company pic.twitter.com/ZMwFAmHIw3
— Ram / राम ?? (@ramkumarjha) May 30, 2022
जैन की गिरफ़्तारी पर अपना पक्ष रखते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से फर्जी केस चल रहा था. ईडी ने उन्हें कई बार बुलाया और बीच में जांच रोक दी क्योंकि उन्हें कुछ मिला नहीं. ये सब इसलिए शुरू हुआ है क्योंकि जैन को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
A fake case is being run against Satyendar Jain for 8yrs. ED called many times before & stopped for many yrs in between as they couldn't find anything. Now it's started again as he's HP's poll in-charge... He'll be released in few days as case is bogus: Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/1Ny3nn8293
— ANI (@ANI) May 30, 2022
भाजपा नेता सीटी रवि ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ईडी द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही देश के सामने 'आप' के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि आप कभी भी लोगों की सेवा के लिए शुरू की गई पार्टी नहीं थी, यह हमेशा भ्रष्ट और खालिस्तानियों की पार्टी थी जो एक 'छिपे हुए एजेंडे' के साथ काम कर रही है.
With the ED arresting Delhi Health Minister Satyendar Jain, the CORRUPTION MASK of AAP is being unravelled before the Nation.AAP was never a party launched to serve the people, it was always a party of the Corrupt & Khalistanis who are working with a "hidden agenda".
— C T Ravi ?? ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) May 30, 2022
दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के साथ जो ईडी ने किया है वो उनके बुरे कर्मों का फल है. या फिर साजिश. इसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिन जो वर्तमान है उसमें ये पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि हिमाचल और गुजरात जैसे राज्यों में चुनाव है और आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सुशासन के दावे के साथ ही इन राज्यों में एंट्री मार रही थी.
ये भी पढ़ें -
औरंगजेब की मंशा के मुताबिक 'देवबंद' ने आकार लिया था, मदनी साब तो शुक्राना अदा करेंगे ही!
डॉग वॉक वाले IAS अफसर के सपोर्ट में मेनका गांधी क्यों - ये एनिमल राइट्स का केस तो है नहीं?
मोदी स्टेडियम में अमित शाह की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस की IPL जीत, क्या खूब सितारे मिले!
आपकी राय