बहन ने सिद्धू की असलियत दुनिया को बताई है, चुनाव से पहले ये बड़ी मुसीबत है!
अमेरिका में रहने वाली सिद्धू की बहन सुमन तूर ने सिद्धू को क्रूर बताया है और आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन के साथ बहुत ओछी हरकत की और उन्हें घर से निकाल दिया. पंजाब में चुनाव हैं. ऐसे में ये आरोप उन्हें मुश्किल में डाल सकते हैं.
-
Total Shares
जैसे जैसे 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे रहस्यों से पर्दा हटने या ये कहें कि राजनीतिक से लेकर पर्सनल तक तमाम तरह के बड़े खुलासों की शुरुआत हो गयी है. ऐसा ही एक खुलासा किया है सुमन तूर ने जो और कोई नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू की बहन है. तूर ने सिद्धू को क्रूर बताते हुए ये तक कह दिया कि उन्होंने पैसों के लालच में अपनी सगी मां को भके दर दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया. ध्यान रहे सिद्धू पर सगी बहन द्वारा ये आरोप उस वक़्त लगे हैं जब सिद्धू अपने को रहमदिल दिखा रहे हैं और खुद को बड़े बुजुर्गों और आम लोगों का हितैषी बता रहे हैं. सिद्धू के इस रूप को हम उस घटना से भी समझ सकते हैं जहां अभी बीते दिनों ही सड़क हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति को उन्होंने इलाज मुहैया कराया था और ये साबित करने का प्रयास किया कि वो जन जन के नेता हैं.
सिद्धू की बहन ने जो खुलासे किये हैं साफ़ हो गया है कि सिद्धू का चाल चरित्र और चेहरा अलग है
बताते चलें कि अमेरिका में रहने वाली सिद्धू की बहन सुमन तूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन के साथ बहुत ओछी हरकत की और उन्हें घर से निकाल दिया. सुमन ने सिद्धू के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए झूठ बोला था और कहा था कि उनके माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए.
ज्ञात हों कि सिद्धू ने बताया था कि तब उनकी उम्र 2 साल थी. अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंची सिद्धू की बहन सुमन तूर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, वह इस मुद्दे पर नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए उनके अमृतसर स्थित घर पर गई थीं, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. वहीं उन्होंने ये तक बताया कि भाई होने के बावजूद सिद्धू ने उन्हें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर रखा है.
#NavjotSidhu is ‘a cruel person’ who deserted mother for money, says his sister SumanAddressing a press conference, Navjot SinghSidhu's elder sister Suman Tur has accused him of “deserting” her mother for the "sake of money" in her old age. pic.twitter.com/qWCnVpCcvJ
— The Contrarian ?? (@Contrarian_View) January 28, 2022
आरोप गंभीर हैं और दिलचस्प ये कि अभी तक सिद्धू ने इन आरोपों पर अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सिद्धू को बेहद क्रूर बताते हुए बड़ी बहन सुमन ने कहा कि1986 में जब पिता भगवंत सिद्धू की भोग सेरेमनी हुई तो उसके तुरंत बाद शैरी (नवजोत सिद्धू) ने मां के साथ उन्हें घर से निकाल दिया. वहीं सुमन ने इस बात का भी वर्णन किया कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई.
At a press conference in Chandigarh today (Jan 28, 2022) #NavjotSinghSidhu’s NRI sister Suman Tur, accused him of kicking their mother out of their house after their father’s death in 1986 to “quench his insatiable lust to usurp family property.” (OpIndia) pic.twitter.com/0v857uYYAH
— Devendra Narain (@narain41) January 28, 2022
सुमन तूर का आरोप है कि सिद्धू ने यह सब प्रॉपर्टी की लालच में किया. मीडिया के सामने अपनी आप बीती बताते हुए सुमन ने इंडिया टुडे मैगजीन का भी जिक्र किया और बताया कि मां को लेकर लालची सिद्धू ने हमेशा ही झूठ का सहारा लिया. सुमन चाहती हैं कि वह सार्वजनिक तौर पर मां के बारे में कही बातों की माफी मांगे.'
जिक्र सुमन तूर के हवाले से सिद्धू की क्रूरता का जिक्र हुआ है तो इन आरोपों में कितनी सच्चाई है इसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिन जैसा व्यवहार सिद्धू का रहा है. न चाहते हुए भी सुमन तूर की बातों पर यकीन करने का दिल चाहता है. गौरतलब है कि अभी बीते दिनों ही नवजोत सिंह सिद्धू उस वक़्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने ये कहा था कि जो कोई भी बेअदबी करे उसे सरेआम फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
सिद्धू ने ये बात पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की घटना के संदर्भ में कही थी. स्वर्णमंदिर में हुई घटना ने सिद्धू को आहत किया था और गुस्से में उन्होंने तमाम ऐसी बातें कह दी थीं जिनकी इजाजत कानून से लेकर संविधान तक कोई नहीं देता. बकौल सुमन तूर सिद्धू एक ऐसे व्यक्ति हैं जो क्रूर तो हैं ही साथ ही जिन्हें साजिशें रचने में भी महारथ हासिल है.
सिद्धू किस हद तक साजिश में शामिल हैं इसका अंदाजा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के उन आरोपों से भी लगाया जा सकता है जिसमें अभी बीते दिनों ही उन्होंने इस बात को कहा था कि पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने उन्हें अनुरोध भेजा था कि अगर आप सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने दोस्त हैं. अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं.
वहीं बात अगर मौजूदा हालात की हो तो राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से जिस तरह का गतिरोध चल रहा है वो किसी से छिपा नहीं है. पंजाब के मद्देनजर राजनीतिक विश्लेषक बार बार इसी बात को दोहरा रहे हैं कि जो लड़ाई पंजाब में सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच चल रही है उसका खामियाजा एक पार्टी के रूप कांग्रेस को पंजाब में भुगतना होगा.
चूंकि सिद्धू मौकापरस्त हैं और जैसा कि बहन बता चुकी हैं उनका स्वाभाव भी क्रूर है. तो देखना दिलचस्प रहेगा कि चुनाव बाद खुद के फायदों पर उनका रुख क्या होगा? बाकी जिस तरह सुमन तूर ने आईना दिखाया है इतना तो साफ़ हो गया है कि सिद्धू के चाल चरित्र और चेहरे में काफी अंतर है. वो वैसे नहीं हैं जैसा वो दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
पंजाब में राहुल गांधी का कथित 'बायकॉट' होने की कहानी कहां तक पहुंची?
राहुल और गांधी परिवार को सिद्धू ने वैसे ही घेरा है, जैसे कभी कैप्टन ने किया था!
Russia-Ukraine Conflict में तैयार हो रहा है पेट्रोल बम, भारतवासियों के लिए चिंता की बातें...
आपकी राय