सनी देओल: बीजेपी को गुरदासपुर से मिला 'पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने वाला'
तमाम कयासों को विराम देते हुए सनी देओल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. माना जा रहा है कि वो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे, ये सीट अभी बीते दिन चर्चा में तब आई थी जब अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था और जब अफवाहों का बाजार गर्म हुआ तो उन्होंने खबर का खंडन किया.
-
Total Shares
कभी अपने ढाई किलो के हाथ और कभी अपनी दमदार आवाज़ से पाकिस्तान की चूल ढीली कर दर्शकों की तालियां बटोरने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद एक बिल्कुल नए सफर के लिए तैयार हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल ने भाजपा ज्वाइन की है. बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल सहित कई नेता मौजूद थे. पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि सनी भाजपा का गढ़ रही पंजाब की गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
लम्बे इंतजार के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की उपस्थिति में सनी देओल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है
ध्यान रहे कि अभी बीते दिनों ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच मुलाकात हुई थी, मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि न सिर्फ सनी पार्टी में आएंगे बल्कि चुनाव भी लड़ेंगे. पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सनी ने कहा कि, जिस तरह मेरे पापा इस परिवार के साथ, अटल जी के साथ जुड़े थे. आज मैं यहां मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं.
Delhi: Actor Sunny Deol joins Bharatiya Janata Party in presence of Union Ministers Piyush Goyal and Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/QgXwv5OrBI
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पीएम मोदी के बारे में बोलते हुए सनी ने कहा कि, 'उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है.' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, मैं चाहता हूं कि अगले 5 साल भी वही रहें क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. जिस तरह से वो हमें आगे लाएं हैं, हमें और आगे जाना है. जो हमारी यूथ है उन्हें मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. मैं जिस तरह से भी इस परिवार से जुड़कर जो जो मैं कर सकता हूं वो जरूर करूंगा. दिल से करूंगा. बातें मैं नहीं बताऊंगा. न मैं कुछ बोल सकता हूं .लेकिन हर वक़्त काम करके दिखाउंगा.
बॉलीवुड से राजनीति का रुख करने वाले सनी कोई अकेले सितारे नहीं हैं. पूर्व से लेकर वर्तमान तक कई सितारे राजनीति में आ चुके हैं और दिलचस्प बात ये है कि राजनीति का रुख करने वाले ज्यादातर सितारे इस क्षेत्र में नाकाम ही साबित हुए. ऐसे में सनी से उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि प्रायः वो विवादों से दूर रहते हैं और अपने काम से काम रखते हैं. बात गुरदासपुर सीट और बॉलीवुड दोनों की चल रही है तो हमें बीते दिन की भी एक खबर का अवलोकन जरूर करना चाहिए.
बीते दिन अक्षय ने एक ट्वीट किया था जिसे देखकर माना यही गया था कि वो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं
बीते दिन खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं थीं और अपने फैंस को हैरत में डाला था. अपने इस ट्वीट में अक्षय ने कहा था कि, मैं एक अज्ञात क्षेत्र में जा रहा हूं. ऐसा कुछ कर रहा हूं जो मैंने पहले कभी नहीं किया. मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं. अपडेट के लिए बने रहें.
Getting into an unknown and uncharted territory today. Doing something I have never done before. Excited and nervous both. Stay tuned for updates.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
चूंकि ये चुनावी सीजन है. देश की जनता एक नई सरकार चुनने वाली है इसलिए अक्षय के फैंस द्वारा भी मान लिया गया कि शायद अक्षय राजनीति में आने वाले हैं. अक्षय के इस बयान पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयीं. सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग ऐसा था जिसका मानना था कि अक्षय अब आधिकारिक रूप से भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं और ये ट्वीट उन्होंने उसी सन्दर्भ में किया था.
किस सीट से चुनाव लड़ रहे है भाई?
— पुनीत नन्दन (@DrPuneet_Nandan) April 22, 2019
सर आप जो भी करेंगे वो अच्छा ही करेंगे। एक मोदी जी और आप पर पूरा भारत आंख बंद करके भरोशा करता है। आप जो करना चाहते है वो करिये देश आपके साथ है और वैसे जो आप करने जा रहे है पूरा देश आपका इशारा समझ चुका है। अगरए सही हो तो सर welcome
— चौकीदार Krishna Kumar (@Krishna84723886) April 22, 2019
मामला क्योंकि खिलाड़ी कुमार से जुड़ा था इसलिए मीडिया ने भी तमाम तरह के कयास लगा दिए बाद में खुद अक्षय कुमार ने इस खबर का खंडन किया और फिर एक ट्वीट किया और कहा कि मैं आभार प्रकट करता हूं कि लोगों ने मेरे पिछले ट्वीट का संज्ञान किया मगर मैं अटकलों को विराम देते हुए बस इतना कहूंगा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा.
Grateful for all the interest shown in my previous tweet but just clarifying in light of some wild speculation, I am not contesting elections.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
गौरतलब है कि अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद कयास यही लगाए जा रहे थे कि वो पार्टी से जुड़कर पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. ज्ञात हो कि पंजाब की इस सीट को एक सेलेब्रिटी सीट माना जाता है. आपको बताते चलें कि दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चार बार यहां से सांसद चुने गए. विनोद खन्ना 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक इस सीट से सांसद रहे.
2009 में विनोद खन्ना को इस सीट पर हार मिली और 2017 में उनके निधन के बाद ये सीट फिर से कांग्रेस के खेमे में चली गई थी. 2017 के उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के सुनील जाखर को जीत हासिल हुई थी. सीट को लेकर भाजपा के बीच संशय की स्थिति कैसी है? इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि पूर्व में इस सीट पर विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी.
माना जा रहा है कि गुरदासपुर में सनी के आ जाने से वो वर्ग खासा खफा है जो विनोद खन्ना के चलते पार्टी का समर्थन करता था. ऐसे लोगों का कहना है कि इस सीट से कविता खन्ना को मौका देना चाहिए था.
बहरहाल, चाहे अक्षय कुमार हों या सनी देओल दोनों ही एक्टर्स का शुमार उन लोगों में होता है जिन्होंने अपनी फिल्मों में पाकिस्तान की न सिर्फ कड़े शब्दों में निंदा कि है बल्कि ईंट से ईंट बजाई है. अक्षय के राजनीति में आने में सस्पेंस बरकरार है.
मगर अब जबकि सनी सक्रिय राजनीति के अखाड़े में प्रवेश कर चुके हैं, तो हमारे लिए भी देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ये वैसे ही पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देंगे. जैसे जवाब ये अपनी फिल्मों में देते थे. या फिर वास्तविकता फिल्मों के इतर होगी और ये भी कूटनीति का परिचय देते हुए पाकिस्तान के विषय में नपे तुले जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें -
नीना गुप्ता का मसाबा को ज्ञान बॉलीवुड का कुरूप चेहरा दिखाता है
मैं, आप, हम सब कहीं ना कहीं गुस्से से भरे अल्बर्ट पिंटो हैं
भारत और सलमान खान को बूढ़ा देखना कल्पना से परे है!
आपकी राय