New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 दिसम्बर, 2016 04:02 PM
अरिंदम डे
अरिंदम डे
  @arindam.de.54
  • Total Shares

भारतीय राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं है. आजकाल 60 की उम्र में रिटायरमेंट की कुछ बातें चल रही हैं, लेकिन शायद भारतीय राजनीति में टिके रहने के लिए अनुभव जरूरी है. इसीलिए हमें राजनेताओं की रिटायरमेंट सीमा देखने को नहीं मिलती. जैसे कि-

पिनाराई विजयन

pinarayi-vijayan_121416112525.jpg
 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 72 साल के हैं. विजयन 1964 में कम्युनिस्ट पार्टी में सदस्य बने और 2016 से केरल के एलडीएफ सरकार के मुखिया हैं.

वी एस अच्युतानंदन

achuthanandan_160368_121416112617.jpg
 

एलडीएफ पार्टी के ही 93 वर्षीय वी एस अच्युतानंदन 78 सालों राजनीति में सक्रिय हैं. वह केरल के मुख्यमंत्री भी रहे और सीपीएम के पोलितब्यूरो मेंबर भी हैं. दरअसल अच्युतानंदन उन 32 लोगों में से हैं जिन्होंने 1964 में सीपीएम की स्थापना की थी. वीएस, जैसे कि वह जाने जाते हैं 1938 में कांग्रेस के मेंबर बने थे. इसके दो साल बाद ही उन्होंने सीपीआई ज्वाइन की थे.

ये भी पढ़ें- सत्ता में हैं तो क्या रिटायर ही नहीं होंगे?

एम करूणानिधि

karunanidhi_121416112632.jpg
 

डीएमके के एम करूणानिधि आजकाल बीमार चल रहे हैं. लेकिन 92 साल के करूणानिधि अभी भी डीएमके की बागडोर संभाले हुए हैं. 2016 उनके राजनीतिक जीवन का 78वां साल है. गौरतलब है कि उन्होंने 14 साल की उम्र में जस्टिस पार्टी जॉइन की थी.

प्रकाश सिंह बादल

badal650_121416112802.jpg
 

पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल 89 साल के हैं. उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1947 में हुई. यानि कि वह करीब 69 साल से सक्रिय राजनीति में हैं.

लाल कृष्णा अडवाणी

adwani_121416112823.jpg
 

भाजपा के लौहपुरुष लाल कृष्णा अडवाणी जी 89 साल के हैं. अडवाणी जी 1942 में आरएसएस से जुड़े थे, जब जन संघ का उदय  हुआ तो वह 1951 में जन संघ का हिस्सा बने और वाजपेयी सरकार में देश के उप प्रधानमंत्री बने. उनका राजनीतिक सफर करीब करीब 74 साल का है.

एच डी देवेगौड़ा

deve_1582678f_121416112836.jpg
 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री एच डी देवे गौड़ा 83 साल के हैं. उनका राजनीतिक जीवन करीब 63 साल का है. गौरतलब है कि उनके राजनीतिक जीवन 1953 में कांग्रेस से शुरू हुआ था.

तरुण गोगोई

tarun-gogoi01_121416112851.jpg
 

असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई जी 53 साल से अधिक सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए हैं. उनके राजनीतिक जीवन का सफर 1963 में कांग्रेस के साथ शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें- रिटायर होने के लिए भारत दुनिया की सबसे बुरी जगह

इस गोल्डन जुबली क्लब में बहुत जल्दी ही दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं. एक एनसीपी के कर्णधार श्री शरद पवार जी का और दूसरा समाजवादी पार्टी के प्रिय 'नेताजी' यानि श्री मुलायम सिंह जी का. इन दोनों की राजनीतिक जीवन 1967 में शुरू हुआ था और आने वाले साल 2017 उनकी राजनीतिक यात्रा का गोल्डन जुबली वर्ष रहेगा.

mulayam-sharad_121416112459.jpg
 2017 में राजनीतिक जीवन के पूरे होंगे 50 साल

60 से अधिक की उम्र तक राजनीतिक जीवन में रहना चाहिए कि नहीं यह प्रश्न फिर कभी, लेकिन इन राजनीतिक दिग्गजों का जज्बा, देश की राजनीति और सेवा में जो उनका योगदान रहा वह सराहनीय है.

लेखक

अरिंदम डे अरिंदम डे @arindam.de.54

लेखक आजतक में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय