'गंगा पुत्र' की मौत ने गंगा-घोटाला उजागर किया है
गंगा एक्ट की मांग को लेकर पिछले 111 दिनों से अनशन कर रहे गंगा पुत्र स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल का निधन वर्तमान सत्ता की निर्लज्जता जीता जागता का प्रमाण है कि गंगा की सफाई नहीं होने वाली.
-
Total Shares
गंगा की अविरलता व निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्ट की मांग को लेकर पिछले 111 दिनों से अनशन कर रहे गंगा पुत्र स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल का निधन वर्तमान सत्ता की निर्लज्जता जीता जागता का प्रमाण है. गौरतलब है कि सम्पूर्ण गंगा अविरल, निर्मल बनाने के लिए भारत सरकार ने एक बहुत बड़ी कार्य योजना भारत के सात प्रौद्योगिकी के संस्थानों द्वारा बनवाई थी, लेकिन उस योजना के अनुसार गंगा में काम नहीं हो रहा था. इसलिए प्रोफेसर जीडी अग्रवाल दुःखी होकर आमरण अनशन पर बैठे थे. इसके लिए उन्होंने इस साल 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसका कोई जवाब नहीं आने पर 22 जून से उन्होंने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया था. उन्होंने गंगा रक्षा के संबंध में एक ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसके आधार पर एक्ट बनाने के लिए सरकार को 9 अक्टूबर तक का समय दिया था. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो 10 अक्टूबर से उन्होंने जल त्याग कर दिया. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जबरन ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करा दिया गया था.
अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते जीडी अग्रवाल की पुलिस-प्रशासन से नोंकझोंक होती रही.
गंगा को न तो अध्यात्म से मतलब है न ही भौतिकवाद से. वह तो दोनों की ही जीवनरेखा है. अफसोस यह है कि 111 दिनों की भूख हड़ताल के बाद भी उन मुद्दों की तरफ वे लोगों का ध्यान नहीं खींच सके, जिसके लिए उन्होंने भूख हड़ताल की हुई थी. यह हमारी असंवेदनशीलता ही कही जाएगी. क्या कभी गंगा साफ हो पाएगी या फिर हम झूठ-मूठ का 'नमामि गंगे' और 'गंगे! तव दर्शनात् मुक्ति' ही रटते रह जाएंगे. याद रहे कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा की सफाई को लेकर वायदा किया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी जाने पर उन्होंने कहा था- 'गंगा मां ने मुझे बुलाया है.' लोगों का विश्वास था कि मोदी सरकार कुछ करे या न करे लेकिन गंगा की सफाई करके ही दम लेगी.
जीडी अग्रवाल की ये तस्वीर दो दिन पहले 10 अक्टूबर को ली गई जब उन्हें जबरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां से उनकी पार्थिव देह ही बाहर आई.
इसके लिए सरकार ने 'नमामि गंगे' नाम से बहुप्रचारित योजना की शुरुआत भी की और करोड़ों रुपए को पानी की तरह बहाया भी लेकिन इसके बावजूद गंगा की स्थिति में खास बदलाव नहीं दिखाई दिया. वही 1985 में पहली बार गंगा एक्शन प्लान बनाया गया. 15 वर्ष में इस पर 901 करोड़ रुपए खर्च हुए. 1993 में कुछ और नदियों को मिलाकर गंगा एक्शन प्लान-2 शुरू किया गया. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना बनी. 1995 से लेकर 2014 तक 4168 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा है, लेकिन यदि सच में यह काम हुआ है तो वह गया कहां. एक शोध के मुताबिक गंगा में 2 करोड़ 90 लाख लीटर प्रदूषित कचरा गिर रहा है. उत्तर प्रदेश में होने वाली 12 फीसदी बीमारियों की वजह गंगा का प्रदूषित जल है.
वही राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की अब तक कुल तीन बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन इन तीन बैठकों में से केवल एक बैठक की ही अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हैं. सच तो यह है कि सत्ता के सौदागरों के लिए गंगा केवल एक चुनावी जुमला बनकर रह गई है. असल में गंगा की चिंता किसी को नहीं है? वरना कोई पुत्र आखिर इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है कि अपने आंखों के आगे अपनी मां को मरते हुए देखे.
ये भी पढ़ें-
मगहर पहुंचे काशी के सांसद PM मोदी का कबीर से 'संपर्क फॉर समर्थन'!
काश के ऋषिकेश में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग बहुत पहले ही बंद हो जाती.
आपकी राय