मप्र की सड़कों से ज्यादा गड्ढे शिवराज के राज में हैं !
शिवराज सिंह चौहान ने एमपी की सड़कों को वाशिंगटन से बेहतर बताकर अपना मजाक बनवा लिया. सोशल मीडिया को तो भूल ही जाएं अब उनके मंत्री जी भी नहीं बख्श रहे!
-
Total Shares
अक्सर हमारे राजनेता अपने बड़बोलेपन की वजह से विवादों में आ जाते हैं. मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तो अपने बड़बोलेपन में सभी को पीछे छोड़ दिया है. शिवराज सिंह ने अमरीका में भारतीय मूल के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि "हमने सड़कें बनाईं. सड़कें भी ऐसी मित्रों, जब मैं यहां वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा मध्य प्रदेश की सड़कें अमरीका की सड़कों से ज़्यादा बेहतर हैं."
अब शिवराज सिंह ने किन सड़कों को ध्यान में रखकर ये बातें कहीं, यह तो शिवराज ही बेहतर समझ सकते हैं. मगर आकड़ें बताते हैं कि भोपाल या मध्य प्रदेश की सड़कें ऐसी नहीं हैं जिनका गुणगान अमेरिका में जाकर किया जा सके. हां शिवराज अपने तर्क में उन चंद वीआईपी सड़कों के नाम गिना सकते हैं जो थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं. हालांकि चंद बेहतर सड़कों के भरोसे पर यह नहीं कहा जा सकता कि पूरे प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सडकों को भी पीछे छोड़ सकती हैं.
मुख्यमंत्री की इस बात को सोशल मीडिया पर लोगों ने हाथों-हाथ ले लिया है और देश-विदेश की सड़कों की फोटो शेयर करके 'मामा' के बयान की बखिया उधेड़ रहे हैं. लोग पूरे प्रदेश भर के गड्ढायुक्त सडकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर शिवराज सिंह चौहान को उनके ही बयान पर घेर रहे हैं. देखिए कुछ मजेदार ट्वीट-
Beautiful road in Madhya Pradesh. #MPRoads pic.twitter.com/ould9Bg6Nb
— ????Narcissist...⚔️ (@TheRITUS) October 25, 2017
Antibhakts will say this is not MP #mproads pic.twitter.com/V3MDyQoaHf
— Sayyam Jain (@Sayyamism) October 25, 2017
MP roads are out of this world... Comparable to only Mars and Moon... #MPRoads pic.twitter.com/J2J1vVWTSn
— Dinesh B (@dineshbb2016) October 25, 2017
CM himself observe cleaness all roads every month with plenty of water #MPRoads pic.twitter.com/b399ZkC1xK
— Ratnesh Mishra (@06_ratnesh) October 24, 2017
Aerial view of Dinadayal Chowk, Bhopal. #MPRoads pic.twitter.com/RuZb2riih1
— Tarun Kumar (@tkumar_tarun) October 25, 2017
Approach road to airport at Jabalpur ???????? #MPRoads pic.twitter.com/rjf7dT3O1V
— manoj ☕️ (@ManojG7) October 24, 2017
अगर बात भोपाल की ही करें, तो यहां से आये दिन सड़क में मौजूद गढ्ढों के कारण सड़क दुर्घटना की ख़बरें आम हैं. कुछ ही दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार के खबर के अनुसार मानसून के बाद भोपाल के सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. कम से कम शहर के 30 फीसदी सड़कों को मरम्मत की दरकार है. और यह स्थिति तब है जब इस साल अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है. इसी साल अगस्त के महीने में भारतीय जनता पार्टी के ही एक विधायक रामेश्वर शर्मा सड़क में बने गड्ढों को भरने निकल पड़े थे. भोपाल के कोलार क्षेत्र में सड़क में बने गड्ढे भरने के लिए विधायक जी ने श्रमदान भी किया. इसी दौरान विधायक ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही की बात भी कही थी.
इतना लंबा नहीं फेंकना चाहिए था सर!
अब अगर एक नजर मध्य प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों पर डालें तो साल 2013 से 2016 में सड़क हादसों से मौत के मामले में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर रहा था. इन चार सालों में सड़क पर मौजूद गड्ढों के कारण मध्यप्रदेश में कुल 1244 मौतें दर्ज की गयी हैं. भारत सरकार के सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में सड़क पर गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में मध्यप्रदेश अव्वल था. इस साल प्रदेश में गड्ढों के कारण 3070 दुर्घटनाएं दर्ज की गयी थी. साल 2016 में भी मध्य प्रदेश में गड्ढों के कारण 81 लोगों की मौत जबकि 749 लोग घायल हो गए थे.
हालांकि लगता है शिवराज अमेरिका जाते ही इन आकड़ों को भूल बैठे थे. अब शिवराज सिंह पर इन का क्या असर पड़ेगा यह कहना मुश्किल है. मगर शिवराज सिंह के लिए एक नेक सलाह यह है कि अगली बार बोलने से पहले तथ्यों से इतनी छेड़छाड़ न कर दें कि उन पर लीपापोती करना भी असंभव हो जाये.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की कुर्सी खींचने की तैयारी चल रही है ?
इंडिया टुडे के सर्वे ने उजागर कर दी कांग्रेस और बीजेपी के चुनावी हथियारों की ताकत !
आपकी राय