Sushant Singh Rajput की छोटी मगर मोटी बातें, जिन्हें फैंस को जरूर पढ़ना चाहिए!
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने एक नोट के कारण चर्चा में हैं. जिसे उनकी बहन Shweta Singh Kriti ने शेयर किया है. इस नोट में ऐसा बहुत कुछ है जिसे जनता को जरूर पढ़ना चाहिए साथ ही उससे सीख भी लेनी चाहिए.
-
Total Shares
चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या फिर हमारे आपके जैसा आप आदमी. जीवन में कभी न कभी एक बार जरूर ऐसा होता है जब हमें इस बात का एहसास होता है कि कुछ फैसले हमने ग़लत लिए. यदि हम उन फैसलों को नहीं लेते तो शायद स्थिति और हम दोनों ही कुछ और होते. बाकी इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इंसान अपनी गलतियों से सीखता है. अब दिवंगत एक्टर Sushant Singh Rajput को ही देख लीजिए. सुशांत की मौत को भले ही 7 महीने बीत चुके हों मगर आए रोज़ उनको लेकर कुछ न कुछ ऐसा शेयर होता है जो ये बताता है कि सुशांत जितने काबिल एक्टर थे उतने ही बेहतरीन इंसान भी थे. फिलहाल सोशल मीडिया पर सुशांत का एक पुराना नोट (Sushant Singh Rajput Note) बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. नोट उनकी बहन Shweta Singh Kirti ने शेयर किया है जो आपको भावुक कर कुछ सोचने पर विवश कर देगा.
सुशांत के एक पुराने नोट ने फैंस को भावुक कर दिया है
यदि इस नोट को ध्यान से पढ़ा जाए तो इसमें जो अंदाज सुशांत का था देखकर पता चलता है कि न केवल उनका इंटिलेक्ट और एक्टिंग स्किल्स आला दर्जे की थीं. बल्कि वो वाक़ई एक संवेदनशील इंसान थे जो चीजों और उनके स्वरूप को समझते तो थे ही, साथ ही उनपर विचार भी करते थे.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस नोट को देखें तो सुशांत ने इसमें तमाम गहरी बातें लिखते हुए कहा है कि मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल तो सिर्फ कुछ बनने की चाह में निकाल दिए, मैं अच्छा टेनिस खेलना चाहता था, अच्छे ग्रेड लाना चाहता था. सबकुछ मैं उसी नजरिये से देखने लगा था. आगे सुशांत ने लिखा था कि - मैं शायद अपने आप से खुश नहीं था, बेहतर होने के सपने देखता था. लेकिन फिर समझ आया मैं गलत गेम खेल रहा हूं. क्योंकि असल में गेम तो यही था कि मैं कौन हूं.
नोट को शेयर करते हुए न केवल सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भावुक थीं बल्कि वो फैंस जिन्हें सुशांत की मौत से गहरा आघात लगा वो तक इसे पढ़कर खासे इमोशनल हुए हैं. नोट के ऊपर भांति भांति के रिएक्शन्स आ रहे हैं और फैंस के यही कहना है कि सुशांत बहुत जल्दी चले गए अभी उन्हें जाना नहीं चाहिए था.
This is more deep than I thought.We don't need to loose ourselves in the process of mastering at things, bcz we often forget ourselves who we are in the process of accomplishing our target.We shouldn't forget ourselves while our focus is on our goal. #YouthIconSSR
— ARUSHI BANSAL (@ARUSHIBANSAL11) January 12, 2021
ये कोई पहली बार नहीं है जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ शेयर हुआ है. पूर्व में भी उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को याद करते हुए काफी कुछ शेयर किया है जिनको देखते हुए कहना गलत नहीं है कि सुशांत अपनी और अपनी ख्वाइशों के प्रति न केवल गंभीर थे. बल्कि कहीं न कहीं महत्वाकांक्षी भी थे. जिन्होंने अपनी मेहनत से अपने सपनों को पूरा किया और बहुत कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया जो हमारे आपके जैसे लोगों के लिए बस एक हंसी ख्वाब है.
Those lines melted my heart and broke it at the same time It hurts more now di ????????I always enjoy listening to his deep thoughts, his way of thinking and seeing things and life from another point of view He gave me a life ❤️He is an inspirationMy gem ????????#YouthIconSSR pic.twitter.com/dUGQJV5DtR
— NONA❤️ SUSHANT (@nonayousef7) January 12, 2021
सुशांत भले ही आज हमारे बीच नहीं है मगर एक इंसान के रूप में उनके अंदर तमाम ऐसी बातें थीं जो हमें प्रेरणा देती हैं और बताती हैं कि किसी चीज को चाहने भर से कुछ नहीं होता. यदि हमें उसे पूरा करना है तो ठीक वैसी ही मेहनत करनी होगी जैसी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की.
ये भी पढ़ें -
हथिनी की शिकायत और कुत्ते का आशीर्वाद: हमारे लिए बड़ा इमोशनल सबक
विराट और अनुष्का के घर हुई बेटी ने ट्रोल्स को फिर से बेनकाब कर दिया है!
कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी जैसे मामले में Swara Bhaskar क्या कभी अपनी भावना पर काबू रख पाएंगी?
आपकी राय