कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी जैसे मामले में Swara Bhaskar क्या कभी अपनी भावना पर काबू रख पाएंगी?
कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी (Munawar Faruqui) मामले में कॉमेडियन के पक्ष में होकर अपनी बात कहने वाली एक्टर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अगर अपनी भावना पर काबू रख लेतीं तो साल के पहले ही हफ्ते में देश की जनता से यूं लानत मलामत न झेलनी पड़ती.
-
Total Shares
एक दौर था आदमी मेहनत करता उसे पहचान मिलती और वो फेमस बन सेलिब्रिटी स्टेटस हासिल करता. मेहनत करके पहचान हासिल करना फिर लोकप्रिय होना एक मुश्किल काम है. दौर बदला. एक ऐसे समय में जब हर दूसरी चीज के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा हो, व्यक्ति ने शार्ट कट अपनाए और फेसबुक और ट्विटर की बदौलत वो जन जन के बीच पहुंचा. चूंकि रेस सब को पीछे कर आगे निकलने की थी तो व्यक्ति ने भी साम दाम दंड भेद सब एक किये. स्थिति जब ऐसी हो तो धर्म भला क्यों पीछे रहता. तमाम लोग हैं जो ख़ुद को पॉपुलर करने के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं और जमकर दूसरे धर्म का मजाक खूब उड़ा रहे हैं. ये लोग ऐसी तमाम बातें कर रहे हैं जो न केवल भावना आहत करने वाली हैं बल्कि विवादास्पद हैं. यूं तो अक्सर ही ये लोग बच जाते हैं लेकिन हर दिन एक जैसा नहीं होता कुछ लोगों की हालत कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी (Munawar Faruqui) जैसी हो जाती है. एमपी के इंदौर में कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके सपोर्ट में दीगर लोगों की तरह एक्टर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी आईं लेकिन उन्होंने ऐसी बात कर दी कि उल्टे लेने के देने पड़ गए हैं.
मुनव्वर फारूकी मामले में अपना पक्ष रखते हुए स्वरा का लहजा वाक़ई निंदनीय है
ध्यान रहे कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी पर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने के अलावा गोधरा मामले के मद्देनजर देश के गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगा था. मुनव्वर फ़ारूक़ी के खिलाफ शिकायत हिंदू रक्षक संगठन की तरफ से दर्ज कराई गई है.
Comedian Munawar Farooqi, Who Regularly Mocks Hindu Gods, Dragged To Police Station During Indore Show. Watch this video, is this is a comedy? Govt should have to take strict action against these type of secular comedians. #एमपी_में_रामराज pic.twitter.com/NraleTZ3fC
— Aman Dubey (@imAmanDubey) January 2, 2021
बताते चलें कि अपने विटी जोक्स के लिए मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी का एक शो एमपी के इंदौर में शिड्यूल था. मुनव्वर अपना शो कर ही रहे थे कि आयोजन स्थल पर ही हिंदू रक्षक संगठन के लोग आ गए और शो देख रहे दर्शकों को एक नया ही शो देखने को मिला. संगठन पर आरोप है कि ये लोग न केवल मुनव्वर के साथ फिजिकल हुए बल्कि इन्होंने उन लोगों से भी मारपीट की जिन्होंने आयोजन स्थल पर मुनव्वर का समर्थन किया.
#Indore people are brave. Comedian Munawar farooqi beaten up in indore for mocking indian gods. pic.twitter.com/u0S8fHoI1G
— Tanu Saxena ???? (@tanuvsaxena) January 2, 2021
मामले के मद्देनजर मुनव्वर को थाने ले जाया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ट्रेंड करने लगे. बात चूंकि हिंदू धर्म का अपमान करने और देश के गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने से जुड़ी थी तो फौरन सोशल मीडिया भी दो वर्गों में विभाजित हो गया. एक वर्ग वो था जिसका कहना था कि मुनव्वर के साथ जो हुआ वो उनके कर्मों का नतीजा है तो वहीं दूसरी तरफ एक वर्ग वो भी था जो खुल कर मुनव्वर का समर्थन कर रहा था और घटना को अभिव्यक्ति की आज़ादी का हनन बता रहा था.
मामले में बहुतों की तरह एक्टर स्वरा भास्कर ने भी मुनव्वर के समर्थन में ट्वीट किया लेकिन आदत से मजबूर स्वरा ने भी हिंदू वादी संगठनों को निशाना बनाया और एक ऐसी भाषा में अपनी बात कही जो शायद उनके स्तर को सूट नहीं करती.
देश के हर प्रमुख मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात कहने वाली स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'चलो... हिंदुयों के कथित ठेकेदार इस साल भी उतने ही जाहिल और बेवकूफ़ होंगे जितने पिछले कई दशकों से रहे हैं.'
चलो.. हिंदुओं के कथित ठेकेदार इस साल भी उतने ही जाहिल और बेवक़ूफ़ होंगे जितने पिछले कई दशकों से रहे हैं। ????????????????????????????????????????Mumbai Comedian Held In Indore For "Insulting" Hindu Gods, Amit Shah - NDTV https://t.co/qsr8u0wjxo
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 2, 2021
स्वरा के इस ट्वीट को देखें तो मिलता है कि कहीं न कहीं उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी को कंधा बनाया और अपने सेट एजेंडे के तहत फायर किया.
मामले में दिलचस्प बात ये रही कि मुनव्वर और उनसे जुड़ा विवाद कहीं पीछे छूट गया और स्वरा का इस ट्वीट के कारण एक नए विवाद की शुरुआत हो गई और यूजर्स ने भी स्वरा को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Does cracking jokes on God's make people wiser & tolerant?Then being muslimWhy doesn't he crack jokes on Alaha & islam?
— Manvendra Singh (@Manva_tweets) January 2, 2021
प्रीती पांडे नाम की यूजर ने ट्वीट करते हुए स्वरा को मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा कि हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक बनाने वाले दैत्य रूपी मोहतरमा अपना ज्ञान का परिचय न दिया करें.
हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक बनाने वाले दैत्य रूपी मोहतरमा अपना ज्ञान का परिचय न दिया करें @ReallySwara आपका आधा गैंग तो UAPA में अंदर है और केंद्र सरकार से अनुरोध है आपकी भी जाँच होनी चाहिए कि फ्लॉप हीरोइन के बावजूद यह लाइफस्टाइल किस जिहाद या लाल सलाम की मेहरबानी से चलाती है आप।
— Preeti Pandey (@_PreetiPandey) January 3, 2021
वहीं तमाम यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने सख्त लहजे में स्वरा की आलोचना की और अपने मन की बात कही.
जो आज हमें हिंदुओ के कथित ठेकेदार बोल रहे है,क्योंकि हमने अपने धर्म के अपमान करने वालों के खिलाफ कानूनी करवाई करवाई है,उनलोगो में अगर हिम्मत हो तो एक बार कभी इस्लाम पर मजाक बनाकर दिखावे,फिर करवाई कानूनी नही इजलामिक होगी जिसकी सजा सिर्फ और सिर्फ मौत चार्ली हेब्दो से कमलेश तिवारी????
— फलनवा छौड़ा ????झारखण्डी???? (@anarchistPandey) January 2, 2021
सोशल मीडिया पर ऐसे भी यूजर्स थे जिनका मानना था कि मामले को भुनाकर विक्टिम कार्ड खेल खेल रही हैं.
Don't play victim card by saying "who he is" . Just bad mouth you religion and allah we all Indians including muslim should be proud when it comes to equality. Well i dont believe in disrespecting anyones religion. All religion preaches same it just teachers misinterpretation
— Rajesh Shetty (@rajeshrshetty2) January 4, 2021
बात एकदम स्पष्ट है स्वरा को मुनव्वर फारुकी का समर्थन करना था करतीं मगर जिस तरह उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तकलीफ का सबब वो है. स्वरा देश की एक जिम्मेदार नागरिक तो हैं ही वो सेलिब्रिटी स्टेटस भी रखती हैं इसलिए उनका कहा वैल्यू करता है. बहरहाल अब जबकि स्वरा अपनी बात के बाद ट्रोल हो गयीं शायद उन्हें सबक भविष्य में जब भी कभी वो अपनी बातें कहें तो उनमें एजेंडा और नफरत न हो बल्कि वो पूर्ण रूप से निष्पक्ष हों.
बाकी बात अगर मुनव्वर फारूकी की हो तो अब तक उन्हें सबक मिल ही चुका है और यक़ीनन वो भविष्य में सचेत होकर अपनी बात कहेंगे.
ये भी पढ़ें -
Sonu Sood के पैतृक शहर ने जो किया, उस पर उनको भावुक तो होना ही था
दादी बिलकिस को लेकर ट्रोल हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस, वजह भी माकूल ही थी
किसान आंदोलन में पहुंची स्वरा का तो ऐसा था, 'आ बैल मुझे मार!' और ट्विटर पर वही हुआ!
आपकी राय