ऋचा का समर्थन कर Mama Earth 'खलीफा' बन रहा था मगर अब लेने के देने पड़ गए हैं!
Galwan Says Hi पर कॉस्मेटिक्स बनाने वाली कंपनी MamaEarth को भी ऋचा का पक्ष लेना बहुत महंगा पड़ा है. सोशल मीडिया पर ,तमाम यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने ऋचा के साथ-साथ मामाअर्थ के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स यही कह रहे हैं कि हर उस चीज का बहिष्कार किया जाएगा जिससे ऋचा जुड़ी हैं.
-
Total Shares
गलवान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा का भारतीय सेना का मजाक उड़ाना भर था. चाहे वो बॉलीवुड सिलेब्रिटीज और राजनेता हों या देश का आम आदमी सब एकजुट हो गए हैं और ऋचा चड्ढा की तीखी आलोचना हो रही है. ऋचा का ट्वीट पूरे सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हुआ और लाखों प्रतिक्रियाएं आईं. बाद में ऋचा ने ट्वीट डिलीट किया और लम्बा चौड़ा नोट लिखकर माफ़ी मांगी. विषय क्योंकि देश की सुरक्षा और भारतीय सेना से जुड़ा है लोग अपनी बातों पर अड़े हैं और ऋचा की माफ़ी के बाद भी जिस तरह के ट्वीट आ रहे हैं लोग उन्हें माफ़ करने के मूड में नहीं हैं. जैसा कि सोशल मीडिया का दस्तूर है किसी भी मुद्दे को लेकर लोग अपने को दो वर्गों में बांट लेते हैं, इस मामले में भी देखने को मिला. Galwan Says Hi पर कॉस्मेटिक्स बनाने वाली कंपनी MamaEarth को भी ऋचा का पक्ष लेना पड़ा. मामा अर्थ ने एक ट्वीट किया और ये समझाने की कोशिश की कि आखिर अपने ट्वीट के जरिये ऋचा कहना क्या चाह रही थीं. साथ ही जैसी भाषा मामा अर्थ ने अपने ट्वीट में इस्तेमाल की उसने ये भी बताया कि ऋचा के कहने का क्या मतलब था.
गलवान पर ऋचा का समर्थन कर मामाअर्थ ने मुसीबत खुद मोल ली है
बात आगे बढ़े उससे पहले ये बताना बहुत जरूरी है कि ऋचा के समर्थन में मामा अर्थ ने ट्वीट यूं ही प्यार-मुहब्बत या फैन फॉलोइंग के चलते नहीं किया. बात ये है कि ऋचा मामा अर्थ की ब्रांड ऐम्बैस्डर हैं. ज्ञात हो कि ऋचा के galwan says hi के बाद लोग खुलकर ऋचा के विरोध में सामने आए हैं और हर उस चीज के बायकॉट की बात सोशल मीडिया पर हो रही है जिससे ऋचा ने अपने को जोड़ा हुआ है.
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
आफत मामा अर्थ पर भी आई है और जिस तरह ऋचा के समर्थन में उसने ट्वीट किया कहीं न कहीं उसने ऋचा को क्लीन चित देने की कोशिश की. लोग पहले ही भरे बैठे थे. ऐसे में उन्हें मामा अर्थ की ये बेशर्मी बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी मांग की जा रही है कि जनता मामा अर्थ का भी ठीक वैसा ही बहिष्कार करे जैसा ऋचा का किया गया है.
Don’t know why brands don’t get it! You want to sell soaps and creams, sell soaps and creams. Don’t sell woke gyan! #BoycottMamaEarth is trending pic.twitter.com/8LiXIkgfyR
— Shefali Vaidya. ?? (@ShefVaidya) November 25, 2022
जैसा कि हमने ऊपर ही बताया है विषय देश की सेना है इसलिए लोग ऋचा को माफ़ करने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में मामा अर्थ का ऋचा के समर्थन में आना कंपनी के लिए उड़ते तीर जैसा हो गया है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि कितना अच्छा होता कि मामा अर्थ सिर्फ तेल, साबुन, क्रीम, काजल जैसी चीजें बेचती. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की भी भरमार थी जिनका मानना है कि जब तक मामा अर्थ अपने को ऋचा से अलग नहीं करता उसका भी बहिष्कार बदस्तूर जारी रहेगा.
#BoycottMamaearth: Netizens were already fuming over #RichaChadha's Tweet, when Indian company #Mamaearth in a tweet, which is now deleted, said the words ‘Galwan Says Hi’ are not conclusive and it’s about perspective.#GalwanValley #RichaChadhaGalwanhttps://t.co/yh87lgoBxC
— Ridhi suri (@SuriRidhi) November 25, 2022
इनके प्रोडक्ट भी बेकार हैं पहले मेरे बाल कैलाश खेर जैसे थे इनका शैम्पू लगाने के बाद अनुपम खेर जैसे हो गए. ?#BoycottMamaEarth https://t.co/5O8vdo6jgs
— Delhi Se Hoon BC (@delhichatter) November 24, 2022
Mama Earth has deleted its tweet. I used to buy their products for my little nieces and from now onwards I won't buy any of @mamaearthindia products and ask everybody in my vicinity to boycott their products. Enough is enough#BoycottMamaEarth pic.twitter.com/MsGrduY9da
— Shadaayi- (@Shadaayi) November 24, 2022
Mama Earth Today ?#BoycottMamaEarth pic.twitter.com/yNyQa85eFd
— Anamika Pandey (@anamikapanditin) November 25, 2022
#BoycottFukrey3 #BoycottMamaEarth Not only Mama earth..boycott all these?? until they don't remove #RichaChadha from endorsing their products pic.twitter.com/rLtvru1CWv
— Kadak (@kadak_chai_) November 25, 2022
#boycottfukrey#BoycottMamaEarth for having #RichaChadha as a brand ambassador.Both are insulting the sacrifices made by the Indian army at Galwan ! pic.twitter.com/7ABmV0Zj6j
— Gibberish (@PS40144590) November 24, 2022
#BoycottMamaEarth Celebrities/Brands should understand (quickly) that there will be direct implications hurting Hindu sentiments/associating with anti-national wokism. Richa has still not issued a clarification which means her intentions were different to one u convey her. pic.twitter.com/KXC1uqiGaz
— Samaskarebyaha (@samskarebyaha) November 25, 2022
बहरहाल, भले ही ऋचा का सपोर्ट कर मामा अर्थ ऋचा, अली फज़ल और समर्थकों की नजर में अच्छा बन गया हो लेकिन जैसी सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं इतना तो तय है कि आने वाले वक़्त में अपनी इस 'जल्दबाजी' की कीमत एक ब्रांड के रूप में मां अर्थ को चुकानी पड़ेगी. कुल मिलाकर ये कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि आने वाला वक़्त एक ब्रांड के रूप में मामा अर्थ के लिए निर्णायक है.
ये भी पढ़ें -
'कनाडा कुमार' से देशभक्ति का पाठ पढ़कर तिलमिला गए 'जागरूक देशभक्त'!
मोटे से दुबले हुए इस शख्स का वीडियो कम से कम मन तो हल्का करता ही है!
कोई तो है जो खालिस्तान की सोच पर पर्दे के पीछे से दे रहा है चोट
आपकी राय