आकाश अंबानी ने Jio 5g के टैरिफ प्लान पर जो इशारा किया, उस पर ट्विटर पर सरगर्मियां तेज हैं!
भारत में 5जी का आना तकनीक के लिहाज से अहम है. और क्योंकि पहले ही भारत में 5जी को लेकर किस्म किस्म की बातें हो रही थीं. इसलिए इस लॉन्चिंग के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था. भारत में 5 जी लॉन्चिंग के तहत जब हम ट्विटर का रुख करते हैं तो वहां पर लोगों का उत्साह देखने वाला है.
-
Total Shares
भले ही पूर्व में गुण दोषों को लेकर तमाम तरह के तर्क और कुतर्क दिए गए हों, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भारत को 5जी की सौगात मिल गयी. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग की. माना जा रहा है कि इस लॉन्चिंग के बाद टेक्नीक के तहत भारत एक नए युग में प्रवेश करेगा. क्योंकि भारत में 5G आ गया है इसलिए कयास ये भी लग रहे हैं कि रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ध्यान रहे कि पूर्व में रिलायंस जियो ने ये घोषणा की थी कि दिवाली तक वो 4 शहरों में 5G सर्विस देगा. वहीं जब आज पीएम मोदी द्वारा भारत में 5g सेर्विसेज को लांच कर दिया गया. तो एयरटेल ने भी बड़ा धमाका किया है और कहा है कि भारत में 8 शहरों दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, बेंगलुरु आदि को 5G की सेवाएं मिलेगी. मामले में दिलचस्प ये कि अभी किसी भी ऑपरेटर ने कीमतों के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि इसपर जियो ने अपना है और कहा है कि उसकी 5G सेवाएं सस्ती होंगी और अधिकांश भारतीय इसे वहन करने में सक्षम होंगे.
आकाश अंबानी के साथ भारत में 5G सर्विस को लॉन्च करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में आकाश अंबानी ने कहा है कि जियो के प्लान किफायती रहेंगे और हर भारतीय के लिए, उपकरणों से लेकर सेवाओं तक सस्ते होंगे. Reliance Jio ने अभी भारत में 5G प्लान की कीमत के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. भारत में आधिकारिक तौर पर 5G लॉन्च करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'पहले, 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 रुपये थी, अब यह घटकर लगभग 10 रुपये प्रति GB हो गई है. औसतन, भारत में एक व्यक्ति प्रति माह 14GB की खपत करता है. इसकी लागत लगभग 4200 रुपये प्रति माह होगी लेकिन लागत 125-150 रुपये होगी. यह सरकार के प्रयासों के कारण ही हुआ है.
Earlier, cost of 1GB data was about Rs 300, it has come down to about Rs 10 per GB now. On average, a person in India consumes 14GB per month. This would have cost about Rs 4200 per month but costs Rs 125-150. It's the efforts of govt that led to this: PM Modi launches #5GIndia pic.twitter.com/ImTEW3yN7E
— ANI (@ANI) October 1, 2022
उम्मीद यही है कि चाहे वो Reliance Jio हो या कोई और ऑपरेटर उम्मीद है कि 5G कीमतों को लेकर जानकारियां जल्द ही बाहर आएंगी. चूंकि भारत में 5G को लेकर सभी ऑपरेटर में गला काट प्रतियोगिता है इसलिए सर्विस पर अपना पक्ष रखते हुए रिलायंस की तरफ से कहा यही गया है कि 5G सेवाएं दिसंबर 2023 तक देश के प्रत्येक हिस्से में पहुंच जाएंगी. वहीं दिल्ली और कोलकाता में रह रहे लोगों को 5 जी की सेवाएं दिवाली के फ़ौरन बाद मिलेंगी.
Historic day for 21st century India! 5G technology will revolutionise the telecom sector. https://t.co/OfyAVeIY0A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022
भारत में 5 जी का आना तकनीक के लिहाज से अहम है. और क्योंकि पहले ही भारत में 5 जी को लेकर किस्म किस्म की बातें हो रही थीं. इसलिए इस लॉन्चिंग के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था. भारत में 5 जी लॉन्चिंग के तहत जब हम ट्विटर का रुख करते हैं तो वहां पर लोगों का उत्साह देखने वाला है.
India driving the world.PM @NarendraModi ji tests driving a car in Europe remotely from Delhi using India’s 5G technology. pic.twitter.com/5ixscozKtg
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 1, 2022
लोग भारत में 5जी के आगमन को विकास के लिहाज से एक बड़ी पहल बता रहे हैं और उस वक़्त को याद कर रहे जब अबसे कुछ साल पहले भारत में 2 जी ने अपने कदम रखे थे.
Big Day ! India is now a 5G telecom service Nation. Never forget just 12 yrs back 1.76 lakh crore 2G scam was committed by Sonia Gandhi and company from their to 5G today India has come long way thanks to transparency & efficiency of one man.... Narendra Damodardas Modi !
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) October 1, 2022
ट्विटर पर लोगों ने उस लिस्ट को भी साझा किया है जिसमें ये बताया गया है कि वो कौन कौन से शहर होंगे जिन्हें शुरुआत में 5 जी की सेवाओं का लुत्फ़ मिलेगा.
People living in these 13 cities will be able to get 5G internet services-1. Ahmedabad2. Bengaluru3. Chandigarh4. Chennai5. Delhi6. Gandhinagar7. Gurugram8. Hyderabad9. Jamnagar10.Kolkata11. Lucknow12. Mumbai 13. Pune#5GIndia #5GLaunch #5G pic.twitter.com/XFeKi7AGbB
— Sandeep Kumar (@sandeep_suga) October 1, 2022
देश में किसी चीज को शुरू किया जाए और राजनीति न हो नामुमकिन है. भारत में पीएम मोदी द्वारा 5 जी को लॉन्च किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने भी ट्वीट किया है और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है.
Congress's 2G v/s Modi's 5G"Go to village and buy vegetables by paying ₹7.50 using cards. How will they accept payments? Do they have PoS machines? Wi-Fi or Internet?” - Congress leader P Chidambaram1st October 2022 - PM Shri @narendramodi Ji launched 5G in India. ?? pic.twitter.com/TIsqGKsHUE
— BJYM (@BJYM) October 1, 2022
ट्विटर पर ऐसे भी तमाम ट्वीट्स हैं जिनमें पीएम मोदी को एक विजनरी नेता बताया गया है और कहा गया है कि यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो डिजिटल इंडिया की बात सिर्फ एक बात बनकर रह जाती.
Sunil ‘Bharti’ Mittal hailed the contribution of Hon’ble PM Modi Ji towards realising this 5G vision, saying that the nation is fortunate to have such a leader who understands technology so well. It was Modi Ji’s vision of ‘Digital India’ that enabled us to survive the pandemic. pic.twitter.com/uosOa1Zve6
— Eagle Eye (@SortedEagle) October 1, 2022
India is racing now with the commencement of first phase of 5G. Our dynamic prime minister Shri @narendramodi Ji inaugurated this phase in Pragati Maidan, New Delhi. pic.twitter.com/UWs1fPPZMi
— Geetha Kothapalli (@Geethak_MP) October 1, 2022
India’s 5G won’t fry your brains, like China’s would. Our vaccines don’t kill like the other’s did.It seems like a big claim. But it’s true nonetheless. India has a strong belief in Karma. We don’t believe in profiteering from death and carnage.
— Amrita Bhinder ?? (@amritabhinder) October 1, 2022
बहरहाल जैसी प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर हैं साफ़ है कि भारत में 5 जी के आगमन से चाहे वो आम हों या फिर खास लोग, उनमें ख़ुशी की लहर है. भारत में 5 जी कामयाब है या नहीं? ये सस्ता होगा या महंगा सवाल तमाम हैं जिनके जवाब वक़्त देगा लेकिन जो वर्तमान है उसमें भारत में 5 जी की सर्विस को लॉन्च कर पूरे इवेंट को ऐतिहासिक बना दिया है.
ये भी पढ़ें -
ट्रैफिक जाम में गर्लफ्रेंड मिले जो बाद में बीवी बने तो ऐसे जाम से अच्छा कुछ नहीं!
70 साल की यह बुजुर्ग पत्नी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है
दीप्ति शर्मा ने की मांकडिंग, और क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर कर दी इंग्लैंड की खिंचाई
आपकी राय