किस अक्षय कुमार को फॉलो करना है ये समझना इतना भी मुश्किल नहीं
एक बेटी के पिता अक्षय कुमार बेंगलुरू मास मोलेस्टेशन से बेहद अहत हैं, एक पिता के नाते सोशल मीडिया पर सुनाई गई कड़वी बातें शायद मनचलों के लिए घुट्टी का काम करें.
-
Total Shares
'भोली भाली लड़की खोल तेरे दिल की, प्यार वाली खिड़की'
'इन द नाइट नो कंट्रेल'
'शावा ये नखरा लड़की का'
...अगर कोई अक्षय कुमार के इन गानों को देख देखकर बड़ा हुआ है, और उनकी छिछोरी हरकतों से प्रेरणा ले रहा है कि लड़कियों को कैसे छेड़ा जाए, तो अब उनकी कही हुई कड़वी बातों को भी सुनना होगा.
बेंगलुरू मास मोलेस्टेशन से आहत हैं अक्षय कुमार |
फिल्मों में दिखाए जाने वाले उनके गानों और डायलॉग्स को इंजॉय कर जीवन में उतारने वालों को ये बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि फिल्मों में दिखाई देने वाले अक्षय कुमार असल में वो नहीं हैं जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में युवती के साथ हुई हरकत का मास्टरमाइंड तो कहीं और है...
बेंगलुरू में नए साल पर लड़कियों के साथ जो वहशियाना हरकतें की गईं, उससे समाज के साथ-साथ आपका ये हीरो भी बहुत दुखी हुआ. खुद एक बेटी के पिता हैं अक्षय और एक पिता के नाते अक्षय कुमार की क्या सोच है वो उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके सामने रखी. जिसे सुनना बेहद जरूरी है. उनकी ये कड़वी बातें शायद कुछ लोगों के लिए घुट्टी का काम करें.
ये वीडियो मात्र दो घंटे में करीब 1 मिलियन बार देखा गया है.
फिल्मों में दिखाए जाने वाले सीन्स और गाने केवल लोगों को इंटरटेन करने के लिए होते हैं. उन्हें असल जीवन में उतारने के लिए नहीं, और अगर किसी हीरो की हरकतों को जीवन में उतारना है तो पर्दे के पीछे की असल जिंदगी को उतारो...जिसे खुद अक्षय जीते हैं.
आपकी राय