Anand Mahindra की नजर 'जुगाड़' वालों पर पड़ी, किसी को नौकरी मिली तो किसी को SUV
जरूरत और गरीबी सारे जुगाड़ करवा लेती है, लेकिन ऐसे लोगों पर जब आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की नजर पड़ती है तो उनकी किस्मत भी खुल जाती है. किसी को नौकरी तो किसी को Mahindra SUV मिल जाती है. आनंद महिंद्रा हीरो बनकर उभरे हैं उन लोगों के लिए जिन्होंने अपनी जुगाड़ से सबको हैरान किया है.
-
Total Shares
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है...
यूं तो 1959 में आई अनाड़ी फ़िल्म का ये गाना धुंधली यादों की डायरी में है, लेकिन जब जब हम ट्विटर पर बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा को गरीबों की, बेसहारा लोगों की, मजलूमों की, जरूरतमंदों की मदद करते देखते हैं तो महसूस होता है कि आज से इतने बरस पहले शैलेंद्र ने राज कपूर पर फिल्माये जाने के लिए ये गाना यूं ही नहीं लिखा था. अपनी दरियादिली के लिये मशहूर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा की तरह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के जुगाड़ वाले वायरल वीडियोज पर अपनी पैनी निगाह रखने के लिए मशहूर आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से फिर एक वीडियो शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा ने एक विकलांग रिक्शे वाले का वीडियो शेयर कर उसे जॉब देने की बात की है
इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में बिना हाथ-पैरों का एक दिव्यांग शख्स एक मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा है. वीडियो में व्यक्ति की मेहनत और आईडिया ने आनंद महिंद्रा को हैरत में डाल दिया है और अब आनंद महिंद्रा अपने खास अंदाज में इस व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं.
ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी अंजान के लिए आनंद महिंद्रा ने सैंटा की भूमिका निभाई हो. पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब मेहनती लोगों को न केवल आनंद महिंद्रा ने जनता से रू-ब-रू कराया बल्कि अपने अंदाज में उनकी मदद भी की.
उन मामलों पर भी चर्चा होगी लेकिन पहले बात इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो की. वीडियो को देखते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा है कि, ये जेंटलमैन शारीरिक चुनौतियों का सामना तो कर रहे हैं, लेकिन कुदरत ने उन्हें जो दिया है वो उससे ही खुश है और इसके लिए आभारी है. आनंद महिंद्रा व्यक्ति की मेहनत से किस हद तक प्रभावित हुए हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस व्यक्ति को जॉब ऑफर दिया है. आनंद महिंद्रा ने लोगों से इस व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने की गुजारिश की है.
Received this on my timeline today. Don’t know how old it is or where it’s from, but I’m awestruck by this gentleman who’s not just faced his disabilities but is GRATEFUL for what he has. Ram, can @Mahindralog_MLL make him a Business Associate for last mile delivery? pic.twitter.com/w3d63wEtvk
— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2021
ध्यान रहे कि करीब 1 मिनट 7 सेकेंड का ये वीडियो मायूसी भरे जीवन में उम्मीदों का संचार करता है. जैसा कि वीडियो में दिख रहा है भले ही व्यक्ति के हाथ-पैर न हों लेकिन वो पूरे आत्मविश्वास से सड़क पर अपने मॉडिफाइड रिक्शा को चला रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली का है लेकिन ये आदमी कौन है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहि मिल पाई है.
वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि, 'ये वीडियो आज मेरी टाइमलाइन पर मिला. यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है या यह कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं, जिसने न केवल अपनी शारीरिक चुनौतियों का सामना किया है, बल्कि उसके पास जो कुछ है उसके लिए आभारी भी है.
आनंद महिंद्रा वाक़ई इस व्यक्ति को लेकर बहुत गंभीर थे और शायद यही वो कारण था जिसके चलते उन्होंने ट्विटर पर Mahindra Logistics को टैग किया और लिखा कि, क्या वे इस शख्स को महिंद्रा के लास्ट माइल डिलीवरी प्रोजेक्ट में बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं?
बात क्योंकि वीडियो की चल रही है तो वीडियो में व्यक्ति ये कहता हुआ सुना जा सकता गया कि वो इस गाड़ी को 5 साल से चला रहा है. उसके घर में पत्नी के अलावा 2 छोटे बच्चे भी हैं. उसके पिता बूढ़े हो चुके हैं. रिवार की देखभाल और खर्च चलाने के लिए वो इस गाड़ी को चलाता है.
इन लोगों के लिए खुदाई मददगार बन गए महिंद्रा
जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को बता चुके हैं ये कोई पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने गरीब लोगों की मदद कुछ इस अंदाज में की है. बात बीते दिनों की है आनंद महिंद्रा ने उस वक़्त भी लोगों की वाहवाही बटोरी थी जब उन्होंने जुगाड़ टेक्नोलॉजी की बदौलत बनाई गई गाड़ी चलाने वाले एक शख्स को बोलेरो देने की पेशकश की थी.
Local authorities will sooner or later stop him from plying the vehicle since it flouts regulations. I’ll personally offer him a Bolero in exchange. His creation can be displayed at MahindraResearchValley to inspire us, since ‘resourcefulness’ means doing more with less resources https://t.co/mibZTGjMPp
— anand mahindra (@anandmahindra) December 22, 2021
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा का शुमार देश के उन चुनिंदा लोगों में है जिन्हें न केवल टैलेंट की कद्र है बल्कि समय समय पर वो लोगों को वैसे ही तोहफों से नवाजते हैं जैसे सैंटा क्लॉज़.
We're proud to have team Skrap as our sustainability partner for #MahindraKabiraFestival2021 for the 4th time. Thank you for making it a zero-waste festival and keeping it environmental-friendly.@MahindraRise pic.twitter.com/Es3BGcfyny
— Mahindra Kabira Fest (@MahindraKabira) November 29, 2021
जैसा कि बात लोगों के प्रयोग को कंसीडर करने की हुई है तो आनंद महिंद्रा जानते हैं कि हिंदुस्तान वो देश है जहां इंसान अगर चाह ले तो नामुमकिन को भी मुमकिन बना दे.
The entrepreneurs behind this device are young IIT Madras Grads. Their company-NeoMotion-is dedicated to providing greater mobility to those with disabilities. (Yes, this term is now preferred to ‘differently abled.’) They reached out to me after this tweet. (1/2) pic.twitter.com/UZqe1ONvTc
— anand mahindra (@anandmahindra) November 20, 2021
ध्यान रहे पूर्व में ऐसे मौके भी तमाम आए हैं जब बड़ी से बड़ी बात को आनंद महिंद्रा ने अपने चुटीले अंदाज में कहा और उसे लोगों को समझाया.
Do you need any more evidence of the large-scale conversion to digital payments in India?! pic.twitter.com/0yDJSR6ITA
— anand mahindra (@anandmahindra) November 6, 2021
अब बात जब दरियादिली की चल रही है तो हम वो पल कैसे भूल जाएं जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ओलम्पियन नीरजक चोपड़ा को एक शानदार एसयूवी गिफ्ट की थी.
You made the country proud @Neeraj_chopra1 We hope the XUV, our Chariot of Champions, will make you proud. https://t.co/ZJBrEkmpjx
— anand mahindra (@anandmahindra) October 31, 2021
आनंद महिंद्रा न केवल बिजनेस में बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना अग्रणीय योगदान दे रहे हैं और उन्होंने ऐसे कई प्रोजेक्ट्स शुरू कर रखे हैं जो जरूरतमंदों को सीधा फायदा देते हैं.
More than just a cup of coffee…it’s a philosophy of life… @arakucoffeein @naandi_india https://t.co/UfAH5RtIjF
— anand mahindra (@anandmahindra) October 1, 2021
जब हम आनंद महिंद्रा के योगदानों पर चर्चा कर रहे हैं तो उनका वो ट्वीट कैसे भूल जाएं जो उन्होंने अभी बीते दिनों इम्फाल के एक व्यक्ति को लेकर किया था. उस ट्वीट ने साबित किया था कि विषय चाहे छोटा हो या बड़ा आनंद महिंद्रा की नजर उसपर रहती है'
I had tweeted about Prem, the young man from Imphal who used scrap material to build an ‘Iron Man’ suit. I was keen to support his obvious talent & I’m grateful to our Auto sector partners, Shivz Autotech in Imphal for visiting Prem & his family to understand his desires. (1/3) pic.twitter.com/i7RQLXUl6E
— anand mahindra (@anandmahindra) September 30, 2021
बहरहाल अब जबकि हम लोगों की मदद करते आनंद महिंद्रा को देख चुके हैं साफ़ है कि हमें भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी जरूरतमंद की मदद के लिए सामने आना चाहिए. खैर चूंकि दौर आज सोशल मीडिया का है तो इसी सोशल मीडिया की बदौलत कई लोग आनंद महिंद्रा के पास पहुंचे और उन्होंने अपने प्रयासों से उनकी पूरी जिंदगी बदल दी.
ये भी पढ़ें -
सोनिया गांधी पर गिरा कांग्रेस ध्वज, सोशल मीडिया ने इसे महज घटना नहीं माना
कैसे Kylie Paul की बदौलत नोरा फतेही-गुरु रंधावा का डांस तंजानिया में धूम मचा रहा है
नीरज चोपड़ा और हरनाज़ संधू की तुलना करने वालों ने अपने दिमाग का कचरा जगजाहिर कर दिया
आपकी राय