New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 मई, 2016 06:30 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

इंटरनेट आज जहां जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है, वहीं कई गांव ऐसे हैं जहां इंटरनेट क्या है कोई नहीं जानता. लेकिन इटली का एक गांव ऐसा है जो भले ही इंटरनेट से न जुडा हो लेकिन अपने खास अंदाज की वजह से जगह-जगह वेब दुनिया की छाप लिए हुए है. 

मिलान के कलाकार बियांकोशॉक इटली के कैंपोबासो प्रांत के एक गांव सिविटाकैंपोमारनो में अपने प्रोजेक्ट 'वेब 0.0' के लिए गए थे. वहां उन्होंने सोशल मीडिया की ऐसी छटा गांव के परिवेश में बिखेरी कि गांव दूर से ही एडवांस और वेब कनेक्टेड लगने लगा.

टेलीफोन बूथ भले ही शहरों से गायब हो गए हों, लेकिन इस गांव में आज भी मौजूद हैं.

1_050316061001.jpg
 

फेसबुक की आभासी वॉल को भूल जाइए, क्योंकि यहां वास्तविक वॉल मौजूद है, जहां हर तरह की जानकारी चस्पा होती हैं, लोग यहां आकर चर्चा करते हैं, गप्पे मारते हैं और मिलजुलकर ठहाके भी लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- ...जब मधुबाला और सत्यजीत रे ने खिंचवाई सेल्फी

2_050316061017.jpg
 

ये वो बेंच है जहां नागरिक आकर बैठते हैं और बतियाते हैं, ट्विटर का मतलब भी यही है न.

3_050316061026.jpg
 

शायद ये महिला इस इलाके के बारे में सारी जानकारी रखती है, इसीलिए तो इनके घर के बाहर विकीपीडिया का निशान बनाया गया है.

4_050316061036.jpg
 

गांव की ये बनिये की ये दुकान ई-बे से कम पॉपुलर नहीं है.

5_050316061101.jpg
 

ये लोग जी मेल नहीं जानते, चिट्ठी पत्री का ये सिलसिला आज भी कायम है.

6_050316061329.jpg
 

गांव की कैमिस्ट की दुकान भी तो बीमारियां दूर करती है, अवास्ट एंटी वायरस की ही तरह.

7_050316061338.jpg
 

ये है यहां का लोकर यू-ट्यूब, जहां एक साथ ही वीडियो देखते हैं गांववाले, वो भी बिना बफरिंग के.

8_050316061348.jpg
 

आपकी लाइफ में भले ही टिंडर हो, लेकिन यहां के लोगों के लिए गांव में एक रोमांटिक जगह भी है.

9_050316061404.jpg
 

ये भी पढ़ें- प्राइस टैग के साथ ऑनलाइन बिक रहे हैं रिश्ते

वी ट्रांसफर पर तो फिर भी लिमिट है, लेकिन ये सर्विस बिना किसी लिमिट के हमेशा चलती रहती है

we-transfer_050316061742.jpg
 

ये रहा इस गांव का वीडियो-

तो सोशल मीडिया के एडिक्ट लोगों के लिए भले ही ये जगह थोडी बोरिंग लगे, लेकिन ये जगह सोशल मीडिया जैसी आभासी दुनिया से कहीं ज्यादा अच्छी है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय