New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 सितम्बर, 2018 06:15 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हाल ही में पॉपस्टार बियोन्से ने वूज मैगजीन के लिए फोटशूट करवाया जिसमें उन्होंने अपने सिर में इस तरह से फूल सजाए थे मानो फूलों का गुलदस्ता उनके सिर पर ही उग आया हो. ठीक उसी तरह का फोटोशूट रेहाना ने भी करवाया था और उनके भी सर पर फूल पत्तियों का ताज था.

flower vase hairबियोन्से और रेहाना ने फूलों से प्रेम कुछ इस तरह दिखाया

इस तरह के फोटोशूट अनरियलिस्टिक दिखाई देते हैं. फैशन के नाम पर ऐसी चीजें की जाती हैं जो प्रेक्टिकल नहीं होतीं. क्योंकि कोई भी अपने सिर पर एक दो फूल लगाता है पूरा गुलदस्ता नहीं सजाता. लेकिन फैशन के हैशटैग के साथ हर ऊट-पटांग चीज भी फैशन बन जाती है. एक यूट्यूबर ने इसी फैशन की ऐसा मजाक उड़ाई कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

flower vase hairक्या आप इस तरह का हेयरस्टाइल बना पाएंगे?

टेलर आर ने कहा कि हम अपने बालों में पूरा बागीचा नहीं लगा सकते क्योंकि हम बियोन्से नहीं हैं, इसलिए वो पहनो जो प्रैक्टिकल हो. और लोगों को अपने बालों में फ्लावर वास पहनना सिखाया-

टेलर ने इस तरह का हेयरस्टाइल बनाकर कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ऐसा करके टेलर ने फैशन के नाम पर कुछ भी परोसने वालों को अपने ही अंदाज में करारा जवाब दिया है.

FlowerVaseHair से उन्होंने दर्शकों को इस तरह से बालों को सजाना सिखाया और इसी हैशटैग के साथ बाकी लोगों ने भी अपने बालें के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया. आप भी देखिए फूलों के गुलदस्तों के साथ कैसे कैसे हेयर स्टाइल बनाए गए-

तो देखा आपने फैशन के नाम पर कुछ भी करने वालों को किस तरह जवाब दिया जाता है. लोग नई-नई लुक और नए-नए कपड़े फैशन के नाम पर पहनते हैं लेकिन एक बात भूल जाते हैं कि लोग इसे असलियत में किस तरह पहन पाएंगे. ये सब करके वो केवल हंसी के पात्र ही नजर आएंगे. लेकिन इसी हंसी-हंसी में एक लड़की ने स्टाइल स्टेटमेंट सेट करने वालों की बोलती बंद कर दी.

आप भी कुछ ऐसा धमाकेदार करना चाहते हैं तो पूरा वीडियो यहां देखें और सीखें कि कैसे बनाया जाता है गुलदस्ते के साथ फलोरल हेयर स्टाइल-

ये भी पढ़ें-

फैशन की दुनिया में अलग दिखने के लिए शरीर से विचलित करने वाली छेड़छाड़!

महिलाओं को पर्दे में रखने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय