Hyderabad encounter: तस्वीरों ने बता दिया कि Hyderabad Police ने अपना खोया भरोसा वापस पा लिया है
Hyderabad rape case के बाद लोग जितने आक्रोशित थे, आज Hyderabad encounter से उतने ही उत्साहित दिखाई दिए. हैदराबाद से आने वाली तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि Hyderabad Police ने अपना खोया भरोसा वापस पा लिया है.
-
Total Shares
Hyderabad rape case के अपराधियों के लिए मौत से कम सजा तो कोई हो ही नहीं सकती थी. फांसी तो उन्हें मिलती ही, लेकिन हमारी न्यायपालिका के भरोसे केवल 10 दिन में फैसला हो पाना असंभव था. जो काम निर्भया के केस में न हो सका वो Hyderabad Police ने कर दिखाया. और हैदराबाद की डॉक्टर दिशा का रेप और मर्डर करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में खत्म कर दिया. केस एक बार में ही बंद, न कोर्ट, न कचहरी और न ही बार बार की सुनवाइयों का दौर.
पुलिस के इस एनकाउंटर पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, जो उठने भी चाहिए. लेकिन जब आम इंसानों की तरफ देखते हैं तो लगता है जैसे इस देश को ऐसे ही न्याय की जरूरत थी. जितनी बर्बरता दिशा के साथ की गई थी उसके बाद हर शख्स ने आरोपियों के लिए सिर्फ मौत मांगी थी, और आज उन्हें मौत मिल भी गई. तेलंगाना पुलिस ने लोगों की नजरों में निर्णायक रही जिसने दिशा के साथ न्याय किया.
महिलाएं सड़क पर उतरीं और मिठाइयां बांटी गईं
लोग इस घटना के बाद जितने आक्रोशित थे, आज उतने ही उत्साहित दिखाई दिए. आज हैदराबाद से आने वाली कुछ तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि तेलंगाना पुलिस ने अपना खोया भरोसा वापस पा लिया है.
जैसे ही ये खबर आई कि चारों आरोपी मारे गए, उसके बाद से ही देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हर किसी की जुबान पर यही शब्द थे कि जो हुआ अच्छा ही हुआ. यही होना था. जबकि हैदराबाद में तो जश्न सा माहौल था. खुशी के मारे लोग सड़कों पर उतर आए थे और पुलिस वालों को धन्यवाद दे रहे थे. पटाखे फोड़े जा रहे थे. पुलिस को गोद में उठाकर झुलाया जा रहा था. लोग किस कदर खुश थे आप ये नजारे देखकर समझ सकते हैं-
#WATCH Hyderabad: People celebrate and cheer for police at the encounter site where the four accused were killed in an encounter earlier today. #Telangana pic.twitter.com/WZjPi0Y3nw
— ANI (@ANI) December 6, 2019
कॉलेज जाने वाली लड़कियों ने बस में से ही चीखकर इस बात का इशारा किया कि वो कितनी खुश थीं. वो इसी अंदाज में पुलिसवालों को चियर कर रही थीं.
#WATCH Hyderabad: Reaction of girl students when news of encounter of the accused in murder and rape of woman veterinarian broke out pic.twitter.com/z238VVDsiC
— ANI (@ANI) December 6, 2019
दिशा के पड़ोस में रहने वाली महिलाएं तो इतनी भावुक हो गईं कि उन्होंने हैदराबाद पुलिस वालों को रक्षक मानकर उन्हें राखी बांधी. राखी बांधना इस बात का सुबूत ही था कि वो पुलिस वालों को एक भाई की तरह सम्मान दे रही हैं. वो भाई जिन्होंने दिशा के साथ इंसाफ किया.
Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
लोग भले ही पुलिस एनकाउंटर को फर्जी कह रहे हों, उसपर सवाल उठा रहे हों लेकिन हैदराबाद के लोगों के दिलों में पुलिस वालों के लिए सिर्फ सम्मान था. तेलंगाना पुलिस की इतनी जयजयकार शायद ही पहले कभी हुई हो.
#WATCH Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, celebrate and offer sweets to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/MPuEtAJ1Jn
— ANI (@ANI) December 6, 2019
घटना स्थल पर जहां दिशा को जलाया गया था वहां फ्लाइओवर पर पहुंचकर लोगों ने फूलों की बारिश की. वहां 'जय केसीआर' के नारे लगाए गए, पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए गए और तो और पुलिस वालों पर फूलों की बारिश भी की गई.
Hyderabad: Locals had showered rose petals on Police personnel at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/66pOxK1C2b
— ANI (@ANI) December 6, 2019
वाह-वाही चलती रही, डीसीपी एसीपी जिंदाबाद जिंदाबाद !!
#WATCH Hyderabad: 'DCP Zindabad, ACP Zindabad' slogans raised near the spot where where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter by Police earlier today. #Telangana pic.twitter.com/2alNad6iOt
— ANI (@ANI) December 6, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं ये साफ-साफ बता रही थीं कि लोग hyderabad rape case encounter एनकाउंटर से कितने आश्वस्त थे. लोगों का यही भरोसा था कि एनकाउंटर भले ही किस भी तरह से किया गया हो, सही या गलत लेकिन इस बात ने बाकी अपराधियों को आगे के लिए एक सबक दिया है. अब किसी भी लड़की के साथ रेप करने से पहले लोग कम से कम इस एनकाउंटर को याद जरूर कर लेंगे. जो भी हो लोग खुश हैं, हैदराबाद खुश है. और सबसे बड़ी बात- दिशा के पिता के मुंह से निकली हुई ये बात सबसे सुकून भरी थी कि- 'मेरी बेटी की आत्म को अब जाकर शांति मिलेगी'
ये भी पढ़ें -
सॉरी, लेकिन हैदराबाद की दिशा को न्याय नहीं मिला!
हैदराबाद केस: दुर्योधन और दुःशासन का बोलबाला, मगर कृष्ण नदारद
कल तक जो रेपिस्ट हैवान और दरिंदे थे, अब मरने के बाद वो इंसान हो गए !
आपकी राय