New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 अगस्त, 2015 01:40 PM
  • Total Shares
versus
आईचौक
आईचौक
  @iChowk

कोई दुश्मनी निभाए तो भारत-पाकिस्तानी जैसी. हम एक-दूसरे को हर बात में चैलेंज करते हैं. राजनीति, क्रिकेट, फिल्में, एडवरटाइजिंग...कुछ भी ले लीजिए...हर क्षेत्र में हम एक-दूसरे को जवाब देना नहीं छोड़ते. अभी हाल में इंडियन ओशियन बैंड के गायक राहुल राम, स्टैंड अप कमेडियन संजय राजौरा और लेखक वरुण ग्रोवर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ. 'ऐसी तैसी डैमोक्रेसी' नाम का यह वीडियो असल में ऐक पैरोडी है जिसे फिल्म 'पड़ोसन' के गीत 'मेरे सामने वाली खिड़की में' की तर्ज पर गाया गया है. इस गाने के जरिए संदेश दिया गया है कि भले ही दोनों देश एक-दूसरे से मतभेद रखते हों लेकिन हमारी चुनौतियां और परेशानियां एक सी हैं. वह वीडियो अपने आप में हमलोगों के दिलों को झकझोरने की ताकत रखता है. अब एक पाकिस्तानी बैंड की ओर से उसी वीडियो के जवाब में नई पैरोडी आई है 'ऐसी तैसी हिपोक्रेसी' के नाम से. बताया जा रहा है कि यह पैरोडी मोहम्मद हसन मिराज ने लिखी है जो पाकिस्तानी आर्मी में मेजर हैं.

Mere Saamne Wali Sarhad Pe - Pakistan Answer to... by DeadlyTruth

जब से भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देश बने हैं, किसी न किसी वजह से दोनों देशों के बीच खाई बढ़ती जा रही है, लेकिन अपने आपसी मतभेदों को हम अगर थोड़ी देर के लिए भूल जाएं तो पाएंगे कि दोनों देशों में कोई फर्क नहीं है, दोनों जगह एक से मुद्दे, एक सी परेशानियां हैं. लेकिन एक ही राष्ट्र से बने दोनों देश आज एकदूसरे को ही दुश्मन कहते हैं.

कमियां वहां भी है और सही हम भी नहीं, असल में कोई भी परफैक्ट नहीं है. ये वीडियो दोनों देशों के लोगों के दिलों को झकझोरने की ताक़त रखता है. तो सुनिए ये गीत और बताइए कि आपके दिल की धड़कन क्या कहती है. सुनिए यह भारतीय वर्जन..

#वीडियो, #राहुल राम, #भारत पाक, वीडियो, राहुल राम, भारत पाक

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय