ग्रीनपार्क में IND-NZ Test Match ने सिद्ध किया कनपुरिये पाताल में भी गुटखा खा लेंगे!
जैसा मोह कनपुरियों का गुटखे के प्रति है दुनिया की शायद ही कोई जगह हो जहां गुटखा खाने वाले किसी कनपुरिये ने गुटखा न खाया हो. न विश्वास हो तो कानपुर स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम की तस्वीर देख लीजिये जहां इंडिया न्यूजीलैंड टेस्ट मैच को देखता एक फैन पुरी तल्लीनता से गुटखा खा रहा है और जिसकी तस्वीर वायरल हो गयी है.
-
Total Shares
आदमी कनपुरिया होते मस्त हैं. एकदम जिंदादिल. खाने, खिलाने में एकदम आगे और पैसे का मुंह न देखने वाले. आपका कोई कनपुरिया दोस्त हो तो आप ख़ुद ब ख़ुद समझ जाएंगे. आवश्यकता ही नहीं है कि किसी कनपुरिया भाई बंधू की क्वालिटी किसी ऐसे को बताई जाए जो 24 में से 18 घंटे कनपुरियों के बीच रहता हो. अब बात क्योंकि कानपुर और कनपुरियों की चली है तो ये कहना भी ग़लत नहीं है कि भीड़ में खड़ा कनपुरिया आदमी अलग ही दिखता है. काहे? अरे भइया अधिकांश समय उसका मुंह गइया माफिक चबर चबर चलता रहता है. और जब जिक्र मुंह चलने का हुआ है और किसी कनपुरिये के मुंह के चलने का हुआ है तो सारी गौर ओ फ़िक्र बिना गुटखे के अधूरी है. देश के नक्शे में कानपुर क्यों पहचान रखता है किसी से भी पूछ लीजिए जवाब मुंह से पिचकारी मारते हुए गुटखे के रूप में हमारे सामने होगा. जैसा मोह कनपुरियों का गुटखे के प्रति है दुनिया की शायद ही कोई जगह हो जहां गुटखा खाने वाले किसी कनपुरिये ने गुटखा न खाया हो.
कहीं पर भी गुटखा खाने की अदा सीखनी हो तो किसी कनपुरिया से सीखें
देखिये हम ये बिल्कुल नहीं कह रहे कि कानपुर का मतलब गुटखा है. लेकिन जिस तरह कनपुरियों में गुटखे का प्रेम है गुटखा ही कानपुर का पर्याय है. जैसा कि हम बता चुके हैं दुनिया का कोई भी कोना हो अगर कनपुरिया आदमी गुटखा खाने पर आ जाए तो भगवान भी उसे नहीं रोक सकता. न यकीन हो तो इंटरनेट पर वायरल ग्रीन पार्क स्टेडियम की उस तस्वीर को देखिये जिसमें इंडिया न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक आदमी गुटखा खाते हुए मैच का मजा तो ले ही रहा है साथ ही किसी से फोन पर बात भी कर रहा है.
तस्वीर कैमरा पर कैप्चर होने के बाद इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैली है. तमाम यूजर्स की तरह कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी तस्वीर को साझा किया है और अपने खास अंदाज में मजेदार कैप्शन दिया है.तस्वीर ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा है कि, कानहीपुर में मैच अहै आज. इसके बाद कुमार विश्वास ने अपनी पोस्ट में कुछ मजेदार स्माइली भी दिये हैं.
कानहीपुर में मैच अहै आज ?❤️??? pic.twitter.com/MpNVGstBZF
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 25, 2021
ऐसा नहीं है कि स्टेडियम पर बैठकर गुटखा खाते और फ़ोन पर बतियाते इस व्यक्ति की तस्वीर ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका पूरा वीडियो है. करीब 9 सेकंड के इस वीडियो ने कानपुर की ज़मीनी हकीकत से हमें रू-ब-रू करा दिया है. वीडियो देखें और उसका अवलोकन करें तो ऐसा बिल्कुल नहीं है कि व्यक्ति अकेले मैच का आनंद ले रहा है. वीडियो से साफ है कि उसके परिजन भी साथ हैं और वो मुंह में गुटखा भरे मैच देख रहा है साथ ही किसी से फ़ोन पर बात भी कर रहा है. वायरल वीडियो की क्लिपिंग से साफ है कि गुटखा खोर व्यक्ति के साथ बैठी महिला भी व्यक्ति के गुटखा खाने से असहज है.
कानपुर को कमला पसंद है और कंटेट वायरल है ? pic.twitter.com/LomZd0tafY
— Yours Truly (@UrsTruly_ok) November 25, 2021
इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर के बाद लोग ग्रीन पार्क की सिक्योरिटी को भी जमकर कोस रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ऐसे हैं जिनका कहना है कि व्यक्ति का इस तरह स्टेडियम में बैठकर गुटखा खाना स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का नतीजा है.
ऐसे में ये बताना बहुत जरूरी है कि किसी के यूं इस तरह गुटखा चबाने में सिक्योरिटी वालों का क्या ही दोष. बताया जा रहा है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए सिक्योरिटी वाले भी खासे गंभीर थे. स्टेडियम के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की तलाशी ली.
तलाशी में उन्हें जिसके पास सिगरेट-गुटखा, सिक्का, पानी की बोतल मिली उन्होंने उसे जमा करवा लिया. स्टेडियम की सिक्योरिटी कितनी टाइट थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिक्योरिटी स्टाफ ने महिलाओं के बैग तक बाहर रखवा लिए थे. लेकिन फिर कहानी वही है हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा कनपुरिया आदमी कहां ही मानने वाला. उसे जुआड़ करना था कर लिया स्टेडियम के अंदर गुटखा ले जाने का जुआड़.
जैसा की लाजमी था ऐसी तस्वीरों पर लोग प्रतिक्रिया देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही है. लोगों का कहना है कि कनपुरिया आदमी छोटी मोटी बात के लिए गुटखा कहां ही थूकेगा.
तुम्हारी 20 पैसे की बात की चक्कर में हम अपना 2 ₹ का कमला पसंद थूक दें... टोपा हो का बे...?? pic.twitter.com/DqOfUEDvcU
— Alfaz Dil K (@Untold_alfaz) November 25, 2021
सोशल मीडिया पर यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर कानपुरिया आदमी गुटखा थूककर बात करेगा तो दूसरा कनपुरिया शायद ही उसके द्वारा कही बात को समझे.
Gutkha thuk ke bat krenge to kanpur me log smjhenge hi nhi
— VIJAY (@vj_pandey_) November 25, 2021
गुटखे पर बड़े बड़े शोध कर यूजर्स कुमार विशवास को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि स्टेडियम में बैठकर गुटखा खाते व्यक्ति ने कुछ गलत नहीं किया है.
मुंह में रजनीगंधा, कदमों में दुनियां ??? pic.twitter.com/SS61ZtLJYc
— Diksha ? (@Its_Diksha_) November 25, 2021
वहीं ऐसे भी यजर्स हैं जो कानपुर में गुटखे की खपत की कड़े शब्दों में निंदा में बिजी हो गए हैं.
हमउ कल कानपुर से गुजरे रहन,वहाँ के बस स्टैंड के सुलभ शौचालय गये।एकउ शौचालय के दरवाजे में कुंडी नहीं हती और एक में तो दरवाजों ही गायब हतो।☺️बुंदेलखंड से हैं,लेकिन बुंदेली बोली थोड़ी खराब है☺️हम बोले कि 5 रुपये तो लेना नहीं भूलते और दरवाजा कुंडी गायब है उसको लगवाना भूल जाते हैं pic.twitter.com/yiCHcMOSbe
— Siya Chakraborty (@SiyaChakrabort5) November 25, 2021
बहरहाल इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद जिस तरह व्यक्ति न केवल गुटखे को अंदर ले गया बल्कि उसने उसे पूरी तल्लीनता के साथ खाया इतना तो साफ़ हो गया है कि अगर कोई गुटखा खोर कनपुरिया गुटखा खाने पर आ जाए तो शायद ही कोई माई का लाल हो जो उसे रोक पाए. खैर स्टेडियम में बैठा ये व्यक्ति सलाम के काबिल है. इसने कानपुर और कनपुरिया परंपरा की लाज रख ली.
ये भी पढ़ें -
Netflix Mobile Games: आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे खेलें नेटफ्लिक्स मोबाइल गेम्स
टी20 विश्वकप से टीम इंडिया के बाहर होने पर अब सिर्फ लकीर पीटी जा रही है!
आपकी राय