हरभजन सिंह की ट्वीट को कम मत समझिए.. वो किसी के लिए काल बन सकती है...
हरभजन सिंह न सिर्फ एक उम्दा क्रिकेटर हैं बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. अगर इस बात को समझना हो तो ट्विटर पर एक एयरलाइन की एयरहोस्टेस के खाना चुराने को लेकर उनके ताजे ट्वीट्स देख लें.
-
Total Shares
सोशल मीडिया आज वक़्त की जरूरत है. इस पर आम से लेकर खास आदमियों तक ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है और ये लोग प्रत्येक मुद्दों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं और उसे जनता के सामने ला रहे हैं. बात अगर ट्विटर की हो और उसपर भी ट्विटर सेलेब्रिटियों की हो तो हम क्रिकेटर हरभजन सिंह को बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं कर सकते. हरभजन सिंह न सिर्फ टीम इंडिया के एक आक्रामक क्रिकेटर हैं बल्कि वो अक्सर ही अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते भी कई बार लोगों को आश्चर्य में डाल देते हैं.
क्रिकेटर हरभजन सिंह कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है
इन दिनों सयैद मुश्ताक अली इंटर-स्टेट टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक एयरहोस्टेस को यात्रियों को दिए जाने वाले खाने के डिब्बों में से खाना खाते दिखाया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हरभजन ने अपने खास अंदाज में इसका कैप्शन भी दिया है. जाहिर है जब पोस्ट करने वाले खुद हरभजन सिंह हों तो उनके फैंस का इस वीडियो को हाथों हाथ लेना और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना लाजमी है.
If you get less chicken on your plane, don’t think the airline is cost-cutting. Maybe something else ???? ???????? pic.twitter.com/a1fLAvKJ39
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 12, 2018
बात आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दें कि इस वीडियो को पोस्ट करते वक़्त हरभजन ने लिखा है कि, " अगर आप प्लेन में मिलने वाले खाने में कम चिकन पाते हैं तो यह मत समझिये कि यह एयरलाइन द्वारा की जाने वाली कॉस्ट कटिंग है. हो सकता है इसके पीछे कुछ और कारण हों" ज्ञात हो कि एयरलाइन का ये वीडियो बीते 30 दिसम्बर को इंटरनेटपर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद एयरलाइन ने कार्यवाही करते हुए अपनी एयर होस्टेस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए थे और एक बयान जारी किया था और कहा था कि एयरहोस्टेस ने यात्रियों का खाना झूठा नहीं दिया है बल्कि उसने बचा हुआ खाना खाया है. साथ ही तब एयरलाइन ने अपने बयान में ये भी कहा था कि एयरहोस्टेस ने केवल मनोरंजन के लिए खाना खाते हुए खुद अपना वीडियो बनवाया था. आइये देखें की भज्जी के इस वीडियो पर उनके फैंस ने कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दीं और भज्जी को बताया कि जैसे उन्हें हर चीज पर नजर रखना आता है वैसे ही उनके फैंस भी उनकी हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं.
Today she ate food, tomorrow She will take/steal your belongings. Is that fine ?
She deserve punishment or lesson.
'We humans are the creator of Crime or Corruption'
— Dilip Jain ???????? (@dilipjain1979) January 13, 2018
I don’t care because I am vegetarian.
— Nirmal singh (@nirmal3276) January 12, 2018
CHEF tasting the FOOD before presenting it to the KING-Like Customers ????
— Rajat Kumar ⚡ (@rajat2571) January 12, 2018
Haha Bhai @harbhajan_singh. That's the reason why they were sleeping after eating delicious ????
— Sidhartha Kumar A.S (@sidhartha_a) January 12, 2018
less chicken is ok....having few wines off the list will be scary????????????This msg has been generated using mConfide app for android https://t.co/rMrOoiu6BQ
— mConfide (@mConfide_) January 12, 2018
Bhaji punjabi wich kehande ne bhukh na wehkhe jhaaz .
— Jaswinder pal singh (@Jaswind17242063) January 12, 2018
She was just checking if it's poisonous or safe? ????????????????
— sourav ghosh (@addicted2sachin) January 13, 2018
वहीं कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्हें भज्जी का ये अंदाज बिल्कुल भी नहीं भाया और उन्होंने भज्जी के इस वीडियो की जमकर आलोचना की.
Before trying to troll anyone just look at yourself what you have done in life? They both have done alot in their career. pic.twitter.com/ceAsJc3s8H
— सही पकड़े है ???? (@MLixDCxBQHxynDN) January 13, 2018
Sir kindly take care of her job, may be her job gone. Plz dont share this type of video publicly.
— Jeet (@kumarjeetRF) January 13, 2018
It is not good show such vod from an ace cricketer of india, ignorance is good policy when it is costing job of needy one’s
— Ritesh Jaiswal (@riteshjaiswal27) January 13, 2018
Sir actually they are cricketer they have fan base, they may earn from sponsorship, what about that girl ? Face revealed may be that girl cummit sucide who ll be responsible for that ??
— Jeet (@kumarjeetRF) January 13, 2018
Probably you could have just ignore that or suggested her not to do this next time. This video may cost her Job.
— Praveen Maheshwari???? (@iampravmahe) January 13, 2018
अब एयरहोस्टेस ने खाना बासी खाया या ताजा ये तो आने वाला समय बताएगा. मगर भज्जी के इस ट्वीट से एक बात तो साफ है कि वो भी हर एक चीज पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं और समय-समय पर वो लोगों से जुड़ी चीजों को सामने लाकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हैं. फिर भी अगर देखा जाए तो उनकी एक ट्वीट किसी की नौकरी पर खतरा बन गई है और बिना सोचे समझे ये करना शायद सही नहीं है.
ये भी पढ़ें -
ईरान में मुल्लों का 'तख़्तापलट' !
योगी सरकार के एक आदेश ने ट्विटर पर यूपी पुलिस की ‘खिंचाई’ करवा दी !
करण जौहर का ट्विटर एकाउंट नए रूप में कुछ खास ट्वीट कर रहा है...
आपकी राय