"हिंदू चाहते थे याकूब की फांसी, मुस्लिम नहीं"
भारतीय समाज काफी हद तक साम्प्रदायिक हो गया है. मेरा अनुमान है कि आज 80 से 90 प्रतिशत हिंदू सांप्रदायिक (मुस्लिम विरोधी) हैं और 80 से 90 प्रतिशत मुसलमान भी सांप्रदायिक हो रहे हैं.
-
Total Shares
भारतीय समाज काफी हद तक साम्प्रदायिक हो गया है. मेरा अनुमान है कि आज 80 से 90 प्रतिशत हिंदू सांप्रदायिक (मुस्लिम विरोधी) हैं और 80 से 90 प्रतिशत मुसलमान भी सांप्रदायिक हो रहे हैं.
सांप्रदायिकता का वायरस ग्रामीण भारत के कई हिस्सों में भी फैल गया है. याकूब मेमन के मामले में हिंदू बड़े पैमाने पर चाहते थे कि उसे फांसी हो. जबकि मुसलमान चाहते थे कि उसे फांसी की सजा न हो.
मेरी राय थी कि उसके खिलाफ सबूत बहुत कमजोर थे और इसलिए उसकी सजा गलत थी. इसमें कोई शक नहीं कि इस बात ने मुझे लगभग 80% हिंदुओं के बीच बहुत अलोकप्रिय बना दिया है. इसलिए मैं अपने ही देशवासियों के बहुमत से खुद को अलग कर रहा हूं. लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं लोकप्रियता का साधक नहीं हूं. जब भी जीवन में कोई अलोकप्रिय स्टैंड लेता है तो वह अलग हो जाता है, जैसा कि मैनें अक्सर किया. महत्वपूर्ण बात यह है कि वह स्टैंड ठीक होना चाहिए.
आपकी राय