कृष्ण जन्मभूमि विवाद: ईदगाह की वीडियोग्राफी के आदेश से Twitter को याद आई ज्ञानवापी
कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामला: कोर्ट ने परिसर के वीडियो ग्राफ़िक सर्वे का फरमान सुनाया है. ट्विटर पर लोगों में ख़ुशी की लहर है. ऐसे में भांति भांति की प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था.
-
Total Shares
मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि चर्चा में है. कारण बना है उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद उच्च न्यायालय. जिसने एक बड़ा फैसला दिया है. हाई कोर्ट चाहता है कि मथुरा स्थित वाराणसी स्थित ज्ञानवापी की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में भी वीडियोग्राफी के माध्यम से सर्वे कराया जाए. कोर्ट ने निर्देशित किया है कि ये पूरी प्रक्रिया 4 महीने के अंदर हो. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने मथुरा जिला अदालत में सर्वे को लेकर लंबित याचिका पर चार महीने में फैसला सुनाने का आदेश दिया है. बताते चलें कि भगवान श्रीकृष्ण विराजमान के वकील मनीष यादव ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने और और निगरानी के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर मथुरा की जिला अदालत में गत वर्ष एक अर्जी दाखिल की थी.
मथुरा में भी वीडियोग्राफी होगी इस खबर के बाद ट्विटर पर यूजर्स खासे खुश हैं
चूंकि इस अर्जी को लेकर कुछ हुआ नहीं था मनीष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया था. मनीष की मांग थी कि हाई कोर्ट इस मामले में दखल दे ताकि विवाद का निपटारा हो. हाई कोर्ट ने मनीष की इस अर्जी का संज्ञान लिया है और इसपर सुनवाई करते हुए निचली अदालत से आख्या मांगी थी. मनीष की अर्जी पर मथुरा की अदालत क्या फैसला लेती है ये देखना इसलिए भी दिलचस्प है.
ज्ञानवापी के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि पर पूरे देश की नजर है. ज्ञात हो कि अपनी अर्जी में मनीष ने मांग की थी कि विवादित परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने का आदेश दिया जाए और साथ ही सर्वेक्षण की निगरानी के लिए कोर्ट कमिश्नर भी नियुक्त किया जाए. चूंकि मामले ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है इस पर याचिकाकर्ता मनीष यादव ने अपना पक्ष रखा है. मनीष ने इस बात को स्वीकार किया है कि परिसर की वीडियोग्राफी होगी और और इसे सम्बंधित अधिकारीयों की देख रेख में अंजाम दिया जाएगा.
मथुरा हाई कोर्ट ने अपना फैसला नही सुना रहा था इस लिए आज यदवंशी भाई मनीष यादव ने अपनी अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल कर दी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा मथुरा कोर्ट को जल्द से जल्द चार महीने के अंदर सुनवाहि हो मथुरा कृष्ण जन्मभूमि @themanishonline @TheOmYadavShow pic.twitter.com/MXO12sdOtY
— Jyoti Yadav (@singhjyotiii) August 29, 2022
क्योंकि ज्ञानवापी के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को पूरा देश टकटकी बांधे देख रहा है इसलिए जो कुछ भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुआ उसने ट्विटर पर भी लोगों के बीच खूब उत्सुकता पैदा की. मामले पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है और लोग अपनी समझ के मुताबिक इस संवेदनशील मामले पर अपनी राय रख रहे हैं. आइये नजर डालें ट्विटर पर और देखें कि इस मसले पर लोगों ने क्या-क्या और कितना कहा है.
जानकारी के बाद लोग न्यूज़ चैनल के स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं और यही कह रहे हैं कि आखिरकार एक अच्छी खबर आ ही गयी.
Allahabad High court orders Videography survey of “Shri #Krishna Janambhoomi” in Mathura. Finally some Good news ?✊? pic.twitter.com/g9SyAddqhd
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) August 29, 2022
ट्विटर पर तमाम यूजर ऐसे हैं जिन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कह दिया है कि अब मथुरा की बारी है.
Allahabad High Court orders Videography Survey of Shri Krishna Janmabhoomi.Order to submit report after conducting survey in 4 months.Ab Mathura ki Baari Hai ?
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) August 29, 2022
#ShriKrishnaJanamBhoomi Mathura#allahabadhighcourt has set deadline for Mathura District Court to decide in 4 months if videography survey in #KrishnaJanamBhoomi case should be conducted as in the case of #GyanwapiMosque or notThe matter is in the Mathura district court again
— ?? Chowkidar Virender Puri ?? (@PuriVirender) August 29, 2022
खबर के बाद लोग एक सुर में इस बात को दोहरा रहे हैं कि कान्हा हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे.
Allahabad HC has ordered videography of Krishna Janmabhoomi, Mathura.कान्हा हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. ??
— The Nationalist Girl (@nationalstgirl_) August 29, 2022
ट्विटर पर तमाम यूजर्स इस बात को लेके संशय में हैं कि क्या श्री कृष्णजन्मभूमि का सर्वे भी कुछ कुछ ज्ञानवापी की ही तर्ज पर होगा?
Gyanvapi like videography to be done at Krishna Janmabhoomi in Mathura, Allahabad HC issues order... #JaiSriKrishna...#reclaimtemples
— Karuna Sagar Adv (@karunasagarllb) August 29, 2022
मामले के मद्देनजर लोगों को मौज लेने का पूरा बहाना मिला है. लोग ईदगाह के गुंबदों की तुलना नॉएडा के ध्वस्त किये गए ट्विन टावर्स से कर रहे हैं.
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि का होगा वीडियोग्राफी सर्वे - इलाहाबाद हाईकोर्टये ट्विन टावर भी जल्दी उड़ेंगे ,,????कृष्ण कनैया लाल की ,,,,जय ? pic.twitter.com/bWDr2AkJ8a
— श्रुती ? (@Flying_Titli) August 29, 2022
जय श्री कृष्ण. उम्मीद करते हैं कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुद्दा भी अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मुद्दे की तरह शान्ति से सुलझ जाएगा. pic.twitter.com/otO5cj2XxG
— Ashok Palod (@ashok_palod) August 29, 2022
ट्विटर पर तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले को 2024 के चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं.
चुनाव 2024 की अस्ल तैयारी शुरू विकास, अर्थव्यवस्था, रूपए की कीमत गई तेल लेने. ?मथुरा कृष्ण जन्मभूमि का होगा वीडियोग्राफी सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेशhttps://t.co/M5Ib4pq8XXSource : "News24"
— Harish Goel (@HarishG82141308) August 29, 2022
वीडियो ग्राफी बताए गए समय तक पूरी होती है? मामले पर कोर्ट का क्या फैसला होता है सवाल तमाम हैं जिनके जवाब वक़्त देगा लेकिन जिस तरह लंबित मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी बात कही है तमाम लोगों को इसमें उम्मीद की किरण नजर आ रही है. लोग यही मान रहे हैं कि जिस तरह अयोध्या और काशी में सत्य की जीत हुई ठीक वैसा ही नजारा हमें मथुरा में भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें -
टेक्सास से आया वीडियो हर भारतीय को गुस्सा दिलाने, उसका खून खौलाने के लिए काफी है...
विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' के साथ स्ट्रगलिंग क्वीन अनन्या पांडे की एक्टिंग का रिजल्ट भी आ गया है
कौन है सुधा, और क्यों उनका स्वयंवर ट्विटर पर Talk Of The Town है?
आपकी राय