Birju Maharaj Death: परफ़ॉर्मर से लीजेंड होना क्या होता है बिरजू महाराज ने कथक से बताया!
Birju Maharaj Death : क्लासिकल म्यूजिक के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. पद्म विभूषण से नवाजे गए विश्व प्रसिद्ध कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज ने ज़िन्दगी के 83 बसंत बिता के दुनिया को अलविदा कह दिया है. जैसी ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं हैं बिरजू महाराज की मौत से हर वो शख्स दुखी है जिसे परफार्मिंग आर्ट्स में थोड़ी बहुत भी रूचि है.
-
Total Shares
Legendary Kathak Dancer Birju Maharaj Passes Away At 83 : भारत में परफार्मिंग आर्ट्स को बड़ा झटका लगा है. पद्म विभूषण से नवाजे गए विश्व प्रसिद्ध कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज ने ज़िन्दगी के 83 बसंत बिता के दुनिया को अलविदा कह दिया है. पंडित जी की मौत की पुष्टि स्वयं उनके पोते स्वरांश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर की है. खबर से हर को शख्स दुखी है जो शास्त्रीय नृत्य या गायन जैसी विधाओं से जुड़ा है. कथक के प्रति जैसा समर्पण पंडित बिरजू महाराज का था उन्हें एक जीता जागता संस्थान कहना कहीं से गलत न होगा. पंडित बिरजू महाराज की मौत के बाद ये बात भी अतिश्योक्ति न होगी कि उन्होंने अपने नृत्य कौशल से कई पीढ़ियों को न केवल प्रभावित किया बल्कि ये भी बताया कि कथक या कोई भी नृत्य स्त्री पुरुष से परे है.
पंडित बिरजू महाराज की मौत ने कला के कद्रदानों को गहरा आघात दिया है
जिक्र पंडित बिरजू महाराज की उपलब्धियों का हो तो लखनऊ घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित ब्रजभूषण मिश्र जिनकी मेहनत, समर्पण और लगन ने उन्हें ब्रजभूषण से बिरजू महाराज बनाया केवल एक कथक डांसर न होकर एक बेहतरीन शास्त्रीय गायक भी थे.
1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित किये गए बिरजू महाराज की मौत परफार्मिंग आर्ट्स के लिए तो बड़ा झटका है ही साथ ही उनकी मौत से भारतीय सिनेमा को भी बड़ी हानि हुई है.
Throughout my life, one person more than any other, personified dance. The passing of Pandit Birju Maharaj is deeply tragic to me personally and represents the end of an era. My sincerest condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/zXqc6SzG7Z
— Shahid Parvez Khan (@SPKSitar) January 17, 2022
बताते चलें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान से नवाजे गए बिरजू महाराज वो व्यक्ति थे जिन्होंने सत्यजीत रे जिन्हें भारतीय सिनेमा का गॉड फादर कहा जाता है की फ़िल्म शतरंज का खिलाड़ी में संगीत की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं उन्होंने देवदास, डेढ़ इश्किया, उमराव जान और बाजी राव मस्तानी जैसी हिट फिल्मों का डांस कोरियोग्राफ किया था.
जिक्र पुरस्कारों का हो तो बताना जरूरी है कि बिरजू महाराज को साल 2012 में आई फ़िल्म विश्वरूपम के लिए नेशनल अवार्ड और बाजीराव मस्तानी के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है
End of an era. Heartfelt tributes to Pt #BirjuMaharaj who passed away at the age of 83. He was not just legendary but a legend, not just an artist but an institution, a national treasure, a celestial dancer, the foremost exponent of #kathak #classicaldance Om Shanti ओम शांति ? pic.twitter.com/RuBvHOyhtw
— Pradeep Bhardwaj (@convergingworld) January 17, 2022
जैसा कि हम बात चुके हैं. पंडित बिरजू महाराज की मौत से सोशल मीडिया पर यूजर्स स्तब्ध हैं. आइये नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर जिसके बाद इस बात का एहसास हो जाएगा कि बिरजू महाराज का जाना सिनेमा, संगीत और डांस के अलावा भारतीय संस्कृति के लिए भी एक बड़ी क्षति है.
अलविदा बिरजू महाराज...?महाराज जी से बहुत बार मिली, उनके कार्यक्रम देखे हैं... लेकिन 1998 में भोपाल में ली गई ये तस्वीर हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रही... pic.twitter.com/PtPpAVNoQQ
— richa anirudh (@richaanirudh) January 17, 2022
पंडित बिरजू महाराज की मौत पर अदनान सामी ने ट्वीट करते हुए अपना दुःख प्रकट किया है और लिखा है कि इस मौत से वो स्तब्ध हैं. अदनान सामी ने कहा है कि हमने एक संस्थान को खो दिया है.
Extremely saddened by the news about the passing away of Legendary Kathak Dancer- Pandit Birju Maharaj ji. We have lost an unparalleled institution in the field of the performing arts. He has influenced many generations through his genius.May he rest in peace.??#BirjuMaharaj pic.twitter.com/YpJZEeuFjH
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 16, 2022
यूजर्स सोशल मीडिया पर यही कह रहे हैं कि पंडित बिरजू महाराज की मौत एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई शायद ही आगे कभी हो पाए.
It's a monumental loss to Indian performing arts. Legendary Pt Birju Maharaj ji's departure has left us poorer Shattered ? Pray Maharaj ji's soul rests in rhythmic peace Deepest condolences to his family, disciples & fans across the worldOm Shanti ?#Rip #RIPBirjuMaharaj ji pic.twitter.com/hlCxCWxrk5
— Durga Jasraj (@durgajasraj) January 16, 2022
लोगों का मानना है कि बिरजू महाराज उन चुनिंदा लोगों में थे जिनकी परफॉरमेंस इंसान को मन्त्र मुग्ध कर देती थी.
oh man, Birju Maharaj passed away ?he was a Kathak legend, an incredibly brilliant dancer and could make you lose all sense of time when he performedI've loved his artistry since I was a child. this one hurts ?
— Rupa Jogani (@r_jogani) January 17, 2022
यूजर्स का मानना है कि बिरजू महाराज की मौत से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति इसलिए भी हुई है क्योंकि उन्होंने अपने प्रयासों कथक को एक अलग ही लेवल पर पहुंचाया है.
Extremely saddened to know about the passing away of Pandit #BirjuMaharaj jee.He was a truly legend & one of the most sought after dancer as well as vocalist,poet,actor,tabla player and many more of our times. May his soul Rest In Peace.A colossal loss to the music world.#RIP pic.twitter.com/nqpBgxwwbZ
— í??íα? í??є??í?є??є ?є?ѕ (Follow) (@ExposeAntiIndia) January 16, 2022
एक महान कलाकार के रूप में बिरजू महाराज की मौत पर तमाम तरह की बातें हो सकती हैं, तमाम किस्से बयां किये जा सकते हैं लेकिन इतना जरूर है कि जैसा उनका व्यक्तित्व था और जिस तरह का डांस वो करते थे उसने न केवल लोगों को जोड़ा बल्कि ये भी बताया कि परफॉर्मर या कलाकार होना और लीजेंड होने में बहुत फर्क है. ईश्वर पंडित जी की आत्मा को शांति दे.
ये भी पढ़ें -
Actor Siddharth Apology: महिलाओं से बदतमीजी करने वाले मर्दों को माफी मिले या सजा?
क्या एक काल्पनिक खतरे के लिए पीएम ने राष्ट्रपति से मुलाकात की? जावेद अख्तर पर हंगामा शुरू
एक्टर सिद्धार्थ ने की साइना नेहवाल पर अश्लील टिप्पणी, आलोचना के बाद भी बने रहे बेशर्म
आपकी राय