ईदी की खुशी बड़ी मासूम होती है
ईद पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की मासूमियत ने लोगों का दिल छू लिया है. बच्चे की खुशी देखकर लोगों की खुशी दुगनी हो रही है.
-
Total Shares
ईद के खुशनुमा माहौल में बच्चों को जितनी मीठी सेवइयां लगती हैं उससे कहीं ज्यादा मीठी लगती है ईदी. ईद पर हर बड़ा अपने से छोटे को प्रेम से कुछ रुपए देता है जिसे ईदी कहते हैं. छोटों के प्रति प्रेम दर्शाने के लिए ये रिवाज बहुत मायने रखता है.
ईद पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की मासूमियत ने लोगों का दिल छू लिया है. बच्चे की खुशी देखकर लोगों की खुशी दुगनी हो रही है.
नमाज के दौरान कैमरे में कैद हुई ये खुशी
बताया जा रहा है कि ये वीडियो सऊदी अरब से आया है, जहां नमाज के दौरान बच्चे की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई, वो अपनी जेब में रखी ईदी को देखकर मुस्कुरा रहा है. उसकी यही मुस्कुराहट बता रही है कि बचपन कितना मासूम होता है.
देखिए वीडियो-
Eid innocence caught on camera: A child in Saudi Arabia checks his pocket (and probably Eidi he collected) during Eid prayers pic.twitter.com/m1suA3U6cV
— Khalid khi (@khalid_pk) June 15, 2018
बच्चे ने जितने सुकून से अपनी जेब पर हाथ रखा, और मुस्कुराया, उसी पल न जाने कितने सपने संजो लिए होंगे उन नन्ही आंखों ने.
आपने भी अगर किसी को ईदी नहीं दी है तो देकर देखिए, मुस्कुराहटों के दौर शुरू हो जाएंगे और दिल सुकून से भर जाएगा.
ईद मुबारक !!
ये भी पढ़ें-
रोज़े की इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती है
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.
आपकी राय