840 फीट की ऊंचाई और हैरतअंगेज स्टंट! ये नजारा देखने लायक है...
840 फीट ऊंची चिमनी पर जो कारनामा इस इंसान ने किया वो दिल की धड़कनें बढ़ा देगा. ये डेयरडेविल स्टंट इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं.
-
Total Shares
सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर जहां लोग चढ़ने की हिम्मत नहीं कर पाते, वहीं रोमानिया के दो दोस्त 840 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़ गए और चिमनी की किनार पर सरकस में दिखाए जाने वाले ऐसे करतब दिखाए कि आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे.
840 फीट ऊंची है चिमनी |
फ्लैवियू सरनेस्कू और उनका दोस्त निकोलाई इस्माइल रोमानिया की सबसे ऊंची चिमनी पर चढ़कर अपने हैरतअंगेज कारनामों का वीडियो बनाया. ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
लाल रंग की टीशर्ट पहने फ्लैवियू, चिमनी की बेहद पतली किनार पर चलते चलते वो तीन संतरों के साथ जगलिंग करते नजर आ रहे हैं. और सबसे अनोखा है यूनिसाइकिल से चिमनी के चारों ओर चक्कर लगाना.
ये भी पढ़ें- लावा उगलते ज्वालामुखी के पास तैरती महिला का वीडियो हुआ वायरल
यूनिसाइकिल से चिमनी के चारों ओर चक्कर लगाए |
गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि चिमनी की ईंटें भी ऊबड़ खाबड़ हैं, फिर भी यूनिसाइकिल पर उनका संतुलन जरा भी नहीं बिगड़ता.
जगलिंग करते हुए भी पांव नहीं कांपे |
इतनी गहरी चिमनी के बीचोंबीच एक पतली सी रॉड पर फ्लैवियू इतनी आसानी से चल रहे हैं जैसे जमीन पर चल रहे हों, लेकिन जैसे ही फ्लैवियू संतरे लेकर रॉड पर चलते हैं तो देखने वालों की सांसे थम सी जाती हैं. फिर उसी रॉड पर एक हाथ के सहारे चिमनी के भीतर लटक जाना, काफी हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें- जब सागर से मिला लावा, तो मुस्कुरा दिया ज्वालामुखी
किसी भी चीज को नीचे तक पहुंचने में 10 सैकंड का समय लगता है |
ये चिमनी कितनी ऊंची है इसका अंदाजा नीचे बने घरों को देखकर लगाया जा सकता है, जो वहां से माचिस की डिबिया की तरह दिखाई दे रहे हैं. फिर भी गहराई इतनी है कि ऊपर से चिमनी के अंदर फेंकी हुई कोई भी चीज को नीचे तक पहुंचने में 10 सैकंड का समय लगता है.
ये वीडियो आपको रोमांचित करने के लिए है न कि प्रेरित करने के लिए. फ्लैवियू खुद दर्शकों को इन स्टंट्स को न दोहराने की सलाह देते हैं.
आपकी राय