New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 मई, 2016 04:14 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

नहीं, ये हैरी पॉटर की कहानियों से जुड़ा कोई जादू नहीं, बल्कि एक मां के हाथों का जादू है. वो मां जिसके पास हर बात का जवाब होता है और हर समस्या का सटीक हल.

कैलीफोर्निया की रहने वाली ब्रिटैनी बिनिश का चार साल का बेटा ऐडेन खेलते-खेलते गिर गया. उसके माथे पर चोट लगी जिससे एक कट का निशान बन गया.

1_051916034909.jpg
 अपने बेटे ऐडेन के साथ ब्रिटैनी बिनिश

ऐडेन को दर्द तो हो ही रहा था, लेकिन जब उसने माथे पर निशान देखा तो वो और भी परेशान हो गया. निशान की वजह से वो न तो घर से बाहर जाना चाहता था और चोट पर बैंडेज भी नहीं लगाना चाहता था.

3_051916034929.jpg
 दर्द से परेशान ऐडेन
4_051916034946.jpg
अपनी चोट पर बैंडेज भी नहीं लगाना चाहता था ऐडेन

परेशान ऐडेन को देखकर, चोट का निशान छिपाने के लिए ब्रिटैनी के दिमाग में एक आइडिया आया. और उसने ऐडेन से पूछा कि 'क्या तुम हैरी पॉटर बनना चाहते हो?' और ऐडेन ने कहा 'हां'. फिर क्या था, मां लाल रंग का एक मार्कर लेकर आई और ऐडेन के निशान को आगे बढ़ाते हुए बिलकुल वैसा ही निशान बना दिया जैसा कि हैरी पॉटर के माथे पर है.

6_051916035204.jpg
 चेहरे की मुस्कुराहट बता रही है कि ऐडैन कितना खुश था
7_051916035321.jpg
लेकिन हैरी के लुक में अब भी कुछ कमी थी

निशान तो हैरी पॉटर जैसा बन गया, और जो रही सही कसर थी, वो हैरी के गोल फ्रेम वाले चश्मे ने पूरी कर दी. खुद को हैरी पॉटर के गैटअप में देखकर ऐडेन का दर्द तो जैसे रफूचक्कर ही हो गया.

8_051916035230.jpg
 अब लग रहा है हैरी पॉटर

ब्रिटैनी ने ये तस्वीरें It's okay, mommy can fix this...(कोई बात नहीं, मां सब ठीक कर देगी) के नाम से शेयर की जिन्हें अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. सही कहते हैं, बात जब बच्चे को खुशी देने की आती है, तो मां का दिमाग बहुत तेज चलता है.

harry650_051916035348.jpg
 साला मैं तो हैरी बन गया...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय