नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया, अफसोस कि लोग अब भी बाप के सवाल में उलझे हैं!
होने को तो नुसरत का मां बनना एक बहुत अच्छी खबर है लेकिन आलोचकों को इस बच्चे के जरिये फिर एक बार नुसरत की आलोचना का मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पटा पड़ा है ऐसे संदेशों से जिनमें इस बच्चे के बाप को संदेह के घरों में रखा गया है.
-
Total Shares
सोशल मीडिया अजीब है. और उससे भी ज्यादा हैरत में डालता है लोगों का नजरिया. जैसा माहौल है, यहां नजरिये का निर्धारण व्यक्ति के चरित्र और काम से नहीं होता. बल्कि व्यक्ति की राजनीतिक विचारधारा ही इस बात का निर्धारण करती है कि जनता जनार्दन हाथों उसके साथ सोशल मीडिया पर क्या सुलूक किया जाएगा. बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत को ही देख लीजिए. नुसरत के घर किलकारियां गूंजी हैं. नुसरत ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. होने को तो नुसरत का मां बनना एक बहुत अच्छी खबर है लेकिन आलोचकों को इस बच्चे के जरिये फिर एक बार नुसरत की आलोचना का मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पटा पड़ा है ऐसे संदेशों से जिनमें इस बच्चे के बाप को संदेह के घरों में रखा गया है.
टीएमसी सांसद नुसरत जहां के बेटे के जन्म के जन्म के बाद सवाल यही हो रहा है कि आखिर इस बच्चे का बाप कौन है
बताते चलें कि पति निखिल जैन से तलाक के बाद नुसरत बांग्ला फिल्मों के सुपर स्टार यश दास गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में थीं इसलिए सोशल मीडिया पर लोग यही कहते पाए जा रहे हैं कि ये बच्चा नुसरत के पति से नहीं बल्कि एक्टर यशदास गुप्ता से है. मामले में दिलचस्प ये भी है कि जिस वक़्त नुसरत की डिलीवरी हो रही थी यश दास गुप्ता नुसरत के साथ अस्पताल में ही मौजूद थे.
It’s celebration time for Bengali actress and also TMC MP Nusrat Jahan welcomed her first child. She delivered a baby boy on Thursday (August 26) afternoon in a Kolkata hospital. Both Nusrat and her baby are doing fine. #Congratulations Didi God bless your child? pic.twitter.com/SBW2YccZPl
— Sampurna Neogi AITC (@SampurnaNeogi) August 26, 2021
वहीं बच्चे के जन्म जे बाद नुसरत के एक्स हस्बैंड निखिल जैन ने भी मीडिया से बात की है और नुसरत और बच्चे को मुबारकबाद दी है. नुसरत से सेपरेट हो चुके निखिल जैन ने कहा है कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं इस दुनिया में आए बच्चे और उसकी मां को ढेर सारी मुबारकबाद देना चाहूंगा. मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि बच्चे का भविष्य बहुत अच्छा हो.
Lok Sabha website still shows TMC MP #nusratjahan 's marital status as 'Married'. Her spouse is shown as 'Shri Nikhil Jain'. pic.twitter.com/MYlsC4rkIC
— Anindya (@AninBanerjee) June 9, 2021
ध्यान रहे कि अभी बीते दिनों ही टीएमसी सांसद नुसरत जहां उस वक़्त चर्चा में आईं थीं जब पति निखिल जैन को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी. अपनी पोस्ट में नुसरत ने इस बात का जिक्र किया था कि निखिल जैन से उनकी शादी कानूनी नहीं है जिसे सिर्फ और सिर्फ लिव इन रिलेशनशिप की संज्ञा दी जाएगी.
नुसरत ने ये भी बताया था कि उन्होंने और निखिल ने शादी तुर्की में की है जिसे भारतीय कानूनों ने मान्यता नहीं दी है. वहीं नुसरत से अलग होने के मामले में निखिल जैन ने भी खुलकर मन की बात की थी और तमाम आरोपों को खारिज करते हुए नुसरत की बातों को निराधार, अपमानजनक और सच से इतर बताया था. तब निखिल ने ये भी कहा था कि उन्होंने कई बार नुसरत से शादी को रजिस्टर कराने के लिए कहा जिसे हमेशा उन्होंने नजरअंदाज किया.
गौरतलब है कि यहां मुद्दा न तो निखिल जैन हैं और न ही एक्टर यश दास गुप्ता. यहां मुद्दा वो बच्चा है जिसने अभी कुछ घंटों पहले ही दुनिया में दस्तक दी है. बच्चा चाहे यश का हो या फिर निखिल जैन का सवाल ये है कि हम होते कौन हैं उनके जन्म के विषय में अनर्गल बातें करने वाले?
TMC MP Nusrat Jahan gives birth to son.Her husband already said that kid doesn’t belongs to him.
— Upasana Singh (@uppuSSinghh) August 26, 2021
बात एकदम सीधी और शीशे की तरह साफ है एक नागरिक के तौर पर हमारी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां की राजनीतिक विचारधारा पूर्णतः अलग हो सकती है लेकिन क्या इसका ये मतलब है कि हम उनके बच्चे के जन्म को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया पर उल्टी करें?
#nusratjahan Who is father Le yash nd Nikhil pic.twitter.com/5D3En0XK7d
— Vishal ?? (@Its_VishalVerma) August 26, 2021
सोशल मीडिया पर जो नुसरत के साथ हो रहा है वो इसलिए भी विचलित करता है क्योंकि एक सांसद, एक नेता, एक एक्टर से पहले वो एक महिला हैं जिन्हें पूरा अधिकार हैं सम्मानपूर्वक जिंदगी जीने का. मामले पर जैसा रवैया जनता का है वो सिर्फ और सिर्फ शर्मसार करता है.
Then comes Nusrat Jahan jiske baby ka father kaun hai wo bhi pata nahi??.
— ?_Aditi_ (@Aditi66992430) July 5, 2021
मामले में अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग हैं जो नुसरत को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि नुसरत को प्राइवेसी और सम्मान दोनों मिलना चाहिए.
Just putting this out there that if anyone writes vile shit about Nusrat Jahan's baby, they will be immediately blocked without any warning/explanation.I also may just call you a vile, depraved human being before continuing to proceed with said blocking.Thank you.
— Ishadrita Lahiri (@ishadrita) August 26, 2021
खैर, अब जबकि बच्चे का जन्म हो चुका है. नुसरत जहां के चलते जैसा लोगों का इस बच्चे और इसके जन्म पर रवैया है. वो शर्मसार करने वाला है. कह सकते हैं कि इस मामले के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया ने अपना घिनौना चेहरा दिखाते हुए इस बात का एहसास कराया है कि यहां जितने मुंह हैं उससे कहीं ज्यादा बातें हैं जो और कुछ नहीं बस हद से ज्यादा भद्दी हैं.
ये भी पढ़ें -
Sunanda Pushkar case: शशि थरूर दोषमुक्त जरूर हुए हैं लेकिन 'सजा' भुगत कर!
तालिबान की आमद पर सुकून दर्शाने वाले भारतीय मुसलमान तरस के काबिल हैं!
पोर्नोग्राफी केस की चर्चा में KRK ने सनी लियोन को घसीटा, अब यही बचा था!
आपकी राय