Sunanda Pushkar case: शशि थरूर दोषमुक्त जरूर हुए हैं लेकिन 'सजा' भुगत कर!
सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में थरूर दोषमुक्त हुए हैं. हमारी आपकी तरह इस फैसले को ऊपर स्वर्ग में बैठी सुनंदा पुष्कर ने भी सुना होगा. अवश्य इन उनके लबों पर मुस्कराहट आई होगी. सोचा होगा 7.5 साल बहुत होते हैं सबूत गवाह ख़त्म होने के लिए.
-
Total Shares
हां तो साहेबान, कद्रदान, मेहरबान! जमूरा सेलिब्रिटी बनना चाहता है. सोचता है उसकी भी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग हो. नीला टिक कमाना है तो ट्विटर पर जान दिए पड़ा है. जमूरा अपडेटेड है ट्वीट, रीट्वीट का खेल बदस्तूर खेलता है. जमूरे ने अभी कुछ देर पहले ख़ुशी - ख़ुशी खबर सुनाई है कि आखिरकार सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में थरूर दोषमुक्त हुए हैं. जमूरे के लिए ये खबर यूपीएससी क्रैक करने के जैसी है. फोन पर जैसा उसका लहजा था महसूस हो रहा है कि उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
आखिरकार सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कोर्ट ने शशि थरूर को राहत दे ही दी
जमूरा खुश है लेकिन अपन कंफ्यूज हैं. कंफ्यूजन का भी कारण वही जिसका जिक्र थरूर ने अपने 'थैंक यू नोट' में किया. फैसले के बाद दिल्ली की कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए थरूर ने कहा कि मैं 7.5 साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था. अब मुझे बड़ी राहत मिली है.
वहीं इस संदर्भ में थरूर ने अपना एक लेटर भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दुःख भरे चंद शब्दों के सहारे गागर में सागर भरने का काम किया है.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 18, 2021
अच्छा हां भले ही आज थरूर दोष मुक्त हुए हों और थैंक यू थैंक यू का उद्घोष कर रहे हों लेकिन मामले में दिलचस्प ये है कि अपनी मौत से कुछ दिन पहले सुनंदा पुष्कर ने आरोप लगाया था कि उनके पति शशि थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध हैं. इस बात को दिल्ली पुलिस ने भी बहुत गंभीरता से लिया था और शशि थरूर के खिलाफ धारा 307, 498A के तहत केस दर्ज किया था.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूरता से पेश आने के आरोप भी लगाए थे.
खैर अब फैसला आ गया है और कोर्ट से बढ़कर कुछ है नहीं, तो इधर उधर की क्या ही बात करना. मेरी और जमूरे की तरह इस फैसले को ऊपर स्वर्ग में बैठी सुनंदा पुष्कर ने भी सुना होगा. अवश्य इन उनके लबों पर मुस्कराहट आई होगी. सोचा होगा 7.5 साल बहुत होते हैं सबूत गवाह ख़त्म होने के लिए. बाकी सुनंदा की लाश दुनिया ने देखी थी और बेमौत कोई ख़ुशी से थोड़े ही मरता है.
ये भी पढ़ें -
मोदी सरकार को संघ आगाह कर रहा है या चीन पर सलाह दे रहा है
नीरज चोपड़ा को चूरमा और पीवी सिंधू को आइसक्रीम खिलाकर पीएम मोदी ने क्या संदेश दिया?
'सबका प्रयास' के PM मोदी के आह्वान में 'स्वच्छता अभियान' जैसा ही संदेश है!
आपकी राय