आईपीएल में बिना खेले करोड़ों कमा गया ये कंगारू क्रिकेटर
आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा था जो बैठे-बैठे करोड़ों कमा गया. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की खूब खिल्ली उड़ रही है.
-
Total Shares
मुंबई इंडियंस के चैम्पियन बनते ही आईपीएल भी खत्म हुआ. कई यंग टैलेंट टीम इंडिया को मिले. वहीं विदेशी खिलाड़ी भी खूब चमके. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा था जो बैठे-बैठे करोड़ों कमा गया. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की खूब खिल्ली उड़ रही है. यही नहीं उन्होंने तो ट्विटर पर खुदका मजाक उड़ा डाला. ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा हैं. जो ऑस्ट्रेलिया को कई बार जीत दिला चुके हैं. लेकिन, इंडिया में वो 4 महीने रहे और बैठे-बैठे करोड़ों कमा गए.
आईपीएल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की 4 टेस्ट मैचों की सीरीज थी. ऑस्ट्रेलिया टीम में उस्मान ख्वाजा भी शामिल थे. लेकिन उन्हें खेलने को नहीं मिला. 4 टेस्ट में वो सिर्फ बेंच पर बैठे रहे. इस सीरीज के तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो गया और उस्मान ख्वाजा राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ जुड़ गए. बता दें, पुणे ने उनके 195,000 डॉलर में खरादी है. यानी करीब 1.5 करोड़ रुपए.
ट्विटर पर ऐसे उड़ रहा है ख्वाजा का मजाक
पुणे सुपरजायंट ने इस बार शानदार परफॉर्म किया है और फाइनल तक पहुंची है. इस टीम के कप्तान भी ऑस्ट्रियन कैप्टन स्टीव स्मिथ थे. उन्होंने भी उस्मान ख्वाजा पर भरोसा नहीं जताया और बेंच पर बिठालना ही सही समझा. पिछले साल भी उस्मान ख्वाजा पुणे के ही साथ थे. 6 मैचों में वो 127 रन ही बना पाए थे.
ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलते हुए ख्वाजा ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. 23 टेस्ट खेलते हुए उन्होंने अब तक 1726 रन बनाए हैं. 174 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं वनडे की बात करें तो 18 वनडे में उन्होंने 496 रन बनाए जिसमें 98 रन उनका बेस्ट था. टी20 में उनको ज्यादा मौका नहीं मिला. 9 टी20 खेलते हुए उन्होंने महज 141 रन ही बनाए.
इंडिया आए तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि 4 महीने तक वो ग्राउंड पर उतर तक नहीं पाएंगे. 4 महीने तक वो सिर्फ खिलाड़ियों को पानी पिलाते रह गए. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने खुद का मजाक उड़ा डाला जिसके बाद यूजर्स भी कम कहा थे. उन्होंने भी ख्वाजा की खिचाई करने लगे.
ये भी पढ़ें-
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से फिर हारेगा पाक, क्योंकि...
आपकी राय