सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान दिखा रहा है परमाणु मिसाइलें
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया भारत को अपनी मिसाइल पॉवर दिखाकर डरा रहा है
-
Total Shares
भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक की खबर से पाकिस्तान के लोगों पर जो असर पड़ा सो पड़ा, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ज्यादा बौखलाया हुआ है.
पाकिस्तान सर्जिकल स्टाइक को ड्रामेबाजी कह रहा है. उनका कहना है कि मामूली फायरिंग को भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दे दिया है. इसपर पाकिस्तानी मीडिया में भी बहस और चिल्ला चोट हो रही है. सर्जिकल स्ट्राइक की खबर से उन्हें इतना धक्का लगा कि उन्होंने तो युद्ध की तैयारी भी कर ली है.
ये भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक की खबर से पाकिस्तान में भूकंप
पाकिस्तानी मीडिया अब ये बता रहा है कि वो युद्ध को लेकर तैयार है और भारत को डराने के लिए उसने अपनी मिसाइलों का प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान मीडिया की न्यूज एंकर कहती है- 'हम जरा भारत को कुछ बताना चाहते हैं. मोदी सरकार जरा मुंह संभाल के, पाकिस्तान मिसाइल पॉवर से लेस दुनिया की 7वीं 8वीं ताकत है. दुश्मन का मुंह तोड़ने के लिए पाकिस्तान के पास बहुत सी मिसाइलें मौजूद हैं'.
आगे का हाल ये वीडियो बताएगा-
आपकी राय